सब्सक्राइब करें

How To Remove Spots: चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान हैं? जानिए इन असरदार उपायों के बारे में

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Thu, 11 Dec 2025 06:23 PM IST
सार

How To Remove Spots From Face: अगर आपके चेहरे पर भी दाग-धब्बे हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर इस दिक्कत से छुटकारा पाएं।

विज्ञापन
chehre se spots kaise hatayein Home remedies to remove old facial spots disprj
skin care - फोटो : Adobe stock
How To Remove Spots From Face: चेहरे पर दाग-धब्बे होना आजकल की एक आम समस्या बन चुकी है। ये सूरज की किरणों, गलत खान-पान, तनाव, हार्मोनल बदलाव या त्वचा की देखभाल में गलती के कारण हो सकते हैं। दाग-धब्बे सिर्फ त्वचा की सुंदरता को प्रभावित नहीं करते, बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालते हैं।


कई लोग महंगे क्रीम या सैलून ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर ही सही देखभाल और घरेलू उपाय से भी इन दाग-धब्बों को कम किया जा सकता है। प्राकृतिक तरीकों और सही त्वचा की सफाई के माध्यम से त्वचा को साफ, चमकदार और दाग रहित बनाया जा सकता है। आज हम आपको कुछ आसान, सुरक्षित और प्रभावी उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने चेहरे के दाग-धब्बों को दूर कर सकते हैं और त्वचा की प्राकृतिक खूबसूरती वापस पा सकते हैं।
Trending Videos
chehre se spots kaise hatayein Home remedies to remove old facial spots disprj
नींबू और शहद का पेस्ट - फोटो : Freeepik.com
नींबू और शहद का पेस्ट

नींबू और शहद का पेस्ट दाग-धब्बों को हल्का करने के लिए एक बहुत ही असरदार तरीका है। नींबू का रस त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद करता है और इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा को चमकदार बनाता है। शहद त्वचा की नमी बनाए रखता है और इसे पोषित करता है। इस मिश्रण को दागों वाले हिस्से पर हल्के हाथों से लगाएं और लगभग 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।  

 
विज्ञापन
विज्ञापन
chehre se spots kaise hatayein Home remedies to remove old facial spots disprj
एलोवेरा जेल - फोटो : Adobe stock
एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल भी दागों को कम करने में कारगर होता है। ये त्वचा को ठंडक और राहत देता है तथा पोषण भी प्रदान करता है। रोजाना थोड़ी मात्रा में एलोवेरा जेल दाग वाले हिस्से पर लगाने से त्वचा कोमल और दाग हल्के दिखाई देने लगते हैं। इसके लगातार इस्तेमाल से दागों की गहराई और रंग धीरे-धीरे कम हो जाता है।
 
chehre se spots kaise hatayein Home remedies to remove old facial spots disprj
बेसन और हल्दी का पेस्ट - फोटो : Adobe stock

बेसन और हल्दी का पेस्ट

बेसन और हल्दी का पेस्ट भी दागों को साफ करने और हल्का करने का एक पारंपरिक उपाय है। बेसन त्वचा से अतिरिक्त तेल और डेड स्किन को हटाता है, जबकि हल्दी में मौजूद गुण त्वचा को चमकदार बनाते हैं और दागों को कम करते हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

 
विज्ञापन
chehre se spots kaise hatayein Home remedies to remove old facial spots disprj
सनस्क्रीन का इस्तेमाल - फोटो : Adobe stock
सनस्क्रीन का इस्तेमाल

सूरज की किरणें दाग-धब्बों को बढ़ा सकती हैं, इसलिए बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और दागों के गहरे होने से रोकता है। कम से कम SPF 30 वाला सनस्क्रीन रोजाना इस्तेमाल करना चाहिए, चाहे मौसम सूरज वाला हो या बादल छाए हों।

डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed