{"_id":"5ddf83628ebc3e54c851f767","slug":"know-how-to-take-care-of-hair-in-winter","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सर्दियों में बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
सर्दियों में बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
लाइफस्टाइल डेस्क
Published by: पंखुड़ी सिंह
Updated Fri, 27 Nov 2020 11:19 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
- फोटो : instagram
Link Copied
सर्दियों में बालों की समस्या बड़ी बात है। बालों की हिफाजत को लेकर हर किसी के पास अलग-अलग इलाज भी हैं। लेकिन सही तरीका जानना भी जरूरी है। सर्दियों के समय बालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्द हवाएं हमारे बालों की नमी को छीनकर उन्हें रूखा और बेजान बना देती हैं। इस मौसम में बालों की देखभाल करने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।
Trending Videos
2 of 5
- फोटो : pixabay
एलोवेरा की मोटी, मुलायम पत्तियां चिकित्सकीय गुणों के लिए जानी जाती हैं। बालों में लगाने के लिए एलोवेरा की पत्ती से अंदर का गूदा निकालें। ब्लेंडर में थोड़ा-सा पानी डालकर एलोवेरा के गूदे को ब्लेंड कर लें। इस मिश्रण से स्कैल्प पर धीरे-धीरे मालिश करके लगाने से स्कैल्प और बालों की नमी सुरक्षित रहती है और बाल स्वस्थ बनते हैं। एलोवेरा के गूदे के मिश्रण से मसाज करने के बाद बालों को कुछ समय के लिए छोड़ दें और उसके बाद उन्हें धोएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
- फोटो : pixa
सर्दी में गर्म तेल से मालिश के बेजोड़ फायदे हैं। स्कैल्प और बालों पर मालिश करने के लिए आप नारियल तेल या ऑलिव ऑयल का चुनाव कर सकती हैं। मालिश करने से पहले तेल को हल्का-सा गरम कर लें। इससे आपको इसका अधिकतम फायदा मिलेगा। उंगलियों की पोर से धीरे-धीरे बालों की जड़ों में मालिश करें। मालिश के बाद एक गरम तौलिए से बालों को बांध लें और आधे घंटे तक छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बालों को धो लें। गर्म तेल की मालिश से सर में खून का प्रसार बढ़ जाता है और पोर्स खुल जाते हैं, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।
4 of 5
- फोटो : social media
बालों की देखरेख में दही एक प्राकृतिक कंडिशनर का काम करता है। दही का और फायदा लेने के लिए आप एक कटोरी दही में लगभग दो चम्मच आंवला पाउडर मिलकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं। दही मास्क को आधा घंटा छोड़कर शैंपू करने से बालों की चमक और मजबूती दोनों बढ़ती है।
विज्ञापन
5 of 5
- फोटो : pixabay
घरों में उपलब्ध एप्पल साइडर विनेगर के कई फायदे हैं। बालों की चमक के लिए एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर एक कप पानी में मिलाकर बालों की मालिश करें। उसके बाद बालों को धो लें। आपके बालों में नई चमक आ जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।