{"_id":"69412697b4025df5f30a0cdd","slug":"kis-rang-ki-jeans-ke-sath-kya-pahne-chahie-2025-12-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fashion Tips: गलत कॉम्बिनेशन से बचें! जानें किस रंग की जींस के साथ कौन-सी टॉप पहननी चाहिए","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Fashion Tips: गलत कॉम्बिनेशन से बचें! जानें किस रंग की जींस के साथ कौन-सी टॉप पहननी चाहिए
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 16 Dec 2025 04:20 PM IST
सार
Fashion Tips: अगर लोगों को ये समझ नहीं आता है कि किस रंग की जींस के साथ क्या पहनना चाहिए ? यहां हम आपको बताएंगे कि किस रंग की जींस के साथ किस रंग की टॉप या शर्ट पहननी चाहिए।
विज्ञापन
जानें किस रंग की जींस के साथ कौन-सी टॉप पहननी चाहिए
- फोटो : Adobe stock
Fashion Tips: आज के फैशन ट्रेंड में जींस हर किसी की अलमारी का अहम हिस्सा बन चुकी है। पुरुषों से लेकर महिलाएं तक अपने कलेक्शन में जींस अवश्य रखती हैं। कॉलेज, ऑफिस, पार्टी या कैजुअल आउटिंग.....हर मौके पर जींस को अलग-अलग टॉप और शर्ट के साथ स्टाइल किया जाता है। लेकिन कई बार सबसे बड़ी उलझन यही होती है कि किस रंग की जींस के साथ कौन-सा रंग पहनें, ताकि लुक स्टाइलिश और बैलेंस लगे।
Trending Videos
ब्लू जींस
- फोटो : instagram
ब्लू जींस
ब्लू जींस सबसे ज्यादा पहनी जाने वाली और सबसे वर्सेटाइल जींस मानी जाती है। इसके साथ व्हाइट टॉप या शर्ट पहनने से क्लीन और फ्रेश लुक मिलता है, जो कॉलेज और ऑफिस दोनों के लिए परफेक्ट रहता है। ब्लैक टॉप के साथ ब्लू जींस पहनने पर क्लासिक और स्मार्ट लुक आता है। वहीं पिंक और येलो जैसे ब्राइट कलर आउटफिट को फ्रेश और यूथफुल बना देते हैं।
ब्लू जींस सबसे ज्यादा पहनी जाने वाली और सबसे वर्सेटाइल जींस मानी जाती है। इसके साथ व्हाइट टॉप या शर्ट पहनने से क्लीन और फ्रेश लुक मिलता है, जो कॉलेज और ऑफिस दोनों के लिए परफेक्ट रहता है। ब्लैक टॉप के साथ ब्लू जींस पहनने पर क्लासिक और स्मार्ट लुक आता है। वहीं पिंक और येलो जैसे ब्राइट कलर आउटफिट को फ्रेश और यूथफुल बना देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाइट ब्लू जींस
- फोटो : Adobe stock
लाइट ब्लू जींस
लाइट या स्काई ब्लू जींस के साथ हल्के रंग सबसे अच्छे लगते हैं। व्हाइट टॉप क्लासिक चॉइस है, जबकि बेज रंग आपको मिनिमल और एलिगेंट लुक देता है। लैवेंडर और मिंट ग्रीन जैसे सॉफ्ट शेड्स इस जींस के साथ बेहद फ्रेश और स्टाइलिश नजर आते हैं।
लाइट या स्काई ब्लू जींस के साथ हल्के रंग सबसे अच्छे लगते हैं। व्हाइट टॉप क्लासिक चॉइस है, जबकि बेज रंग आपको मिनिमल और एलिगेंट लुक देता है। लैवेंडर और मिंट ग्रीन जैसे सॉफ्ट शेड्स इस जींस के साथ बेहद फ्रेश और स्टाइलिश नजर आते हैं।
ब्लैक जींस
- फोटो : Adobe stock
ब्लैक जींस
ब्लैक जींस हर बॉडी टाइप और हर मौके के लिए सही मानी जाती है। इसके साथ रेड टॉप पहनने से बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक मिलता है, जो पार्टी या डिनर के लिए परफेक्ट होता है। व्हाइट टॉप ब्लैक जींस के साथ सिंपल लेकिन बेहद स्टाइलिश लगता है। ग्रे और ग्रीन शेड्स प्रोफेशनल और सोबर लुक देते हैं। वहीं प्रिंटेड टॉप या शर्ट पहनने से आउटफिट में जान आ जाती है और कैजुअल लुक बनता है।
ब्लैक जींस हर बॉडी टाइप और हर मौके के लिए सही मानी जाती है। इसके साथ रेड टॉप पहनने से बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक मिलता है, जो पार्टी या डिनर के लिए परफेक्ट होता है। व्हाइट टॉप ब्लैक जींस के साथ सिंपल लेकिन बेहद स्टाइलिश लगता है। ग्रे और ग्रीन शेड्स प्रोफेशनल और सोबर लुक देते हैं। वहीं प्रिंटेड टॉप या शर्ट पहनने से आउटफिट में जान आ जाती है और कैजुअल लुक बनता है।
विज्ञापन
व्हाइट जींस
- फोटो : instagram
व्हाइट जींस
व्हाइट जींस के साथ ब्राइट और डार्क दोनों रंग अच्छे लगते हैं। लाइट ब्लू, ऑरेंज और रेड जैसे रंग व्हाइट जींस के साथ कॉन्ट्रास्ट बनाते हैं, जिससे आउटफिट आकर्षक दिखता है। चाहें तो आप पेस्टल कलर्स भी ट्राई कर सकती हैं, जो सॉफ्ट और क्लासी फील देते हैं।
व्हाइट जींस के साथ ब्राइट और डार्क दोनों रंग अच्छे लगते हैं। लाइट ब्लू, ऑरेंज और रेड जैसे रंग व्हाइट जींस के साथ कॉन्ट्रास्ट बनाते हैं, जिससे आउटफिट आकर्षक दिखता है। चाहें तो आप पेस्टल कलर्स भी ट्राई कर सकती हैं, जो सॉफ्ट और क्लासी फील देते हैं।