धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरे की चमक चली जाती है। कहते हैं जो हम खाते हैं वही ऊपर दिखाई भी देता है, हमारे खान पान का भी त्वचा पर काफी असर पड़ता है। अक्सर विशेषज्ञ ये सलाह भी देते हैं कि अपनी त्वचा कि चमक को बरकरार रखने के लिए पूरे दिन का 'स्किन रूटीन' फॉलो करना जरूरी है। हम में से कई लोग ऐसे हैं जो स्किन रूटीन भी नहीं अपनाते। लेकिन अपनी त्वचा को जवां और खिली हुई रखना चाहते हैं तो स्किन रूटीन के साथ आपको जरूरत है विटामिन ई इस्तेमाल करने की। विटामिन ई एक नहीं बल्कि कई समस्याओं का निवारण करता है। इसे इस्तेमाल करना भी आसान है जानें कैसे।
चेहरे के खोए हुए निखार को हफ्तेभर में वापस लाएगा 'विटामिन ई', पांच तरीकों से करें इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क
Published by: पंखुड़ी सिंह
Updated Wed, 26 Feb 2020 03:56 PM IST
विज्ञापन