{"_id":"6809d656868a7d56f6075118","slug":"wrinkles-removal-tips-in-hindi-chehre-ki-jhurriyo-ko-kaise-door-karein-2025-04-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Wrinkles Removal Tips: यदि आपके चेहरे पर भी झुर्रियां आने लगी हैं तो नारियल के तेल में मिला कर लगाएं ये चीजें","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Wrinkles Removal Tips: यदि आपके चेहरे पर भी झुर्रियां आने लगी हैं तो नारियल के तेल में मिला कर लगाएं ये चीजें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 24 Apr 2025 12:37 PM IST
सार
यदि आपके चेहरे पर भी झुर्रियां आने लगी हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। यहां हम आपको कुछ नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं।
Wrinkles Removal Tips: आज-कल की बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खान-पान का असर लोगों की सेहत और त्वचा पर देखने को मिलता है। इसकी वजह से कम उम्र में ही त्वचा में ढीलापन आ जाता है, जिस कारण झुर्रियां पड़ने लगती हैं। यदि आप भी चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं तो समझो कि ये लेख आपके लिए ही लिखा गया है। इस लेख में हम आपको नारियल के तेल को विभिन्न तरह से चेहरे पर इस्तेमाल करना बताएंगे।
नियमित रूप से इस तेल के इस्तेमाल से आपको झुर्रियों से राहत मिलेगी। दरअसल, नारियल के तेल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा का कसाव बनाए रखने में मदद करते हैं। ऐसे में आप बेझिझक इन नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से पहले बस एक बार पैच टेस्ट कर लें, ताकि कहीं आपकी परेशानी बढ़ न जाए। तो बस चलिए आपको नारियल के तेल के कुछ नुस्खों के बारे में बताते हैं।
Trending Videos
2 of 7
नारियल का तेल और एलोवेरा
- फोटो : Adobe stock
नारियल का तेल और एलोवेरा
ये दोनों ही चीजें स्किन का ग्लो बरकरार रखने में मदद करती हैं। इसका इस्तेमाल आप हर रोज कर सकते हैं। इस्तेमाल के लिए आपको सिर्फ दो चम्मच नारियल तेल और दो चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
नारियल का तेल और एलोवेरा
- फोटो : Adobe stock
इन दोनों ही चीजों को एक कटोरी में लेकर उसे मिक्स कर लें। अब हर दिन सोने से पहले इस पेस्ट से अपने पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। एक महीने लगातार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें और फिर इसका असर देखें।
4 of 7
नारियल का तेल और शहद
- फोटो : इंस्टाग्राम
नारियल का तेल और शहद
इन दोनों चीजों के मिश्रण से आपकी त्वचा का ग्लो भी बरकरार रहेगा और साथ ही में इससे चेहरे की फाइन लाइंस भी कम होने लगती हैं। इस्तेमाल के लिए आप एक कटोरी में नारियल का तेल लेकर उसमें बराबर मात्रा में शहद मिक्स करें।
विज्ञापन
5 of 7
नारियल का तेल और शहद
- फोटो : freepik.com
अब एक ब्रश की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं। अब इसे आधे घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें। आधे घंटे के बाद हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें और फिर अपने चेहरे को धो लें। इससे भी आपके चेहरे की फाइन लाइंस कम हो जाएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।