{"_id":"682c3394c070144480030763","slug":"tips-to-select-face-wash-according-to-skin-type-in-hindi-2025-05-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tips To Select Face Wash: स्किन टाइप के हिसाब से ही खरीदना चाहिए फेसवॉश, जानें किसके लिए क्या रहेगा सही","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Tips To Select Face Wash: स्किन टाइप के हिसाब से ही खरीदना चाहिए फेसवॉश, जानें किसके लिए क्या रहेगा सही
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 20 May 2025 01:48 PM IST
सार
Tips To Select Face Wash: यदि आप चाहते हैं कि फेसवॉश आपके चेहरे को एकदम से चमका दे तो इसे हमेशा अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही खरीदें।
विज्ञापन
1 of 6
स्किन टाइप के हिसाब से ही खरीदना चाहिए फेसवॉश
- फोटो : Adobe stock
Link Copied
Tips To Select Face Wash: चेहरे को सही तरह से साफ करने के लिए फेसवॉश काफी जरूरी है। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ चेहरे की डीप क्लींजिंग होती है, बल्कि इससे त्वचा पर किसी तरह के इंफेक्शन का खतरा नहीं रहता।
दरअसल, जब हम साबुन इस्तेमाल करते हैं, तो उसपर जमें बैक्टीरिया स्किन को डैमेज कर देते हैं, ऐसे में अब स्किन के डॉक्टर भी फेसवॉश इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। जिसके चलते हर कोई अब फेसवॉश का ही इस्तेमाल करता है।
पर, क्या आप जानते हैं कि फेसवॉश का इस्तेमाल हमेशा स्किन टाइप के हिसाब से ही करना चाहिए। यहां आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आपकी स्किन के लिए कौन से तत्वों वाला फेसवॉश अच्छा रहेगा।
Trending Videos
2 of 6
ऑयली स्किन
- फोटो : freepik
ऑयली स्किन
यदि आपकी स्किन ऑयली है तो गर्मी के इस मौसम में आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखकर फेसवॉश खरीदना है। इसके लिए ऐसा फेसवॉश का चयन करें, जिसमें सैलिसिलिक एसिड या नीम जैसे तत्व हों। ये तत्व चेहरे के अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करके रखते हैं, जिस कारण आप मुंहासे, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स जैसी परेशानियों से दूर रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
ड्राई स्किन
- फोटो : Adobe stock
ड्राई स्किन
अक्सर लोगों को ये गलतफहमी होती है कि गर्मी के मौसम में ड्राई स्किन वाले कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि ऐसे लोगों को हमेशा ऐसा फेसवॉश इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें हाइल्यूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, या शिया बटर जैसे तत्व हों। ये तत्व आपके चेहरे की नमी को बरकरार रखने का काम करेंगे। जिससे आपकी त्वचा खिली-खिली दिखेगी।
4 of 6
सेंसिटिव स्किन
- फोटो : Adobe stock
सेंसिटिव स्किन
यदि आपकी त्वचा काफी संवेदनशील है तो आपको ऐसा फेसवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें ग्लाइकोलिक एसिड या एलोवेरा जैसे तत्व हों। ये तत्व किसी भी तरह के बैक्टीरिया को आपकी स्किन से दूर रखेंगे। ध्यान रखें कि संवेदनशील स्किन वाले लोगों को ऐसे फेसवॉश से भी दूर रहना चाहिए, जिसमें तेज खुशबू आती हो।
विज्ञापन
5 of 6
नॉर्मल स्किन
- फोटो : Adobe stock
नॉर्मल स्किन
ऐसी स्किन न तो ऑयली होती है और न ही ड्राई। ऐसे में यदि आपकी स्किन नॉर्मल है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कोई भी हल्का और न्यूट्रल फेसवॉश जो स्किन को मॉइश्चराइज भी करें का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।