Best Fabric For Winter: सर्दी का मौसम जब दस्तक देता है, तो सबसे ज्यादा समस्या होती है खुद को ठंड से बचाने की। ऐसे में लोग मोटे-मोटे कपड़े और जैकेट पहनने लगते हैं। इस मौसम में गलत फैब्रिक न केवल ठंड को बढ़ाता है बल्कि स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में इस मौसम में कपड़े के फैब्रिक की क्वालिटी और प्रकार पर ध्यान देना चाहिए ताकि शरीर को गर्माहट मिले और सर्दी का असर कम हो।
{"_id":"6943b3f2ecc423fef80343b6","slug":"top-5-best-fabric-for-winter-season-in-india-2025-12-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"5 Best Fabric For Winter: इन पांच फैब्रिक के कपड़े सर्दी के मौसम में भी आपको रखेंगे गर्म","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
5 Best Fabric For Winter: इन पांच फैब्रिक के कपड़े सर्दी के मौसम में भी आपको रखेंगे गर्म
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 18 Dec 2025 01:51 PM IST
सार
Best Fabric For Winter: अगर आपको भी बहुत सर्दी लगती है तो सर्दी के मौसम में पांच खास फैब्रिक के कपड़े पहनें, ताकि आपको सर्दी में भी हो गर्माहट का एहसास।
विज्ञापन
इन पांच फैब्रिक के कपड़े सर्दी के मौसम में भी आपको रखेंगे गर्म
- फोटो : instagram
Trending Videos
वूल (ऊन)
- फोटो : instagram
वूल (ऊन)
ऊन सबसे पुराना और भरोसेमंद फैब्रिक है जो सर्दियों में शरीर को अधिकतम गर्माहट प्रदान करता है। ये न केवल ठंड से बचाता है, बल्कि हवा और नमी को भी अंदर आने नहीं देता। स्वेटर, कोट, जैकेट और शॉल के लिए यह सबसे उपयुक्त होता है। ऊन के कपड़े पहनने से शरीर की गर्मी लंबे समय तक बनी रहती है, इसलिए यह अत्यधिक ठंड वाले इलाकों में बेहद जरूरी है।
ऊन सबसे पुराना और भरोसेमंद फैब्रिक है जो सर्दियों में शरीर को अधिकतम गर्माहट प्रदान करता है। ये न केवल ठंड से बचाता है, बल्कि हवा और नमी को भी अंदर आने नहीं देता। स्वेटर, कोट, जैकेट और शॉल के लिए यह सबसे उपयुक्त होता है। ऊन के कपड़े पहनने से शरीर की गर्मी लंबे समय तक बनी रहती है, इसलिए यह अत्यधिक ठंड वाले इलाकों में बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्लीस
- फोटो : instagram
फ्लीस
फ्लीस एक हल्का और मुलायम फैब्रिक है जो आसानी से गर्माहट प्रदान करता है। ये शरीर को आरामदायक महसूस कराता है और जल्दी सूख जाता है। फ्लीस का इस्तेमाल स्वेटर, जैकेट, शॉल और कैजुअल कपड़ों में किया जाता है। इसकी देखभाल आसान है और ये हल्के होने के कारण रोजमर्रा के लिए भी बेहतर विकल्प है।
फ्लीस एक हल्का और मुलायम फैब्रिक है जो आसानी से गर्माहट प्रदान करता है। ये शरीर को आरामदायक महसूस कराता है और जल्दी सूख जाता है। फ्लीस का इस्तेमाल स्वेटर, जैकेट, शॉल और कैजुअल कपड़ों में किया जाता है। इसकी देखभाल आसान है और ये हल्के होने के कारण रोजमर्रा के लिए भी बेहतर विकल्प है।
कश्मीरी
- फोटो : instagram
कश्मीरी
कश्मीरी फैब्रिक बेहद नरम और गर्म होता है। इसे पहनकर ठंड में शाही और आरामदायक अहसास मिलता है। कश्मीरी स्वेटर, शॉल और कार्डिगन खासतौर पर ठंड के मौसम में प्रीमियम विकल्प माने जाते हैं। इसकी खासियत यह है कि यह हल्का होते हुए भी शरीर की गर्मी को लंबे समय तक बनाए रखता है।
कश्मीरी फैब्रिक बेहद नरम और गर्म होता है। इसे पहनकर ठंड में शाही और आरामदायक अहसास मिलता है। कश्मीरी स्वेटर, शॉल और कार्डिगन खासतौर पर ठंड के मौसम में प्रीमियम विकल्प माने जाते हैं। इसकी खासियत यह है कि यह हल्का होते हुए भी शरीर की गर्मी को लंबे समय तक बनाए रखता है।
विज्ञापन
वेलवेट
- फोटो : instagram
वेलवेट
मखमल यानी कि वेलवेट का कपड़ा शरीर की गर्मी को अंदर रोकता है और बाहर की ठंड से बचाता है। ये फैब्रिक सांस लेने योग्य होता है और स्किन फ्रेंडली होता है। इस फैब्रिक के सूट काफी चलन में है, जिसे महिलाएं शादी-विवाह तक में पहनती हैं।
मखमल यानी कि वेलवेट का कपड़ा शरीर की गर्मी को अंदर रोकता है और बाहर की ठंड से बचाता है। ये फैब्रिक सांस लेने योग्य होता है और स्किन फ्रेंडली होता है। इस फैब्रिक के सूट काफी चलन में है, जिसे महिलाएं शादी-विवाह तक में पहनती हैं।