सब्सक्राइब करें

Hair Color Home Remedies: बिना डाई एक घंटे में सफेद बाल होंगे काले, अपनाएं ये घरेलू उपाय

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 13 Dec 2025 01:33 PM IST
सार

Baal Kale Kaise Karen: अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो उन्हें डाई करने के लिए केमिकल युक्त रंग का उपयोग न करें। बल्कि प्राकृतिक उपाय अपनाकर रसोई की इन चीजों से बालों के रंग को डार्क कर सकते हैं।

विज्ञापन
How to Naturally Turn White Hair Black in One Hour Home Remedies Hair Care
सफेद बालों की समस्या - फोटो : Adobe Stock

Baal Kale Kaise Karen: बाल आपकी खूबसूरती का सबसे जरूरी हिस्सा है। बालों की सही देखभाल उन्हें शाइनी, लंबे और मजबूत बनाते हैं लेकिन अगर बाल अपनी रंगत खो दें तो क्या करें। बालों की केयर के लिए कितना भी नेचुरल तरीका उपयोग में लाएं लेकिन सफेद बालों को काला करने के लिए आपको केमिकल वाले हेयर कलर्स का उपयोग करना पड़ जाता है जो कि बालों की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हेयर कलर हो या महंदी हो, दोनों ही बालों के लिए नुकसानदायक है। बार -बार इनका उपयोग करने से बाल रूखे, बेजान और कमजोर लगने लगते हैं। 



केमिकल डाई तुरंत बालों को काला करती है, लेकिन इसकी कीमत बाल चुकाते हैं। जबकी प्राकृतिक उपाय धीरे -धीरे चलते हैं पर भरोसेमंद हैं। इससे रंग और सेहत दोनों मिलती है। हालांकि कुछ प्राकृतिक उपायों को अपनाकर बालों को काला जरूर कर सकते हैं, वो भी इंस्टेंट। बिना साइड इफेक्ट और बिना पछतावे के सिर्फ एक घंटे में सफेद बालों को काला करने के लिए यहां आपको कुछ नेचुरल तरीके बताए जा रहे हैं। ये उपाय नैचुरल डार्कनिंग या कवरेज देते हैं।

Trending Videos
How to Naturally Turn White Hair Black in One Hour Home Remedies Hair Care
hair care - फोटो : Adobe stock

मेहंदी और काॅफी 

नेचुरल ब्लैक शाइन के लिए शुद्ध मेहंदी पाउडर, उबली स्टाॅन्ग काॅफी और नींबू का रस चाहिए। दो कप मेहंदी में काॅफी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला सकते हैं। हालांकि नींबू वैकल्पिक है। आपको सूट करता हो तो ही नींबू मिलाएं। फिर 30 मिनट के लिए सेट होने रख दें। अब बालों में अच्छी तरह से मेहंदी का पेस्ट लगाकर 40 मिनट सूखने दें। फिर सादे पानी से धो लें। मेहंदी बालों को कोट करती है और कॉफी डार्क टोन देती है। इससे रंग प्राकृतिक और चमकदार दिखता है। हालांकि ध्यान रखें कि मेहंदी का उपयोग ज्यादा न करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
How to Naturally Turn White Hair Black in One Hour Home Remedies Hair Care
tea leaves - फोटो : Adobe stock

 ब्लैक टी और आंवला

इसे बनाने के लिए दो चम्मच काली चाय, एक चम्मच आंवला पाउडर और एक कप पानी की जरूर होती है। चायपत्ती को अच्छे से उबालकर ठंडा होने पर उसमें आंवला पाउडर मिलाएं। फिर 40-60 मिनट तक बालों पर लगाए रखें। बाद में सिर्फ पानी से बाल धो लें। इससे बालों का डार्क शेड आता है। जड़ों को पोषण मिलता है और समय के साथ ग्रे हेयर की रफ्तार धीमी होती है। 

How to Naturally Turn White Hair Black in One Hour Home Remedies Hair Care
coconut oil - फोटो : Adobe stock

नारियल तेल और करी पत्ता

पिग्मेंट सपोर्ट के लिए इस मास्क को बालों पर लगाएं। इसे बनाने के लिए आधा कप नारियल तेल में मुट्ठीभर करी पत्ते डालकर पका लें, जब तक पत्तियां काली न हो जाएं। फिर इसे ठंडा होने पर छान लें। बालों में इस तेल से अच्छे से मसाज करें। घंटे भर बाद बाल धो लें। इससे बालों की ग्रोथ और शाइन बढ़ती है। मेलानिन जो बालों को उसका रंग देता है, वो मजबूत रहता है और लंबे समय तक इस्तेमाल से बालों का रंग गहरा होता है। 

विज्ञापन
How to Naturally Turn White Hair Black in One Hour Home Remedies Hair Care
Amla - फोटो : Instagram

आंवला और भृंगराज पेस्ट

बालों को आयुर्वेदिक तरीके से कलर करने और भविष्य में बाल सफेद होने से बचाने के लिए एक चम्मच आंवला पाउडर और एक चम्मच भृंगराज पाउडर को दही में मिला लें। अगर आप दही नहीं लगा सकते हैं तो पानी में मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं। इसे जड़ों से लेकर बालों तक लगाएं। सूखने पर बाल धो लें। उम्र से पहले जिन लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं, उन्हें इससे लाभ मिलेगा। बालों का झड़ना कम होगा और वह मजबूत बनेंगे। साथ ही नैचुरल डार्क लुक मिलेगा। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed