सब्सक्राइब करें

Diwali Outfits 2019: ये इंडो-वेस्टर्न कपड़े बदल देंगे आपका लुक, बॉलीवुड एक्ट्रेस की भी है पहली पसंद

लाइफस्टाइल डेस्क Published by: पंखुड़ी सिंह Updated Wed, 23 Oct 2019 01:34 PM IST
विज्ञापन
Diwali 2019 Dress up in Indo Western like this, make your festival look different from the crowd

दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसमें हर कोई अपने लुक और आउट फिट में अलग दिखना चाहता है। दिवाली के दौरान हर कोई अलग कपड़े और लुक को लेकर लंबी तैयारी करता है। चैलेंजिंग तब होता है जब आपके लिए ऑप्शन और दिवाली के दिन कम हों। ऐसे में हर एक को कुछ अलग दिखने के लिए ना केवल शॉपिंग ही नहीं बल्कि खरीदी जाने वाली ड्रेस को भी बजट के अनुसार लाना होता है। आइए आपको बताते हैं कैसे आप इस दिवाली कुछ खास दिखने के लिए किस तरह के आउट फिट पर फोकस कर सकते हैं। 

loader


यही नहीं यदि आप इस दिवाली में साड़ी, सूट और लहंगा से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो लेटेस्ट फैशन के हिसाब इंडो-वेस्टर्न लुक ट्राई कर सकती हैं। 
 

आपको बता दें कि बॉलीवुड फैशन डीवा भी इन लुक की दीवानी हैं। त्यौहारों के मौसम में जब आप अपनी एथनिक ड्रेस में वेस्टर्न लुक का तड़का लगाएंगी तो आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देगा। हम यहां आपको कुछ ऐसे ट्रेंडी टिप्स देंगे, जिससे आप अपने आउटफिट्स की पेयरिंग को ट्विस्ट देकर अपने लुक को इंडो-वेस्टर्न टच दे सकती हैं। 

Trending Videos
Diwali 2019 Dress up in Indo Western like this, make your festival look different from the crowd

सिंपल कुर्ते के साथ सलवार के बजाय आप धोती, प्लाजो, पेंट या फिर लॉन्ग स्कर्ट पहनकर आप अपने अनारकली कुर्ते को बड़ी आसानी से इंडो-वेस्टर्न लुक दे सकती हैं।

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए अपनी कुर्ती को एंकल लेंथ पैंट्स और प्लाजो के साथ भी कैरी कर सकती हैं। जो आपको बिल्कुल अलग तरह का लुक देगा। अप चाहें तो अपनी कुर्ती को स्कर्ट पर भी पहन सकती हैं। यह दिवाली, संगीत सेरेमनी जैसे फंक्शन्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Diwali 2019 Dress up in Indo Western like this, make your festival look different from the crowd
इंडो वेस्टर्न ड्रेस का एक दूसरा लुक क्रॉप टॉप के साथ धोती सलवार पहनना भी हो सकता है। आप चाहें तो इसे और हैवी लुक देने के लिए आप लॉन्ग जैकेट भी पहन सकती है। ऐक्सेसरीज को सिंपल और कम ही रखें।
Diwali 2019 Dress up in Indo Western like this, make your festival look different from the crowd
- फोटो : Instagram
अगर आप को साड़ी पहनने का शौक है, लेकिन ड्रेपिंग से घबराती हैं तो ड्रेप्ड साड़ी का इंडो वेस्टर्न लुक भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपको कम्फर्टेबल और शालीन लुक देगा। फ्लोरल लहंगा या स्कर्ट विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज और केप भी आपको इंडो वेस्टर्न लुक देने में मदद करेंगे।
विज्ञापन
Diwali 2019 Dress up in Indo Western like this, make your festival look different from the crowd
गरारा या शरारा पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप और लॉन्ग जैकेट भी इंडो वेस्टर्न लुक तैयार करने का बेस्ट ऑप्शन है। फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ केप स्टाइलिश लॉन्ग जैकेट पहनकर आप अपना इंडो-वेस्टर्न लुक तैयार कर सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed