Raksha Bandhan 2022: राखी पर चेहरे को मिलेगा नूर, इन होममेड फेसपैक को लगाएं
अगर रोजाना नहाने के पहले बेसन का फेसपैक चेहरे पर लगाएंगी। तो कुछ ही दिनों में स्किन पर जमी डेड स्किन हट जाएगी और स्किन ग्लो करने लगेगी। बस बेसन में दही और हल्दी एक चुटकी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। जब ये सूखने लगे तो हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें।
मसूर की दाल का पाउडर बनाकर उसमे कच्चे दूध और केसर को मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धोएं। कुछ ही दिनों में चेहरे की टैनिंग और सांवली रंगत से छुटकारा मिल जाएगा।
शहद स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ ही एक्ने और पिंपल को कम करता है। साथ ही नींबू दाग-धब्बों को हटाता है। शहद में कुछ बूंदे नींबू की डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ग्लिसरीन की मदद से मसाज करें। पानी में गुलाबजल की कुछ बूंदे डालकर उससे चेहरे को धो लें। कुछ ही दिनों में चेहरे पर खिली हुई रंगत दिखने लगेगी।
अगर आपके चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी सूट करती है तो मुल्तानी मिट्टी में चंदन पाउडर मिलाएं। इसे गुलाबजल की मदद से पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। फिर पानी से चेहरा धो लें। चंदन चेहरे पर निकलने वाले एक्ने और कील-मुंहासों को खत्म करने में मदद करेगा। जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा।