Why Face Looks Dark in Winter: सर्दियों का मौसम जहां एक तरफ राहत और आराम लेकर आता है, वहीं दूसरी तरफ हमारी स्किन के लिए कई चुनौतियां भी पैदा कर देता है। ठंड बढ़ते ही बहुत से लोगों के चेहरे पर काला पड़ना, रूखापन, दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं दिखाई देने लगती हैं।
{"_id":"693b8e1c8a01c53bd20a5b2f","slug":"beauty-tips-for-winter-try-why-face-looks-dark-in-winter-remedies-in-hindi-2025-12-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Beauty Tips: सर्दियों में चेहरा काला पड़ रहा है? जानें इसके कारण और आसान उपाय","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Beauty Tips: सर्दियों में चेहरा काला पड़ रहा है? जानें इसके कारण और आसान उपाय
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:12 AM IST
सार
Why Face Looks Dark in Winter: अगर आपका चेहरा भी ठंड के मौसम में काला पड़ने लगता है, तो ये लेख आपके काम का है।
विज्ञापन
सर्दी के मौसम में चेहरा काला दिखने लगा है तो क्या करें ?
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
ये हैं चेहरा काला होने के कारण
- फोटो : freepik.com
ये हैं चेहरा काला होने के कारण
1. ड्राईनेस और नमी की कमी
सर्दियों में हवा बेहद शुष्क हो जाती है, जिससे त्वचा की प्राकृतिक नमी तेजी से खत्म होने लगती है। जब स्किन डिहाइड्रेट होती है, तो उसका टेक्सचर खराब हो जाता है और वो डल, रूखी और काली दिखने लगती है। नमी की कमी से स्किन की ऊपरी परत सख्त होकर डार्क पैचेज़ भी बनाने लगती है।
1. ड्राईनेस और नमी की कमी
सर्दियों में हवा बेहद शुष्क हो जाती है, जिससे त्वचा की प्राकृतिक नमी तेजी से खत्म होने लगती है। जब स्किन डिहाइड्रेट होती है, तो उसका टेक्सचर खराब हो जाता है और वो डल, रूखी और काली दिखने लगती है। नमी की कमी से स्किन की ऊपरी परत सख्त होकर डार्क पैचेज़ भी बनाने लगती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये हैं चेहरा काला होने के कारण
- फोटो : Adobe stock
2. सूरज की किरणें हैं हानिकारक
अक्सर लोग समझते हैं कि ठंड में धूप नुकसान नहीं करती, लेकिन विंटर में UV-A किरणें उतनी ही तेज होती हैं। ये किरणें स्किन को अंदर से टैन कर देती हैं, जिस वजह से चेहरे पर पिगमेंटेशन बढ़ जाता है और रंगत काली दिखने लगती है। ठंड में लोग सनस्क्रीन भी कम लगाते हैं, जिससे समस्या और बढ़ती है।
अक्सर लोग समझते हैं कि ठंड में धूप नुकसान नहीं करती, लेकिन विंटर में UV-A किरणें उतनी ही तेज होती हैं। ये किरणें स्किन को अंदर से टैन कर देती हैं, जिस वजह से चेहरे पर पिगमेंटेशन बढ़ जाता है और रंगत काली दिखने लगती है। ठंड में लोग सनस्क्रीन भी कम लगाते हैं, जिससे समस्या और बढ़ती है।
ये हैं चेहरा काला होने के कारण
- फोटो : Adobe stock
3. डेड स्किन का जमाव
ठंड के मौसम में स्किन की सेल रिन्यूअल प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इससे चेहरे पर डेड स्किन जमा होने लगती है। ये लेयर स्किन को डल, ब्लैकिश और बेजान दिखाती है। अगर एक्सफोलिएशन न किया जाए, तो नई चमकदार स्किन ऊपर नहीं आ पाती।
ठंड के मौसम में स्किन की सेल रिन्यूअल प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इससे चेहरे पर डेड स्किन जमा होने लगती है। ये लेयर स्किन को डल, ब्लैकिश और बेजान दिखाती है। अगर एक्सफोलिएशन न किया जाए, तो नई चमकदार स्किन ऊपर नहीं आ पाती।
विज्ञापन
चेहरा काला होने से रोकने के 3 उपाय
- फोटो : Adobe stock
चेहरा काला होने से रोकने के 3 उपाय
1. मॉइश्चराइजर और हाइड्रेशन पर फोकस करें
सर्दियों में स्किन को डीप मॉइश्चर की जरूरत होती है। हाइलूरोनिक एसिड, शीया बटर, ग्लिसरीन या सेरामाइड्स वाले मॉइश्चराइज़र दिन में 2–3 बार लगाएं। इससे स्किन की नमी बनी रहती है और ड्राईनेस से होने वाला काला पन दूर होता है। साथ ही पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है।
1. मॉइश्चराइजर और हाइड्रेशन पर फोकस करें
सर्दियों में स्किन को डीप मॉइश्चर की जरूरत होती है। हाइलूरोनिक एसिड, शीया बटर, ग्लिसरीन या सेरामाइड्स वाले मॉइश्चराइज़र दिन में 2–3 बार लगाएं। इससे स्किन की नमी बनी रहती है और ड्राईनेस से होने वाला काला पन दूर होता है। साथ ही पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है।