{"_id":"693baee221b63d788b09684a","slug":"kya-balon-me-hair-perfume-lagana-chahiye-2025-12-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Care: बालों के लिए हेयर परफ्यूम कितना सही ? इस्तेमाल से पहले पढ़ें ये खबर","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Care: बालों के लिए हेयर परफ्यूम कितना सही ? इस्तेमाल से पहले पढ़ें ये खबर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 12 Dec 2025 11:53 AM IST
सार
Hair Care: सर्दियों में बालों को धोने-सुखाने की समस्या होती है, लेकिन उत्सवों में स्टाइलिश दिखना भी जरूरी है। ऐसे में हेयर परफ्यूम आपकी समस्या दूर कर सकता है, लेकिन यह बालों के लिए कितना सही है?
विज्ञापन
Hair Care
- फोटो : Adobe stock
सर्दियों की ठंडक में लगभग हर महिला को बाल धोने में आलस आता है। यकीनन आपको भी आता होगा। वहीं किसी शादी-पार्टी का न्योता आ जाए तो बालों को देखकर परेशानी और बढ़ जाती है। बाल चिपचिपे दिख रहे हैं, धोना पड़ेगा। अगर बाल धो भी लिए तो 20 मिनट उन्हें सुखाने में लग जाएंगे। ऐसे में हेयर परफ्यूम आपके बालों का सीक्रेट ग्लोअप बन सकता है, जो बालों को सुगंधित करने के साथ ही फ्रेश और पॉलिश्ड लुक देने में भी मदद करता है। लेकिन सवाल है कि क्या यह बालों के लिए सुरक्षित है?
Trending Videos
पहले जानें
- फोटो : Adobe Stock
पहले जानें
हेयर परफ्यूम एक खास तरह का हेयर-केयर प्रोडक्ट है, जो बालों को खुशबूदार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सर्दी के मौसम में यह सिर्फ फ्रेगरेंस नहीं देता, बल्कि बालों को मॉइश्चराइज कर उन्हें हेल्दी और फ्रेश भी बनाए रखता है। कार्यस्थल हो, मीटिंग या पार्टी, यह लुक को बेहतर बनाता है और बालों से आने वाली दुर्गंध को रोकता है। हेयर परफ्यूम आपके बालों को सुंदर दिखाता है, लग्जरी टच जोड़ता है और आपको आत्मविश्वास तथा ताजगी महसूस कराता है।
हेयर परफ्यूम एक खास तरह का हेयर-केयर प्रोडक्ट है, जो बालों को खुशबूदार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सर्दी के मौसम में यह सिर्फ फ्रेगरेंस नहीं देता, बल्कि बालों को मॉइश्चराइज कर उन्हें हेल्दी और फ्रेश भी बनाए रखता है। कार्यस्थल हो, मीटिंग या पार्टी, यह लुक को बेहतर बनाता है और बालों से आने वाली दुर्गंध को रोकता है। हेयर परफ्यूम आपके बालों को सुंदर दिखाता है, लग्जरी टच जोड़ता है और आपको आत्मविश्वास तथा ताजगी महसूस कराता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कितना लाभकारी
- फोटो : Adobe stock
कितना लाभकारी
हेयर परफ्यूम बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि उन्हें मॉइश्चराइज कर हेल्दी बनाता है। यह बालों को गहरा पोषण देकर रूखेपन और अतिरिक्त चिकनाहट को कम करने में मदद करता है। खासकर सर्दियों में ठंडी, सूखी हवा बालों से नमी छीन लेती है, जिससे वे बेजान और रूखे लगते हैं।
कई हेयर परफ्यूम में हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो बालों को मुलायम, चमकदार और संतुलित नमी के साथ स्वस्थ बनाए रखते हैं। हेयर परफ्यूम सर्दियों में बालों से आने वाली दुर्गंध को दूर करता है और लंबे समय तक सुगंध बनाए रखता है, जिससे बाल हमेशा फ्रेश और खुशबूदार रहते हैं।
हेयर परफ्यूम बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि उन्हें मॉइश्चराइज कर हेल्दी बनाता है। यह बालों को गहरा पोषण देकर रूखेपन और अतिरिक्त चिकनाहट को कम करने में मदद करता है। खासकर सर्दियों में ठंडी, सूखी हवा बालों से नमी छीन लेती है, जिससे वे बेजान और रूखे लगते हैं।
कई हेयर परफ्यूम में हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो बालों को मुलायम, चमकदार और संतुलित नमी के साथ स्वस्थ बनाए रखते हैं। हेयर परफ्यूम सर्दियों में बालों से आने वाली दुर्गंध को दूर करता है और लंबे समय तक सुगंध बनाए रखता है, जिससे बाल हमेशा फ्रेश और खुशबूदार रहते हैं।
सही फॉर्मूला
- फोटो : Adobe stock
सही फॉर्मूला
