Hair Fall In Winter Season: सर्दी का मौसम आते ही बालों का झड़ना एक आम समस्या बन जाती है, जो कई लोगों को परेशान करती है। इस समय न केवल बालों का गिरना बढ़ता है, बल्कि उनकी हालत भी कमजोर और रूखी हो जाती है। ठंडी हवाएं, हवा में नमी की कमी और घर में हीटर का इस्तेमाल जैसे कारणों से बालों को भारी नुकसान पहुंचता है।
{"_id":"694e5fde284a42b48a031d5b","slug":"hair-fall-in-winter-reason-and-solution-sardi-me-baal-ka-jhadna-kaise-rokein-2025-12-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Fall In Winter Season: सर्दियों के मौसम में क्यों झड़ते हैं बाल ? सच्चाई जानें और देखभाल का सही तरीका","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Hair Fall In Winter Season: सर्दियों के मौसम में क्यों झड़ते हैं बाल ? सच्चाई जानें और देखभाल का सही तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 26 Dec 2025 05:51 PM IST
सार
Hair Fall In Winter Season: अगर सर्दी के मौसम में आपके बाल भी काफी ज्यादा ज्यादा झड़ते हैं तो ये लेख आपके काम का है। यहां हम आपको इसकी वजह और देखभाल का सही तरीका बताएंगे।
विज्ञापन
Hair Fall In Winter Season: सर्दियों के मौसम में क्यों झड़ते हैं बाल ? सच्चाई जानें और देखभाल का सही तरीका
- फोटो : freepik
Trending Videos
पहले विस्तार में जान लेते हैं बालों के झड़ने की वजह
- फोटो : Adobe stock
पहले विस्तार में जान लेते हैं बालों के झड़ने की वजह
1. स्कैल्प का सूखना
सर्दियों में हवा में नमी कम हो जाती है, जिससे स्कैल्प सूखने लगता है। सूखा स्कैल्प बालों की जड़ों को पोषण नहीं दे पाता, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं।
1. स्कैल्प का सूखना
सर्दियों में हवा में नमी कम हो जाती है, जिससे स्कैल्प सूखने लगता है। सूखा स्कैल्प बालों की जड़ों को पोषण नहीं दे पाता, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले विस्तार में जान लेते हैं बालों के झड़ने की वजह
- फोटो : Adobe stock
2. गर्म पानी से नहाना
सर्दियों में अक्सर लोग गर्म पानी से नहाते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाता है। गर्म पानी से बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल हट जाता है, जिससे बाल और स्कैल्प सूखने लगते हैं, और बाल टूटकर झड़ने लगते हैं।
सर्दियों में अक्सर लोग गर्म पानी से नहाते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाता है। गर्म पानी से बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल हट जाता है, जिससे बाल और स्कैल्प सूखने लगते हैं, और बाल टूटकर झड़ने लगते हैं।
पहले विस्तार में जान लेते हैं बालों के झड़ने की वजह
- फोटो : Adobe stock
3. रूखे बाल और स्टेटिक
सर्दी में हवा में नमी की कमी के कारण बालों में स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बढ़ जाती है। ये बालों को और ज्यादा कमजोर बनाता है, जिससे बाल टूटते और झड़ते हैं।
सर्दी में हवा में नमी की कमी के कारण बालों में स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बढ़ जाती है। ये बालों को और ज्यादा कमजोर बनाता है, जिससे बाल टूटते और झड़ते हैं।
विज्ञापन
बालों की देखभाल के उपाय
- फोटो : Adobe stock
बालों की देखभाल के उपाय
1. नारियल तेल से स्कैल्प की मालिश
बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने के लिए नारियल तेल से स्कैल्प की मालिश करें। ये बालों को हाइड्रेट करता है और जड़ों को पोषण पहुंचाता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
1. नारियल तेल से स्कैल्प की मालिश
बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने के लिए नारियल तेल से स्कैल्प की मालिश करें। ये बालों को हाइड्रेट करता है और जड़ों को पोषण पहुंचाता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।