श्रीदेवी और फिल्मेकर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड 'जी जेनरेशन' की डीवा को स्टाइल तो खानदानी मिला है। जिसकी रगों में ही स्टाइल हो उसके फैशन सेंस पर शक करने की कोई गुंजाईश ही नहीं बचती। खुशी भले ही बड़ी बहन जाह्नवी कपूर की तरह फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं लेकिन अपने टॉप ट्रेंडिंग फैशन स्टाइल से हर बार ये साबित कर देती हैं कि स्टाइल के मामले में उनको हराना मुश्किल है।
बॉलीवुड की 'स्टाइल डीवा' हैं श्रीदेवी की छोटी बेटी, खुद देखें खुशी के स्टनिंग लुक की तस्वीरें
लाइफस्टाइल डेस्क
Published by: पंखुड़ी सिंह
Updated Mon, 09 Sep 2019 04:55 PM IST
विज्ञापन