सब्सक्राइब करें

90's Bollywood Actresses: 90 के दशक में दिल चुराने वाली 5 एक्ट्रेस, आज भी फैशन में किसी से कम नहीं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 19 Dec 2025 04:13 PM IST
सार

90's Bollywood Actresses: 90's में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी थीं, जो अपने एक लुक से लोगों को पागल बना देती थी। वही एक्ट्रेस आज भी अपने खूबसूरत लुक्स की वजह से पहचानी जाती हैं। यहां हम कुछ ऐसी ही एक्ट्रेस के लुक्स दिखाने जा रहे हैं। 

विज्ञापन
90s Bollywood top actresses latest look viral madhuri dixit to raveena tandon
90 के दशक में दिल चुराने वाली 5 एक्ट्रेस - फोटो : instagram

90's Bollywood Actresses: 90 के दशक की कई एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से लाखों दिलों पर राज किया है। उस दौर में उनकी फिल्में, गाने और फैशन ट्रेंड युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रिय थे। समय बदला, सिनेमा बदला, लेकिन इन अभिनेत्रियों का चार्म आज भी वैसा ही कायम है। उम्र बढ़ने के साथ इन एक्ट्रेस के स्टाइल में और भी निखार आया है।



आज ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया, इवेंट्स और पब्लिक अपीयरेंस में अपने स्टाइलिश लुक्स से फैंस को चौंका देती हैं। ट्रेडिशनल साड़ी से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक, इनका फैशन सेंस नई पीढ़ी के लिए भी इंस्पिरेशन बन चुका है। 90’s में जिन अदाओं पर लोग दीवाने थे, वही ग्रेस और कॉन्फिडेंस आज इनके स्टाइल में साफ नजर आता है। आइए नजर डालते हैं उन एक्ट्रेस के मौजूदा स्टाइलिश लुक्स पर, जो आज भी फैशन की दुनिया में ट्रेंड सेट कर रही हैं।

Trending Videos
90s Bollywood top actresses latest look viral madhuri dixit to raveena tandon
करिश्मा कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम @ therealkarismakapoor
करिश्मा कपूर 

करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे स्टाइलिश और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रहीं। अपने लंबे कद, एक्सप्रेसिव आंखों और दमदार डांस से उन्होंने खास पहचान बनाई। आज भी करिश्मा अपने एलिगेंट फैशन सेंस और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। साड़ी हो या वेस्टर्न आउटफिट, उनका हर लुक सोशल मीडिया पर छा जाता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
90s Bollywood top actresses latest look viral madhuri dixit to raveena tandon
रवीना टंडन - फोटो : इंस्टाग्राम-@officialraveenatandon
रवीना टंडन

रवीना टंडन ने 90 के दशक में अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज़ से खूब लोकप्रियता हासिल की। उनकी मुस्कान और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस आज भी लोगों को आकर्षित करती है। वर्तमान में रवीना ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक्स को बड़ी खूबसूरती से कैरी करती हैं और कई सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर रहती हैं।

 
90s Bollywood top actresses latest look viral madhuri dixit to raveena tandon
काजोल - फोटो : इंस्टाग्राम@kajol
काजोल

काजोल की पहचान उनकी सादगी, दमदार अभिनय और नैचुरल ब्यूटी से रही है। 90 के दशक में रोमांटिक फिल्मों से लेकर इमोशनल किरदारों तक उन्होंने हर भूमिका में जान डाल दी। आज भी काजोल बिना ज्यादा मेकअप के अपने आत्मविश्वास और खूबसूरत मुस्कान से फैंस का दिल जीत लेती हैं।

 
विज्ञापन
90s Bollywood top actresses latest look viral madhuri dixit to raveena tandon
माधुरी दीक्षित - फोटो : इंस्टाग्राम@madhuridixitnene
माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित को 90 के दशक की ‘धक-धक गर्ल’ कहा जाता है। उनकी मुस्कान, नृत्य कला और ग्रेस आज भी बेजोड़ है। उम्र बढ़ने के साथ माधुरी की खूबसूरती में और निखार आया है। साड़ी और ट्रेडिशनल आउटफिट में उनका अंदाज़ आज भी बेहद शाही लगता है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed