Winter Fashion Tips: सर्दियां आते ही ऊनी कपड़े निकल आते हैं। स्वेटर, ब्लेजर, जैकेट आदि कई तरह के कपड़े न केवल आपको ठंड में गर्माहट देते हैं, बल्कि आपके स्टाइल और लुक को खूबसूरत बनाते हैं। हालांकि स्वेटर, वुलन टाॅप, जैकेट आदि के साथ लोअर वियर में अधिकतर लोग जींस या पैंट कैरी करते हैं। इस तरह के कपड़े सर्दी से तो राहत दे सकते हैं लेकिन स्टाइल में कुछ नयापन नहीं लाते हैं। सर्दियों में ठंड के मुताबिक ही वुलन लोअप वियर को स्वेटर के साथ टीमअप करके पहनें। इससे लुक अधिक प्रभावी और फुल विंटर स्टाइल मिलता है।
Winter Fashion Tips: ठंड से बचना है और फैशन भी चाहिए? स्वेटर के साथ पहनें इस तरह के ऊनी लोअर वियर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:27 AM IST
सार
Winter Fashion Tips: सर्दियों में आप के पास विंटर अपर वियर कलेक्शन तो शानदार होता है। एक से बढ़कर एक स्वेटर, कार्डिगन, वूलन टाॅप, जैकेट और कोट आदि। लेकिन इसके साथ नीचे पहनने के लिए लोअर वियर में सिर्फ जींस या पैंट ही होती हैं, यहां विंटर लोअर वियर का स्टाइलिश कलेक्शन दिया जा रहा है।
विज्ञापन