एलर्जी की प्रवृत्ति वाली महिलाओं को हेयर परफ्यूम लगाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि बिना सलाह के इस्तेमाल करने पर छींक, खुजली या एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हेयर परफ्यूम चुनते समय हमेशा ऐसे फॉर्मूले को प्राथमिकता दें, जिसमें बालों के लिए सेहतमंद और प्राकृतिक सामाग्री शामिल हों, जैसे कि आर्गन, जोजोबा, नीम तेल या एलोवेरा। ये बालों को रूखेपन से बचाते हैं और उन्हें पोषण, नमी एवं चमक प्रदान करते हैं।
एलर्जी की प्रवृत्ति वाली महिलाओं को हेयर परफ्यूम लगाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि बिना सलाह के इस्तेमाल करने पर छींक, खुजली या एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हेयर परफ्यूम चुनते समय हमेशा ऐसे फॉर्मूले को प्राथमिकता दें, जिसमें बालों के लिए सेहतमंद और प्राकृतिक सामाग्री शामिल हों, जैसे कि आर्गन, जोजोबा, नीम तेल या एलोवेरा। ये बालों को रूखेपन से बचाते हैं और उन्हें पोषण, नमी एवं चमक प्रदान करते हैं।
विज्ञापन
कैसे करें इस्तेमाल
- फोटो : Adobe stock
कैसे करें इस्तेमाल
हेयर परफ्यूम को आप सूखे या गीले बालों पर अंतिम टच के रूप में इस्तेमाल करें, ताकि अनचाही गंध खत्म हो जाए। परफ्यूम कम मात्रा में ही लगाएं और सीधे स्कैल्प पर न लगाकर बालों की मध्य लंबाई और सिरों पर लगाएं। इससे स्कैल्प को किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सकता है। सबसे जरूरी है कि आप परफ्यूम लगाने के बाद अपने बालों को न रगड़ें, क्योंकि इससे खुशबू के अणु टूट सकते हैं और खुशबू जल्दी गायब हो सकती है।
डॉ. अमित कुमार मीणा, त्वचा रोग विशेषज्ञ, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, दिल्ली का कहना है कि सर्दियों में हेयर परफ्यूम का इस्तेमाल फायदेमंद होता है, क्योंकि यह रूखे बालों में हल्की नमी देकर उन्हें फ्रेश दिखाने में मदद करता है और ठंड में आने वाली अनचाही दुर्गंध को कम करता है। खाना पकाने, प्रदूषण युक्त वातावरण में रहने और सर्दियों की रातों में आग सेंकने पर धुएं से निकलने वाली गंध बालों से चिपक जाती है, जिस पर हेयर परफ्यूम प्रभावी ढंग से काम करता है। आप ऐसा हेयर परफ्यूम चुनें, जिसमें आर्गन, जोजोबा, नीम तेल या एलोवेरा जैसी सामग्री शामिल हों। हेयर परफ्यूम आपको लंबे समय तक चलने वाली एक समान खुशबू प्रदान करता है, क्योंकि बाल त्वचा की तरह ज्यादा गर्मी नहीं सोखते। हालांकि इसका सीमित मात्रा में ही उपयोग करें और स्कैल्प पर लगाने से बचें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
हेयर परफ्यूम को आप सूखे या गीले बालों पर अंतिम टच के रूप में इस्तेमाल करें, ताकि अनचाही गंध खत्म हो जाए। परफ्यूम कम मात्रा में ही लगाएं और सीधे स्कैल्प पर न लगाकर बालों की मध्य लंबाई और सिरों पर लगाएं। इससे स्कैल्प को किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सकता है। सबसे जरूरी है कि आप परफ्यूम लगाने के बाद अपने बालों को न रगड़ें, क्योंकि इससे खुशबू के अणु टूट सकते हैं और खुशबू जल्दी गायब हो सकती है।
डॉ. अमित कुमार मीणा, त्वचा रोग विशेषज्ञ, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, दिल्ली का कहना है कि सर्दियों में हेयर परफ्यूम का इस्तेमाल फायदेमंद होता है, क्योंकि यह रूखे बालों में हल्की नमी देकर उन्हें फ्रेश दिखाने में मदद करता है और ठंड में आने वाली अनचाही दुर्गंध को कम करता है। खाना पकाने, प्रदूषण युक्त वातावरण में रहने और सर्दियों की रातों में आग सेंकने पर धुएं से निकलने वाली गंध बालों से चिपक जाती है, जिस पर हेयर परफ्यूम प्रभावी ढंग से काम करता है। आप ऐसा हेयर परफ्यूम चुनें, जिसमें आर्गन, जोजोबा, नीम तेल या एलोवेरा जैसी सामग्री शामिल हों। हेयर परफ्यूम आपको लंबे समय तक चलने वाली एक समान खुशबू प्रदान करता है, क्योंकि बाल त्वचा की तरह ज्यादा गर्मी नहीं सोखते। हालांकि इसका सीमित मात्रा में ही उपयोग करें और स्कैल्प पर लगाने से बचें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।