सब्सक्राइब करें

कभी नहीं देखी होंगी मलाइका अरोड़ा की ये तस्वीरें, इन 5 फोटों में दिखेगा सबसे अलग अंदाज

लाइफस्टाइल डेस्क Published by: पंखुड़ी सिंह Updated Wed, 23 Oct 2019 12:39 PM IST
विज्ञापन
happy birthday malaika arora 2019 hot photos

'स्टाइल डीवा' मलाइका अरोड़ा 23 अक्टूबर को 46 साल ही हो गई हैं। उन्हें देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उम्र तो सिर्फ एक नंबर है। जिम लुक से लेकर पार्टी और एयरपोर्ट लुक पुरे ऐस और ग्रेस के साथ कैरी करने वाली मलाइका साल 1998 से ही फैशन के नए ट्रेंड सेट करती आईं हैं। उनके हर स्टाइल में कुछ नया देखने को मिलता है। मलाइका के अधिकतर स्टाइल काबिल-ए-तारीफ होते हैं। फैशनइस्टा मलाइका के जन्मदिन पर हम उनके उम्दा स्टाइलिश लुक दिखने जा रहे हैं, जिससे 2019 में मलाइका ने दिल जीते।

loader



 
Trending Videos
happy birthday malaika arora 2019 hot photos

हाई थाई स्लिट गाउन में मलाइका का बोल्ड अवतार देखकर यही लगता है की ऐज सिर्फ नंबर होते हैं। टोंड बॉडी और स्टाइलिश अंदाज मलाइका को यूनिक बनाते हैं। ऑल व्हाइट गाउन पर लैस वर्क किया गया है और इसके फ्रिल्स भी ड्रेस को खूबसूरत लुक दे रहे हैं। हालांकि, गाउन का फ्रंट डीप नेक 'आई कैचिंग' है।  व्हाइट गाउन वाले 'पीस लुक' को भी मलाइका अरोड़ा ने काफी सिंपल रखा है। बिना ज्वेलरी, न्यूड मिनिमल मेकअप के साथ मैरून लिपस्टिक और खुले बालों में लाइट कर्ल्स फब रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
happy birthday malaika arora 2019 hot photos

फैशन डिजाइनर सुलक्षणा मोंगा के लिए इंडिया काउंटर वीक में रैंप पर धमाकेदार एंट्री करते हुए मलाइका मेहंदी रंग के लहंगे में पहुंचीं। हरे रंग के सिल्क लहंगे में मलाइका का अंदाज देखते बनता है। लहंगे पर सिल्वर वर्क और मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज और नेट दुपट्टा है। इसके साथ मलाइका ने सिल्वर और एमराल्ड ग्रीन रंग की ज्वेलरी पहनी। ज्यादा ओवर डू में विश्वास न रखने वाली मलाइका 'कीप इट सिंपल और सोबर' में विश्वास रखती हैं। ट्रेडिशनल लुक के साथ मलाइका न्यूड मेकअप किया और क्लीन लुक रखते हुए बन हेयरस्टाइल को चुना। 

happy birthday malaika arora 2019 hot photos
- फोटो : instagram

मलाइका अरोड़ा मेलबर्न में होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंची थीं, जहां से उनकी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें सामने आईं। सबसे पहले मलाइका का रेड लुक सामने आया था और अब दूसरे दिन वह पीच कलर के गाउन में जलवे बिखेरती नजर आईं। मलाइका पीच रफल गाउन में बिल्कुल परी लग रही हैं। उनका यह गाउन ऑस्ट्रेलियन डिजाइनर Jason Grech ने डिजाइन किया है। मलाइका के इस गाउन की प्लंजिंग नेकलाइन उन्हें अपीलिंग लुक दे रहा है।

विज्ञापन
happy birthday malaika arora 2019 hot photos
- फोटो : Instagram

इस तस्वीर में मलाइका काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने नियॉन कलर का ब्रालेट टॉप के साथ कोट और शॉर्ट्स कैरी की हुई थी । अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड लिपस्टिक के साथ लोअर बन बनाया हुआ है। अपने इस लुक के साथ उन्होंने Gucci के स्नीकर्स टीमअप किए हुए है, जिनकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये है। वहीं अर्जुन ने रेड टीशर्ट और जींस पहनी है । दोनों के साथ संजय कपूर का बेटा जहान कपूर भी है । तीनों न्यूयॉर्क में एंज्वॉय कर रहे हैं । इसके अलावा मलाइका ने Gucci ब्रांड का ही शोल्डर बैग कैरी किया हुआ है। मलाइका के इस बैग की कीमत करीब एक लाख दस हजार रुपये है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed