90's Bollywood Actresses: 90 के दशक की कई एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से लाखों दिलों पर राज किया है। उस दौर में उनकी फिल्में, गाने और फैशन ट्रेंड युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रिय थे। समय बदला, सिनेमा बदला, लेकिन इन अभिनेत्रियों का चार्म आज भी वैसा ही कायम है। उम्र बढ़ने के साथ इन एक्ट्रेस के स्टाइल में और भी निखार आया है।
{"_id":"69451ff5c3a2be171c005232","slug":"90s-bollywood-top-actresses-latest-look-viral-madhuri-dixit-to-raveena-tandon-2025-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"90's Bollywood Actresses: 90 के दशक में दिल चुराने वाली 5 एक्ट्रेस, आज भी फैशन में किसी से कम नहीं","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
90's Bollywood Actresses: 90 के दशक में दिल चुराने वाली 5 एक्ट्रेस, आज भी फैशन में किसी से कम नहीं
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 19 Dec 2025 04:13 PM IST
सार
90's Bollywood Actresses: 90's में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी थीं, जो अपने एक लुक से लोगों को पागल बना देती थी। वही एक्ट्रेस आज भी अपने खूबसूरत लुक्स की वजह से पहचानी जाती हैं। यहां हम कुछ ऐसी ही एक्ट्रेस के लुक्स दिखाने जा रहे हैं।
विज्ञापन
90 के दशक में दिल चुराने वाली 5 एक्ट्रेस
- फोटो : instagram
Trending Videos
करिश्मा कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम @ therealkarismakapoor
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे स्टाइलिश और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रहीं। अपने लंबे कद, एक्सप्रेसिव आंखों और दमदार डांस से उन्होंने खास पहचान बनाई। आज भी करिश्मा अपने एलिगेंट फैशन सेंस और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। साड़ी हो या वेस्टर्न आउटफिट, उनका हर लुक सोशल मीडिया पर छा जाता है।
करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे स्टाइलिश और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रहीं। अपने लंबे कद, एक्सप्रेसिव आंखों और दमदार डांस से उन्होंने खास पहचान बनाई। आज भी करिश्मा अपने एलिगेंट फैशन सेंस और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। साड़ी हो या वेस्टर्न आउटफिट, उनका हर लुक सोशल मीडिया पर छा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रवीना टंडन
- फोटो : इंस्टाग्राम-@officialraveenatandon
रवीना टंडन
रवीना टंडन ने 90 के दशक में अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज़ से खूब लोकप्रियता हासिल की। उनकी मुस्कान और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस आज भी लोगों को आकर्षित करती है। वर्तमान में रवीना ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक्स को बड़ी खूबसूरती से कैरी करती हैं और कई सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर रहती हैं।
रवीना टंडन ने 90 के दशक में अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज़ से खूब लोकप्रियता हासिल की। उनकी मुस्कान और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस आज भी लोगों को आकर्षित करती है। वर्तमान में रवीना ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक्स को बड़ी खूबसूरती से कैरी करती हैं और कई सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर रहती हैं।
काजोल
- फोटो : इंस्टाग्राम@kajol
काजोल
काजोल की पहचान उनकी सादगी, दमदार अभिनय और नैचुरल ब्यूटी से रही है। 90 के दशक में रोमांटिक फिल्मों से लेकर इमोशनल किरदारों तक उन्होंने हर भूमिका में जान डाल दी। आज भी काजोल बिना ज्यादा मेकअप के अपने आत्मविश्वास और खूबसूरत मुस्कान से फैंस का दिल जीत लेती हैं।
काजोल की पहचान उनकी सादगी, दमदार अभिनय और नैचुरल ब्यूटी से रही है। 90 के दशक में रोमांटिक फिल्मों से लेकर इमोशनल किरदारों तक उन्होंने हर भूमिका में जान डाल दी। आज भी काजोल बिना ज्यादा मेकअप के अपने आत्मविश्वास और खूबसूरत मुस्कान से फैंस का दिल जीत लेती हैं।
विज्ञापन
माधुरी दीक्षित
- फोटो : इंस्टाग्राम@madhuridixitnene
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित को 90 के दशक की ‘धक-धक गर्ल’ कहा जाता है। उनकी मुस्कान, नृत्य कला और ग्रेस आज भी बेजोड़ है। उम्र बढ़ने के साथ माधुरी की खूबसूरती में और निखार आया है। साड़ी और ट्रेडिशनल आउटफिट में उनका अंदाज़ आज भी बेहद शाही लगता है।
माधुरी दीक्षित को 90 के दशक की ‘धक-धक गर्ल’ कहा जाता है। उनकी मुस्कान, नृत्य कला और ग्रेस आज भी बेजोड़ है। उम्र बढ़ने के साथ माधुरी की खूबसूरती में और निखार आया है। साड़ी और ट्रेडिशनल आउटफिट में उनका अंदाज़ आज भी बेहद शाही लगता है।