How to Choose the Right Lipstick According To Your Skin Tone: शायद ही कोई ऐसी महिला होगी, जिसको लिपस्टिक का इस्तेमाल पसंद न हो। यही वजह है कि लड़कियों के पास लिपस्टिक का कलेक्शन खूब ज्यादा मिल जाता है। पर, क्या आप जानती हैं कि सही लिपस्टिक का शेड आपका पूरा लुक बदल सकता है, लेकिन इसके लिए स्किन टोन के अनुसार सही रंग चुनना बहुत जरूरी है।
{"_id":"693a427a96b7e06c290287b3","slug":"how-to-choose-the-right-lipstick-for-your-skin-tone-follow-these-easy-tips-to-find-your-perfect-shade-2025-12-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How to Choose Lipstick: जानें आप पर कैसी लिपस्टिक जचेगी ? स्किन टोन के हिसाब से करें पहचान","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
How to Choose Lipstick: जानें आप पर कैसी लिपस्टिक जचेगी ? स्किन टोन के हिसाब से करें पहचान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 11 Dec 2025 09:40 AM IST
सार
How to Choose the Right Lipstick According To Your Skin Tone: हर महिला को ये समझने की जरूरत है कि अगर आप अपनी स्कन टोन के हिसाब से लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगी, तो आपका लुक बिगड़ जाएगी।
विज्ञापन
स्किन टोन के हिसाब से करें लिपस्टिक का चयन
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
फेयर स्किन टोन
- फोटो : Adobe stock
फेयर स्किन टोन
गोरी त्वचा पर पिंक, पीची न्यूड, रोज, कोरल और लाल जैसे रंग बहुत सुंदर लगते हैं। ये रंग चेहरे में ताजगी और चमक लाते हैं और पूरे लुक को निखारते हैं। बहुत गहरे भूरे या बहुत ज्यादा गहरे रंग गोरी त्वचा पर अजीब दिख सकते हैं, इसलिए ऐसे रंगों से बचना अच्छा होता है। हल्के और नरम रंग गोरी त्वचा की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं।
गोरी त्वचा पर पिंक, पीची न्यूड, रोज, कोरल और लाल जैसे रंग बहुत सुंदर लगते हैं। ये रंग चेहरे में ताजगी और चमक लाते हैं और पूरे लुक को निखारते हैं। बहुत गहरे भूरे या बहुत ज्यादा गहरे रंग गोरी त्वचा पर अजीब दिख सकते हैं, इसलिए ऐसे रंगों से बचना अच्छा होता है। हल्के और नरम रंग गोरी त्वचा की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीडियम स्किन टोन
- फोटो : Adobe stock
मीडियम स्किन टोन
गेहुंआ या मीडियम त्वचा पर मौव, रोजवुड, ईंट जैसा लाल, टेराकोटा और गर्म न्यूड रंग बहुत अच्छे लगते हैं। ये रंग चेहरे की प्राकृतिक गर्माहट को उभारते हैं और संतुलित रूप देते हैं। बहुत हल्के न्यूड रंग इस त्वचा को कभी-कभी फीका दिखा सकते हैं, इसलिए इन्हें सोच-समझकर चुनें। इस त्वचा पर हल्के, गर्म और मिट्टी जैसे रंग बहुत अच्छे से खिलते हैं।
गेहुंआ या मीडियम त्वचा पर मौव, रोजवुड, ईंट जैसा लाल, टेराकोटा और गर्म न्यूड रंग बहुत अच्छे लगते हैं। ये रंग चेहरे की प्राकृतिक गर्माहट को उभारते हैं और संतुलित रूप देते हैं। बहुत हल्के न्यूड रंग इस त्वचा को कभी-कभी फीका दिखा सकते हैं, इसलिए इन्हें सोच-समझकर चुनें। इस त्वचा पर हल्के, गर्म और मिट्टी जैसे रंग बहुत अच्छे से खिलते हैं।
डस्की स्किन टोन
- फोटो : Adobe stock
डस्की स्किन टोन
सांवली त्वचा पर वाइन, चेरी जैसा लाल, प्लम, कॉफी न्यूड और भूरा रंग बहुत आकर्षक लगते हैं। ये रंग त्वचा की गहराई को उभारते हैं और चेहरा बेहद निखरा हुआ दिखता है। बहुत हल्के पिंक या सफेद झलक वाले न्यूड रंग इस त्वचा को अनप्राकृतिक दिखा सकते हैं, इसलिए इनसे बचना चाहिए। गहरे और समृद्ध रंग सांवली त्वचा पर सबसे ज्यादा प्रभावी दिखाई देते हैं।
सांवली त्वचा पर वाइन, चेरी जैसा लाल, प्लम, कॉफी न्यूड और भूरा रंग बहुत आकर्षक लगते हैं। ये रंग त्वचा की गहराई को उभारते हैं और चेहरा बेहद निखरा हुआ दिखता है। बहुत हल्के पिंक या सफेद झलक वाले न्यूड रंग इस त्वचा को अनप्राकृतिक दिखा सकते हैं, इसलिए इनसे बचना चाहिए। गहरे और समृद्ध रंग सांवली त्वचा पर सबसे ज्यादा प्रभावी दिखाई देते हैं।
विज्ञापन
कैसे पहचानें स्किन टोन ?
कैसे पहचानें स्किन टोन ?
अगर आपकी त्वचा में पीला या सुनहरा अंडरटोन है तो पीच, कोरल, नारंगी झलक वाले रंग बहुत अच्छे लगेंगे और चेहरे में प्राकृतिक चमक लाएंगे। अगर त्वचा में गुलाबी या नीली झलक है तो गुलाबी, मौव, बेरी और नीली झलक वाले लाल रंग अच्छे लगते हैं। जिनका अंडरटोन न ज्यादा गर्म होता है न ज्यादा ठंडा, वे लगभग हर रंग आसानी से अपना सकती हैं। अपनी अंडरटोन पहचानकर रंग चुनने से लिपस्टिक हमेशा सही और खूबसूरत लगेगी।
अगर आपकी त्वचा में पीला या सुनहरा अंडरटोन है तो पीच, कोरल, नारंगी झलक वाले रंग बहुत अच्छे लगेंगे और चेहरे में प्राकृतिक चमक लाएंगे। अगर त्वचा में गुलाबी या नीली झलक है तो गुलाबी, मौव, बेरी और नीली झलक वाले लाल रंग अच्छे लगते हैं। जिनका अंडरटोन न ज्यादा गर्म होता है न ज्यादा ठंडा, वे लगभग हर रंग आसानी से अपना सकती हैं। अपनी अंडरटोन पहचानकर रंग चुनने से लिपस्टिक हमेशा सही और खूबसूरत लगेगी।