सब्सक्राइब करें

Winter Fashion: सर्दियों में स्टाइल और गरमाहट का मेल, ये कश्मीरी आउटफिट आएंगे आपके काम

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 12 Dec 2025 03:21 PM IST
सार

Winter Fashion: अगर आप हर सर्दी में पुराने, बोरिंग दिखने वाले स्कार्फ के साथ स्वेटर और जैकेट को पेयर करते-करते ऊब गई हैं तो इस बार अपने लुक में कश्मीरियत का अहसास जोड़िए।

विज्ञापन
trendy kashmiri woolen collection know the photos
winter - फोटो : Adobe stock
कश्मीर अपनी खूबसूरत वादियों के साथ ही महीन कढ़ाई, मुलायम ऊन और पारंपरिक हैंडलूम के लिए भी खूब मशहूर है, जो आज का ट्रेंड बना हुआ है। इस समय कश्मीरी सूट से लेकर पश्मीना शॉल और वूलन कार्डिगन तक महिलाओं को खूब भा रहे हैं, जो आपको स्टाइल के साथ ही गरमाहट का अहसास देते हैं और आपके लुक को क्लासी, रॉयल और बेहद एलिगेंट टच भी देते हैं। तो क्यों न इस बार आप भी अपने फैशन स्टाइल से कश्मीरियत का अहसास कराएं।


 
Trending Videos
trendy kashmiri woolen collection know the photos
पश्मीना शॉल - फोटो : instagram
पश्मीना शॉल

पश्मीना शॉल कश्मीरी फैशन की असली शान और सदियों पुरानी कारीगरी का प्रतीक है। हिमालय की चांगथांगी बकरी के बेहद बारीक रेशों से बनी यह शॉल अपनी मुलायमियत, हल्केपन और बेहतरीन गरमाहट के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इसकी खासियत है कि यह और शॉलों की तरह भारी नहीं लगती और रॉयल तथा एलिगेंट लुक भी देती है। इस सर्दी आप भी भारी शॉल की जगह पश्मीना शॉल स्टाइल कर क्लासी अंदाज पा सकती हैं। शादी, पार्टी, यात्रा या ऑफिस, हर मौके पर यह शॉल आपके लुक को खास बना देगी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
trendy kashmiri woolen collection know the photos
सलवार सूट - फोटो : instagram
सलवार सूट

आजकल कश्मीरी सलवार सूट सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। इनके फाइन वूल फैब्रिक से मिलने वाला आराम और गरमाहट इन्हें सर्दियों के लिए परफेक्ट बनाते हैं। सूट पर की गई महीन कश्मीरी कढ़ाई, खासकर फूलों, बूटों और पत्तीदार डिजाइनों की वजह से ये बेहद आकर्षक लगते हैं। फुल लेंथ दुपट्टे के साथ कैरी करने पर यह सूट आपको रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है। साथ ही यह पारंपरिक और आधुनिकता का एक खूबसूरत मेल भी पेश करता है।

 
trendy kashmiri woolen collection know the photos
काफ्तान - फोटो : instagram
काफ्तान 

कॉलेज के साथ ही ऑफिस जाने वाली लड़कियों को इस समय ओवरसाइज्ड कश्मीरी काफ्तान बहुत भा रहा है। यह ओवरसाइज काफ्तान न सिर्फ आरामदायक है, बल्कि इसकी फ्लोई फिटिंग आपको रॉयल लुक देती है। काफ्तान को ऊन या पश्मीना ब्लेंड करके बनाया जाता है। इसकी खास बात है कि यह ओवरसाइज होने की वजह से हर बॉडी टाइप पर सूट करता है। इसमें की जाने वाली आरी, सोजनी और तिल वर्क इसे और रॉयल बनाते हैं। आप इसे स्टॉकिंग और लॉन्ग बूट के साथ पहनकर कैजुअल लुक को क्लासी टच दे सकती हैं।

खान ड्रेस

अगर आप बोहो फैशन पसंद करती हैं तो कश्मीरी खान ड्रेस आपके वॉर्डरोब के लिए परफेक्ट है। इसकी फ्री-फ्लोइंग सिल्हूट, हल्का वूल फैब्रिक और पारंपरिक कश्मीरी कढ़ाई इसे बेहद आरामदायक और स्टाइलिश बनाते हैं, जिसे पहनकर आप किसी अप्सरा से कम नहीं दिखेंगी। इसका मुलायम और हल्का फैब्रिक हर बॉडी टाइप पर खूबसूरती से फिट होता है। इसके अनोखे पैटर्न और गरमाहट इसे विंटर फैशन का ट्रेंडी और एलीगेंट विकल्प बनाते हैं।

 
विज्ञापन
trendy kashmiri woolen collection know the photos
अचकन - फोटो : instagram
अचकन

 हर उम्र की महिलाओं को कश्मीरी लॉन्ग कोट या अचकन खूब भाते हैं। इसका स्ट्रेट कट इसे रॉयल और एलिगेंट लुक देता है, जबकि ऊनी फैब्रिक ठंड से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है। खासकर सोजनी कढ़ाई वाली अचकन आजकल खासी ट्रेंड में है, क्योंकि इसकी महीन कारीगरी अचकन को खास बना देती है। आप इसे को डेनिम जींस या प्लाजो के साथ स्टाइल कर क्लासी और ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं, जो सर्दियों के लिए परफेक्ट है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed