सब्सक्राइब करें

Skin Care Tips: आप भी क्लीनिंग टूल्स की मदद से स्किन को साफ करते हैं तो संभल जाइए, वरना होगी बड़ी परेशानी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 03 Sep 2025 03:30 PM IST
सार

Worst Skin Cleaning Tool: अक्सर हम एक-दूसरे की देखा-देखी में ऐसे टूल्स से स्किन को साफ कर लेते हैं, जिससे त्वचा डैमेज हो जाती है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

विज्ञापन
these cleaning tools are very harmful for skin in hindi
क्लीनिंग टूल्स - फोटो : Adobe stock

Worst Skin Cleaning Tool: चेहरे के साथ-साथ त्वचा की सफाई के लिए आजकल मार्केट में कई तरह के क्लीनिंग टूल्स उपलब्ध हैं। ये देखने में भले ही हाई-टेक और प्रोफेशनल लगें, लेकिन अगर इनका इस्तेमाल सही तरीके से न किया जाए तो ये आपकी त्वचा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

loader


कई कंपनियां तो इसे इस दावे के साथ बेचती हैं कि इनका त्वचा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पर, इन टूल्स से बार-बार या ज्यादा जोर से स्क्रब करने से स्किन पर माइक्रो कट्स हो सकते हैं, जिससे इरिटेशन, रैशेज, रेडनेस और यहां तक कि पिग्मेंटेशन की समस्या भी हो सकती है।

बहुत से लोगों को तो इस बारे में येजानकारी भी नहीं है कि आखिर ये टूल्स हैं कौन-कौन से.... हम इस लेख में आपको इसी बारे में जानकारी देंगे। ताकि  स्किन के लिए हमेशा सॉफ्ट, जेंटल और क्लीनी टूल्स ही चुनें और स्किन टाइप के अनुसार इनका इस्तेमाल करें।

Trending Videos
these cleaning tools are very harmful for skin in hindi
फेस ब्रश - फोटो : Adobe stock
 फेस ब्रश  

चेहरे को साफ करने के लिए बाजार में तमाम तरह के फेस ब्रश आते हैं, जिनकी मदद से लोग अपने चेहरे की डीप क्लीनिंग करते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इसका ज्यादा और रोजाना इस्तेमाल करने पर ये त्वचा की नेचुरल बेरियर को नुकसान पहुंचाता है। जिससे आपकी स्किन लाल, संवेदनशील और सूखी हो सकती है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
these cleaning tools are very harmful for skin in hindi
एक्सफोलिएटिंग ग्लव्स - फोटो : Adobe stock
एक्सफोलिएटिंग ग्लव्स 

स्किन की डेड स्किन को हटाने के लिए लोग एक्सफोलिएटिंग ग्लव्स का इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल अगर जेंटल तरह से न किया जाए तो इसकी वजह से त्वचा पर माइक्रोकट लग जाते हैं, जिसकी वजह से स्कन पर जलन होने की संभावना रहती है। इसलिए इसे सप्ताह में 1-2 बार ही बड़ी ही सावधानी के साथ इस्तेमाल करें।

 
these cleaning tools are very harmful for skin in hindi
स्क्रबिंग पैड - फोटो : Adobe stock
स्क्रबिंग पैड

स्किन पर स्क्रब करने के लिए लोग स्क्रबिंग पैड का इस्तेमाल करते हैं। ये काफी ज्यादा रफ होते हैं और अक्सर एक्सफोलिएशन के लिए इस्तेमाल होते हैं। अगर ज़्यादा इस्तेमाल करें तो स्किन पर खुजली, जलन और सूखापन हो सकता है। इसलिए इसके इस्तेमाल से जितना हो सके बचना ही चाहिए। 


 
विज्ञापन
these cleaning tools are very harmful for skin in hindi
सिलिकॉन क्लीनिंग ब्रश - फोटो : Adobe stock
सिलिकॉन क्लीनिंग ब्रश 

त्वचा को साफ करने के लिए लोग सिलिकॉन क्लीनिंग ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, जो बेहद सौम्य होता है। पर, क्या आप जानते हैं कि ये ब्रश स्किन पर संक्रमण का कारण बन सकते हैं। जी हां, अगर ये ब्रश गंदे हुए या इन्हें सही तरीके से साफ न किए जाए तो बैक्टीरिया से स्किन इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए यदि ये इस्तेमाल करते हैं तो इनकी नियमित साफ-सफाई बहुत जरूरी है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all fashion news in Hindi related to fashion tips, beauty tips, fashion trends etc. Stay updated with us for all breaking news from fashion and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed