सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fashion ›   Winter Shawl Styling Ideas how to style shawl in winter season

Winter Shawl Styling: सिंपल तरीका छोड़िए, शॉल को ऐसे स्टाइल करें कि आपका लुक भी दिखे कमाल का

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 17 Dec 2025 03:06 PM IST
सार

Winter Shawl Styling Ideas: अगर आप भी शॉल पहनने के पुराने तरीके से बोर हो गए हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है। यहां हम आपको बताएंगे शॉल कैरी करने के कुछ स्टाइलिश तरीके। 

विज्ञापन
Winter Shawl Styling Ideas how to style shawl in winter season
Shawl Styling Ideas - फोटो : Adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Winter Shawl Styling Ideas: सर्दियों का मौसम आते ही शॉल हर किसी की पहली पसंद बन जाती है। आजकल शॉल सिर्फ शरीर को गर्म रखने का माध्यम नहीं रह गया है, बल्कि ये आपके स्टाइल स्टेटमेंट का भी हिस्सा बन गया है। लेकिन अक्सर हम शॉल को हमेशा एक ही तरह से पहनते हैं। जबकि सही तरीके से शॉल कैरी करने से आपके आउटफिट को तुरंत नया लुक मिल सकता है।
Trending Videos


तो अगर आप भी शॉल कैरी करने के पुराने तरीके से बोर हो गए हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए परफेक्ट है। चाहे ऑफिस हो, पार्टी या कैजुअल आउटिंग.....शॉल कैरी करने के स्टाइलिश तरीके से आप हर मौके पर अलग दिखेंगे।। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और ट्रेंडी तरीके बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में भी फैशन की दुनिया में आगे रह सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन



1. क्लासिक लूप स्टाइल

ये तरीका सबसे क्लासिक माना जाता है। इस तरीके में शॉल को गले में लपेटें और एक साइड को लंबा छोड़ दें। ये ऑफिस और कैजुअल दोनों लुक के लिए परफेक्ट है। इसे कैरी करना सबसे आसान भी होता है। 

2. शॉल विद बेल्ट

अगर स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना है तो शॉल को अपने स्वेटर के ऊपर डालें और कमर पर बेल्ट से फिक्स करें। ये स्टाइल चीक और ट्रेंडी दिखता है। इसके लिए शॉल को कंधे पर डालकर उसके दोनों सिरों को आगे की साइड रखना है। इस तरह से आप जींस के साथ भी शॉल कैरी कर सकती हैं।

3. वन-साइड ड्रेप

ये तरीका भी काफी आसान है। इसके लिए शॉल को एक कंधे पर डालें और दूसरा साइड पूरी तरह फ्री छोड़ दें। शॉल को हल्का फोल्ड करके या बिना फोल्ड किए भी ड्रेप किया जा सकता है। ये स्टाइल पार्टी या शादी जैसे इवेंट्स के लिए बेहद क्लासी लगता है। अगर शॉल भारी फैब्रिक का है, तो इसे पिन से कंधे पर सुरक्षित किया जा सकता है।

4. हाफ-नॉट स्टाइल

कुछ अलग अंदाज ट्राई करना चाहती हैं तो शॉल का एक साइड गले में लपेटें और हल्का नॉट बनाएं। दूसरा साइड लूज छोड़ दें ताकि लुक कम्फर्टेबल और रिलैक्स लगे। ये रोजमर्रा के ऑफिस या कैज़ुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है। इसके लिए हल्की या मीडियम वेट वाली शॉल सबसे अच्छी रहती है।

5. केप स्टाइल

केप स्टाइल से शॉल डालना आपको बेहद आरामदायक लगेगा। इसके लिए शॉल को अपने कंधों पर केप की तरह लपेटें। शॉल के सिरे सामने या पीछे फ्री छोड़ सकते हैं। विंटर आउटफिट्स के साथ ये ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देता है। भारी या मीडियम वेट वाली वूलन/पश्मीना शॉल इसके लिए परफेक्ट मानी जाती है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed