{"_id":"69365133e709bfd4b5034353","slug":"trendy-red-dress-for-christmas-party-function-in-india-for-ladies-2025-12-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Outfit For Christmas Party: ये रेड ड्रेसेस देंगी आपको क्रिसमस पर देंगी रॉयल प्रिंसेस लुक","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Outfit For Christmas Party: ये रेड ड्रेसेस देंगी आपको क्रिसमस पर देंगी रॉयल प्रिंसेस लुक
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 08 Dec 2025 05:30 PM IST
सार
Outfit For Christmas Party: अगर आप क्रिसमस के मौके पर एकदम प्रिंसेस लुक पाना चाहती हैं तो यहां हम आपको लाल रंग की ड्रेसेस का लेटेस्ट कलेक्शन दिखाएंगे।
विज्ञापन
red dress for Christmas party
- फोटो : instagram
Outfit For Christmas Party: क्रिसमस एक ऐसा ऐसा त्योहार है जिसका इंतज़ार दुनिया भर के लोग पूरे साल करते हैं। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला ये त्योहार न सिर्फ खुशियों और प्यार का संदेश देता है, बल्कि साल के आखिरी बड़े उत्सव के रूप में लोगों के दिलों में एक खास जगह रखता है। इसी वजह से इसकी तैयारियां कई दिनों पहले ही शुरू हो जाती हैं.....घरों की सजावट से लेकर खास भोजन तक, हर चीज में एक अलग ही उत्साह नजर आता है।
Trending Videos
पहला लुक
- फोटो : instagram
पहला लुक
इस तरह की कोर्सेट वाली ड्रेस देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। इसके साथ लाल रंग की ही बॉडीकॉन स्कर्ट पहनें और अपना खूबसूरत अंदाज दिखाएं। अगर आप अपने बालों को खुला रखकर कर्ल करेंगी तो आपका लुक अच्छा दिखेगा। इसके साथ मेकअप मिनिमल करें।
इस तरह की कोर्सेट वाली ड्रेस देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। इसके साथ लाल रंग की ही बॉडीकॉन स्कर्ट पहनें और अपना खूबसूरत अंदाज दिखाएं। अगर आप अपने बालों को खुला रखकर कर्ल करेंगी तो आपका लुक अच्छा दिखेगा। इसके साथ मेकअप मिनिमल करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा लुक
- फोटो : instagram
दूसरा लुक
ऐसी ऑफ शोल्डर लाल रंग की ड्रेस भी आप कैरी कर सकती है। अगर इस तरह की ड्रेस कैरी करनी है तो अपनी हेयर स्टाइल को थोड़ा अलग रखें। जैसे आप अनन्या की तरह ही स्लीक स्टाइल कैरी कर सकते हैं। इसके साथ पैरों में हील्क अवश्य पहनें, उससे लुक पूरा होगा।
तीसरा लुक
- फोटो : instagram
तीसरा लुक
ग्लैमरस दिखना पसंद है तो इस तरह की लाल ड्रेस पहनें। ऐसी ड्रेस के साथ बालों को स्लीक स्टाइल में कैरी करने की बजाय खुला रखें। जैसे कि आप अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रख सकती हैं। पैरों में प्वाइंट्स हील्स पहनेंगी तो लुक प्यारा दिखेगा। इसके अलावा ऐसी ड्रेस के साथ न्यूड लुक भी कमाल का लगेगा।
ग्लैमरस दिखना पसंद है तो इस तरह की लाल ड्रेस पहनें। ऐसी ड्रेस के साथ बालों को स्लीक स्टाइल में कैरी करने की बजाय खुला रखें। जैसे कि आप अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रख सकती हैं। पैरों में प्वाइंट्स हील्स पहनेंगी तो लुक प्यारा दिखेगा। इसके अलावा ऐसी ड्रेस के साथ न्यूड लुक भी कमाल का लगेगा।
विज्ञापन
चौथा लुक
- फोटो : instagram
चौथा लुक
ऐसा फ्लोर लेंथ वाला गाउन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जो शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद नहीं करतीं। फ्लोर लेंथ वाला गाउन काफी रॉयल लुक देने का काम करता है। तो अगर कहीं इन हाउस पार्टी है तो इस तरह की ड्रेस पहनें। इसके साथ भी बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला ही रखें।
ऐसा फ्लोर लेंथ वाला गाउन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जो शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद नहीं करतीं। फ्लोर लेंथ वाला गाउन काफी रॉयल लुक देने का काम करता है। तो अगर कहीं इन हाउस पार्टी है तो इस तरह की ड्रेस पहनें। इसके साथ भी बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला ही रखें।