Christmas Dress Ideas: क्रिसमस का त्योहार बच्चों को बेहद पसंद आता है क्योंकि इस मौके पर रंग-बिरंगी लाइट्स, खूब सारे गिफ्ट्स और तरह-तरह के पकवानों का आनंद उठाने का मौका मिलता है। इस त्योहार पर बच्चों को सांता क्लॉस का काफी इतंजार रहता है।
{"_id":"694b8fe038d4205a47085f21","slug":"christmas-day-2025-santa-claus-dress-for-baby-boy-know-dressing-ideas-outfits-for-xmas-celebration-2025-12-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Christmas Dress Ideas: बच्चे को सांता क्लॉस बनाने के लिए जरूरी हैं ये चीजें","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Christmas Dress Ideas: बच्चे को सांता क्लॉस बनाने के लिए जरूरी हैं ये चीजें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 24 Dec 2025 01:06 PM IST
सार
Christmas Dress Ideas: अगर आप क्रिसमस के मौके पर अपने बच्चों को सांता क्लॉस बनाना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें।
विज्ञापन
अपने बच्चे को बनाना सांता क्लॉस तो इन टिप्स को करें फॉलो
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
कपड़े रखें ऐसे
- फोटो : Adobe stock
कपड़े रखें ऐसे
बच्चों को सांता क्लॉस बनाने के लिए लाल और सफेद रंग की ड्रेस पहनाएं। लाल जैकेट और पैंट, सफेद किनारों वाली पोशाक और इसके साथ काले जूते पहनाना सबसे सही रहता है। इससे बच्चे असली सांता क्लॉस की तरह दिखाई देंगे। इसे पहनाते समय ध्यान रखें कि ये कपड़े एकदम सॉफ्ट और अच्छी क्वालिटी के हों, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो।
बच्चों को सांता क्लॉस बनाने के लिए लाल और सफेद रंग की ड्रेस पहनाएं। लाल जैकेट और पैंट, सफेद किनारों वाली पोशाक और इसके साथ काले जूते पहनाना सबसे सही रहता है। इससे बच्चे असली सांता क्लॉस की तरह दिखाई देंगे। इसे पहनाते समय ध्यान रखें कि ये कपड़े एकदम सॉफ्ट और अच्छी क्वालिटी के हों, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिफ्ट बैग है बेहद जरूरी
- फोटो : Adobe stock
गिफ्ट बैग है बेहद जरूरी
बच्चे के हाथ में गिफ्ट बैग होना जरूरी है, क्योंकि ये सांता की पहचान का मुख्य हिस्सा है। छोटे-छोटे गिफ्ट, चॉकलेट या कैंडीज बैग में रखकर बच्चों को देने से उनका रोल और मज़ेदार बन जाता है। ध्यान रखें कि ये बैग ज्यादा बड़ा न हो। बड़ा बैग बच्चों को उठाने में दिक्कत पैदा कर सकता है।
बच्चे के हाथ में गिफ्ट बैग होना जरूरी है, क्योंकि ये सांता की पहचान का मुख्य हिस्सा है। छोटे-छोटे गिफ्ट, चॉकलेट या कैंडीज बैग में रखकर बच्चों को देने से उनका रोल और मज़ेदार बन जाता है। ध्यान रखें कि ये बैग ज्यादा बड़ा न हो। बड़ा बैग बच्चों को उठाने में दिक्कत पैदा कर सकता है।
दाढ़ी-मूंछे और ऐक्ससरीज हैं जरूरी
- फोटो : Adobe stock
दाढ़ी-मूंछे और ऐक्ससरीज हैं जरूरी
सांता क्लॉस का असली लुक पाने के लिए नकली सफेद दाढ़ी, लाल टोपी, बेल्ट और काले जूते जैसी ऐक्सेसरीज जरूरी हैं। ये छोटी चीजें बच्चे के लुक को पूरी तरह मज़ेदार और आकर्षक बनाती हैं। इसके साथ ही बच्चे को चश्मा भी लगाएं, ताकि लुक ज्यादा रियल दिखे।
सांता क्लॉस का असली लुक पाने के लिए नकली सफेद दाढ़ी, लाल टोपी, बेल्ट और काले जूते जैसी ऐक्सेसरीज जरूरी हैं। ये छोटी चीजें बच्चे के लुक को पूरी तरह मज़ेदार और आकर्षक बनाती हैं। इसके साथ ही बच्चे को चश्मा भी लगाएं, ताकि लुक ज्यादा रियल दिखे।
विज्ञापन
ऐसे करें फोटोज क्लिक
- फोटो : Adobe stock
ऐसे करें फोटोज क्लिक
फोटोग्राफी के लिए बच्चों को अच्छे रोशनी वाले कमरे या बाहरी जगह पर खड़ा करें। उनकी मुस्कान और पोज को कैप्चर करें। गिफ्ट देने या हैंड मूवमेंट के दौरान कैनडिड फोटोज लेने से यादगार तस्वीरें बनती हैं। यहां अगर आप कुछ डेकोरेशन का सामान रखेंगे तो फोटोज और प्यारी आएंगी।
फोटोग्राफी के लिए बच्चों को अच्छे रोशनी वाले कमरे या बाहरी जगह पर खड़ा करें। उनकी मुस्कान और पोज को कैप्चर करें। गिफ्ट देने या हैंड मूवमेंट के दौरान कैनडिड फोटोज लेने से यादगार तस्वीरें बनती हैं। यहां अगर आप कुछ डेकोरेशन का सामान रखेंगे तो फोटोज और प्यारी आएंगी।