{"_id":"69476f59f19eb7be3803ee95","slug":"office-christmas-party-outfit-ideas-to-get-stylish-look-dressing-tips-for-winter-2025-12-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Office Christmas Party Outfit Ideas: दफ्तर में है क्रिसमस पार्टी, इस तरह के आउटफिट में मिलेगा स्टाइलिश लुक","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Office Christmas Party Outfit Ideas: दफ्तर में है क्रिसमस पार्टी, इस तरह के आउटफिट में मिलेगा स्टाइलिश लुक
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:41 AM IST
सार
Office Christmas Party Outfit Ideas: अगर आपके दफ्तर में भी क्रिसमस पार्टी है तो अपने लुक को खास बनाकर जाएं। यहां हम आपको इसके लिए कुछ आउटफिट आइडिया देने जा रहे हैं।
विज्ञापन
दफ्तर में है क्रिसमस पार्टी, इस तरह के आउटफिट में मिलेगा स्टाइलिश लुक
- फोटो : Adobe stock
Office Christmas Party Outfit Ideas: हर साल क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका इंतजार लोग सालभर करते हैं। ये एक ऐसा अवसर है जब आप अपनी स्टाइल को और भी खास बना सकते हैं। इस मौके पर तमाम पार्टियों का आयोजन होता है।
Trending Videos
रेड और ग्रीन शेड्स
- फोटो : instagram
रेड और ग्रीन शेड्स
क्रिसमस के पारंपरिक रंग हैं रेड और ग्रीन। आप इन रंगों में ड्रेस, शर्ट, या साड़ी पहन सकते हैं। अगर आप कैजुअल पार्टी में जा रहे हैं, तो रेड स्वेटर और डेनिम्स के साथ कूल दिख सकते हैं। बस आपके कपड़ों में लाल, हरा या सफेद रंग का टच होना चाहिए.
क्रिसमस के पारंपरिक रंग हैं रेड और ग्रीन। आप इन रंगों में ड्रेस, शर्ट, या साड़ी पहन सकते हैं। अगर आप कैजुअल पार्टी में जा रहे हैं, तो रेड स्वेटर और डेनिम्स के साथ कूल दिख सकते हैं। बस आपके कपड़ों में लाल, हरा या सफेद रंग का टच होना चाहिए.
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्लिटरी ड्रेस
- फोटो : instagram
ग्लिटरी ड्रेस
यदि पार्टी का माहौल थोड़ा ज्यादा ग्लैमरस है, तो गोल्ड या सिल्वर ग्लिटरी ड्रेस एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। ये लुक आपको पार्टी की स्टार बना सकता है। बस ध्यान रखें कि आप ऑफिस में ग्लिटरी ड्रेस पहन रहीं हैं तो ये ज्यादा रिवीलिंग ना हो। ये देखने में अच्छी दिखती है।
यदि पार्टी का माहौल थोड़ा ज्यादा ग्लैमरस है, तो गोल्ड या सिल्वर ग्लिटरी ड्रेस एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। ये लुक आपको पार्टी की स्टार बना सकता है। बस ध्यान रखें कि आप ऑफिस में ग्लिटरी ड्रेस पहन रहीं हैं तो ये ज्यादा रिवीलिंग ना हो। ये देखने में अच्छी दिखती है।
साड़ी
- फोटो : instagram
साड़ी
यदि आप क्रिसमस की पार्टी में भी ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो लाल या हरे रंग की साड़ी पहन सकते हैं। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए एथनिक लुक पर ध्यान केंद्रित करें। जहां हर कोई वेस्टर्न पहनेगा, आप साड़ी में काफी अलग दिखेंगी।
यदि आप क्रिसमस की पार्टी में भी ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो लाल या हरे रंग की साड़ी पहन सकते हैं। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए एथनिक लुक पर ध्यान केंद्रित करें। जहां हर कोई वेस्टर्न पहनेगा, आप साड़ी में काफी अलग दिखेंगी।
विज्ञापन
ऑल-ब्लैक लुक
- फोटो : instagram
ऑल-ब्लैक लुक
अगर आप कुछ सिंपल और एलिगेंट चाहते हैं तो एक अच्छा ब्लैक आउटफिट चुनें। ब्लैक ड्रेस के साथ रेट्रो स्टाइल ज्वैलरी आपको आकर्षक बना सकती है। ऑल ब्लैक लुक देखने में काफी अच्छा और क्लासी दिखता है।
अगर आप कुछ सिंपल और एलिगेंट चाहते हैं तो एक अच्छा ब्लैक आउटफिट चुनें। ब्लैक ड्रेस के साथ रेट्रो स्टाइल ज्वैलरी आपको आकर्षक बना सकती है। ऑल ब्लैक लुक देखने में काफी अच्छा और क्लासी दिखता है।