Who Should Avoid Rice Water In Skin Care: आजकल कोरियन स्किन केयर दुनियाभर में काफी ट्रेंड में है और भारत में भी लोग इसे तेजी से अपना रहे हैं। ग्लास स्किन पाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल खास तौर पर लोकप्रिय हो गया है। सोशल मीडिया पर कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स चावल के पानी को स्किन के लिए चमत्कारी बता रहे हैं।
{"_id":"693f9395b157da040909e870","slug":"glowing-skin-care-tips-who-should-avoid-rice-water-skin-care-side-effects-explained-2025-12-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Glowing Skin Care Tips: चेहरे पर चावल का पानी लगाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना चेहरा होगा खराब","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Glowing Skin Care Tips: चेहरे पर चावल का पानी लगाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना चेहरा होगा खराब
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 16 Dec 2025 09:49 AM IST
सार
Who Should Avoid Rice Water In Skin Care: आजकल कोरियन स्किन केयर काफी ट्रेंड में है, जिसमें चावल के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। पर, क्या आप जानते हैं कि चावल का पानी हर स्किन को सूट नहीं करता है। यहां हम इसी बारे में आपको बताएंगें।
विज्ञापन
इन लोगों को चेहरे पर भूल से भी नहीं करना चाहिए चावल के पानी का इस्तेमाल
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन
- फोटो : freepik.com
1. ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन
ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन पर चावल का पानी कई बार नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसमें मौजूद स्टार्च और मिनरल्स त्वचा के पोर्स को बंद कर सकते हैं, जिससे ऑयल और गंदगी अंदर फंस जाती है। इसका नतीजा यह होता है कि पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और बार-बार ब्रेकआउट की समस्या बढ़ सकती है, खासकर अगर त्वचा पहले से ही मुंहासों से परेशान हो।
ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन पर चावल का पानी कई बार नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसमें मौजूद स्टार्च और मिनरल्स त्वचा के पोर्स को बंद कर सकते हैं, जिससे ऑयल और गंदगी अंदर फंस जाती है। इसका नतीजा यह होता है कि पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और बार-बार ब्रेकआउट की समस्या बढ़ सकती है, खासकर अगर त्वचा पहले से ही मुंहासों से परेशान हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेंसिटिव स्किन
- फोटो : Adobe stock
2. सेंसिटिव स्किन
सेंसिटिव स्किन वालों को चावल का पानी इस्तेमाल करते समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है। ऐसी त्वचा जल्दी रिएक्ट करती है और चावल के पानी से जलन, खुजली, लालपन या रैशेज हो सकते हैं। कई मामलों में ये एलर्जी का कारण भी बन सकता है, जो त्वचा की हालत को और खराब कर देता है।
सेंसिटिव स्किन वालों को चावल का पानी इस्तेमाल करते समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है। ऐसी त्वचा जल्दी रिएक्ट करती है और चावल के पानी से जलन, खुजली, लालपन या रैशेज हो सकते हैं। कई मामलों में ये एलर्जी का कारण भी बन सकता है, जो त्वचा की हालत को और खराब कर देता है।
इंफेक्शन वाले लोगों को
- फोटो : Adobe stock
3. इंफेक्शन वाले लोगों को
अगर किसी को फंगल इंफेक्शन, दाद, खुजली या किसी तरह की स्किन इंफेक्शन की समस्या है, तो चावल का पानी लगाने से स्थिति बिगड़ सकती है। नमी और स्टार्च की वजह से फंगस तेजी से फैल सकता है, जिससे इंफेक्शन बढ़ने का खतरा रहता है।
अगर किसी को फंगल इंफेक्शन, दाद, खुजली या किसी तरह की स्किन इंफेक्शन की समस्या है, तो चावल का पानी लगाने से स्थिति बिगड़ सकती है। नमी और स्टार्च की वजह से फंगस तेजी से फैल सकता है, जिससे इंफेक्शन बढ़ने का खतरा रहता है।
विज्ञापन
ड्राई स्किन वाले लोगों को
- फोटो : Adobe stock
4. ड्राई स्किन वाले लोगों को
बहुत ज्यादा ड्राई स्किन पर भी चावल का पानी हर बार फायदेमंद नहीं होता। गलत तरीके से या ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से त्वचा की नेचुरल नमी खत्म हो सकती है, जिससे रूखापन, खिंचाव और पपड़ी जैसी समस्या बढ़ जाती है।
बहुत ज्यादा ड्राई स्किन पर भी चावल का पानी हर बार फायदेमंद नहीं होता। गलत तरीके से या ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से त्वचा की नेचुरल नमी खत्म हो सकती है, जिससे रूखापन, खिंचाव और पपड़ी जैसी समस्या बढ़ जाती है।