{"_id":"6942646bc9a43183980c306c","slug":"winter-shawl-styling-ideas-how-to-style-shawl-in-winter-season-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Winter Shawl Styling: सिंपल तरीका छोड़िए, शॉल को ऐसे स्टाइल करें कि आपका लुक भी दिखे कमाल का","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Winter Shawl Styling: सिंपल तरीका छोड़िए, शॉल को ऐसे स्टाइल करें कि आपका लुक भी दिखे कमाल का
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 17 Dec 2025 03:06 PM IST
सार
Winter Shawl Styling Ideas: अगर आप भी शॉल पहनने के पुराने तरीके से बोर हो गए हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है। यहां हम आपको बताएंगे शॉल कैरी करने के कुछ स्टाइलिश तरीके।
विज्ञापन
Shawl Styling Ideas
- फोटो : Adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
Winter Shawl Styling Ideas: सर्दियों का मौसम आते ही शॉल हर किसी की पहली पसंद बन जाती है। आजकल शॉल सिर्फ शरीर को गर्म रखने का माध्यम नहीं रह गया है, बल्कि ये आपके स्टाइल स्टेटमेंट का भी हिस्सा बन गया है। लेकिन अक्सर हम शॉल को हमेशा एक ही तरह से पहनते हैं। जबकि सही तरीके से शॉल कैरी करने से आपके आउटफिट को तुरंत नया लुक मिल सकता है।
तो अगर आप भी शॉल कैरी करने के पुराने तरीके से बोर हो गए हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए परफेक्ट है। चाहे ऑफिस हो, पार्टी या कैजुअल आउटिंग.....शॉल कैरी करने के स्टाइलिश तरीके से आप हर मौके पर अलग दिखेंगे।। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और ट्रेंडी तरीके बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में भी फैशन की दुनिया में आगे रह सकते हैं।
1. क्लासिक लूप स्टाइल
ये तरीका सबसे क्लासिक माना जाता है। इस तरीके में शॉल को गले में लपेटें और एक साइड को लंबा छोड़ दें। ये ऑफिस और कैजुअल दोनों लुक के लिए परफेक्ट है। इसे कैरी करना सबसे आसान भी होता है।
2. शॉल विद बेल्ट
अगर स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना है तो शॉल को अपने स्वेटर के ऊपर डालें और कमर पर बेल्ट से फिक्स करें। ये स्टाइल चीक और ट्रेंडी दिखता है। इसके लिए शॉल को कंधे पर डालकर उसके दोनों सिरों को आगे की साइड रखना है। इस तरह से आप जींस के साथ भी शॉल कैरी कर सकती हैं।
3. वन-साइड ड्रेप
ये तरीका भी काफी आसान है। इसके लिए शॉल को एक कंधे पर डालें और दूसरा साइड पूरी तरह फ्री छोड़ दें। शॉल को हल्का फोल्ड करके या बिना फोल्ड किए भी ड्रेप किया जा सकता है। ये स्टाइल पार्टी या शादी जैसे इवेंट्स के लिए बेहद क्लासी लगता है। अगर शॉल भारी फैब्रिक का है, तो इसे पिन से कंधे पर सुरक्षित किया जा सकता है।
4. हाफ-नॉट स्टाइल
कुछ अलग अंदाज ट्राई करना चाहती हैं तो शॉल का एक साइड गले में लपेटें और हल्का नॉट बनाएं। दूसरा साइड लूज छोड़ दें ताकि लुक कम्फर्टेबल और रिलैक्स लगे। ये रोजमर्रा के ऑफिस या कैज़ुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है। इसके लिए हल्की या मीडियम वेट वाली शॉल सबसे अच्छी रहती है।
5. केप स्टाइल
केप स्टाइल से शॉल डालना आपको बेहद आरामदायक लगेगा। इसके लिए शॉल को अपने कंधों पर केप की तरह लपेटें। शॉल के सिरे सामने या पीछे फ्री छोड़ सकते हैं। विंटर आउटफिट्स के साथ ये ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देता है। भारी या मीडियम वेट वाली वूलन/पश्मीना शॉल इसके लिए परफेक्ट मानी जाती है।
Trending Videos
तो अगर आप भी शॉल कैरी करने के पुराने तरीके से बोर हो गए हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए परफेक्ट है। चाहे ऑफिस हो, पार्टी या कैजुअल आउटिंग.....शॉल कैरी करने के स्टाइलिश तरीके से आप हर मौके पर अलग दिखेंगे।। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और ट्रेंडी तरीके बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में भी फैशन की दुनिया में आगे रह सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
1. क्लासिक लूप स्टाइल
ये तरीका सबसे क्लासिक माना जाता है। इस तरीके में शॉल को गले में लपेटें और एक साइड को लंबा छोड़ दें। ये ऑफिस और कैजुअल दोनों लुक के लिए परफेक्ट है। इसे कैरी करना सबसे आसान भी होता है।
2. शॉल विद बेल्ट
अगर स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना है तो शॉल को अपने स्वेटर के ऊपर डालें और कमर पर बेल्ट से फिक्स करें। ये स्टाइल चीक और ट्रेंडी दिखता है। इसके लिए शॉल को कंधे पर डालकर उसके दोनों सिरों को आगे की साइड रखना है। इस तरह से आप जींस के साथ भी शॉल कैरी कर सकती हैं।
3. वन-साइड ड्रेप
ये तरीका भी काफी आसान है। इसके लिए शॉल को एक कंधे पर डालें और दूसरा साइड पूरी तरह फ्री छोड़ दें। शॉल को हल्का फोल्ड करके या बिना फोल्ड किए भी ड्रेप किया जा सकता है। ये स्टाइल पार्टी या शादी जैसे इवेंट्स के लिए बेहद क्लासी लगता है। अगर शॉल भारी फैब्रिक का है, तो इसे पिन से कंधे पर सुरक्षित किया जा सकता है।
4. हाफ-नॉट स्टाइल
कुछ अलग अंदाज ट्राई करना चाहती हैं तो शॉल का एक साइड गले में लपेटें और हल्का नॉट बनाएं। दूसरा साइड लूज छोड़ दें ताकि लुक कम्फर्टेबल और रिलैक्स लगे। ये रोजमर्रा के ऑफिस या कैज़ुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है। इसके लिए हल्की या मीडियम वेट वाली शॉल सबसे अच्छी रहती है।
5. केप स्टाइल
केप स्टाइल से शॉल डालना आपको बेहद आरामदायक लगेगा। इसके लिए शॉल को अपने कंधों पर केप की तरह लपेटें। शॉल के सिरे सामने या पीछे फ्री छोड़ सकते हैं। विंटर आउटफिट्स के साथ ये ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देता है। भारी या मीडियम वेट वाली वूलन/पश्मीना शॉल इसके लिए परफेक्ट मानी जाती है।