{"_id":"694b6660a2e7ab6abd0c2552","slug":"new-year-party-look-inspired-by-actress-fashion-tips-in-hindi-2025-12-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Year Party Look: नये साल की पार्टी में इन अभिनेत्रियों की तरह हों तैयार, ताकि हर कोई देखता रह जाए","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
New Year Party Look: नये साल की पार्टी में इन अभिनेत्रियों की तरह हों तैयार, ताकि हर कोई देखता रह जाए
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 24 Dec 2025 09:57 AM IST
सार
New Year Party Look Inspired By Actress: अगर आप नए साल पर पार्टी करना चाहती हैं तो खास अंदाज में तैयार हों। यहां हम आपको कुछ एक्ट्रेस के लुक्स दिखा रहे हैं, जो आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे।
विज्ञापन
नये साल की पार्टी में इन अभिनेत्रियों की तरह हों तैयार, ताकि हर कोई देखता रह जाए
- फोटो : instagram
New Year Party Look Inspired By Actress: न्यू ईयर पार्टी हर किसी के लिए खास होती है। इसीलिए इस मौक पर हर लड़की चाहती है कि उसका लुक सबसे अलग और आकर्षक हो। साल का आखिरी जश्न हो या नए साल की धमाकेदार शुरुआत, पार्टी लुक आपकी पर्सनैलिटी को निखारने में अहम भूमिका निभाता है।
Trending Videos
दीपिका पादुकोण का बॉस लेडी लुक
- फोटो : इंस्टाग्राम @deepikapadukone
दीपिका पादुकोण का बॉस लेडी लुक
अगर आप बॉस लेडी की तरह दिखना पसंद है तो दीपिका के इस लुक से टिप्स लेकर तैयार हों। ये लुक देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। इसकी खास बात ये है कि इस तरह का लुक कैरी करने के बाद आपको बिल्कुल भी सर्दी नहीं लगेगी। तो इसके लिए बेज रंग की ड्रेस पहनकर उसके साथ बूट्स कैरी करें। साथ में एक जैकेट अवश्य पहनें।
अगर आप बॉस लेडी की तरह दिखना पसंद है तो दीपिका के इस लुक से टिप्स लेकर तैयार हों। ये लुक देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। इसकी खास बात ये है कि इस तरह का लुक कैरी करने के बाद आपको बिल्कुल भी सर्दी नहीं लगेगी। तो इसके लिए बेज रंग की ड्रेस पहनकर उसके साथ बूट्स कैरी करें। साथ में एक जैकेट अवश्य पहनें।
विज्ञापन
विज्ञापन
कियारा आडवाणी का गाउन लुक
- फोटो : इंस्टाग्राम@kiaraaliaadvani
कियारा आडवाणी का गाउन लुक
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें ज्यादा शॉर्ट ड्रेस पहनना नहीं पसंद है तो इस तरह का गाउन कैरी करनें। स्लीवलेस होने की वजह से ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इस आउटफिट के साथ ग्लोइंग मेकअप और सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल आपकी न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है।
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें ज्यादा शॉर्ट ड्रेस पहनना नहीं पसंद है तो इस तरह का गाउन कैरी करनें। स्लीवलेस होने की वजह से ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इस आउटफिट के साथ ग्लोइंग मेकअप और सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल आपकी न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है।
western outfit
- फोटो : instagram
आलिया भट्ट का मिनिमल स्टाइल
ब्लैक आउटफिट किसी भी पार्टी के लिए सबसे सही विकल्प माना जाता है। इसके साथ पूरे मेकअप को लाइट रखकर आप लिप्स को हाइलाइट कर सकती हैं। हल्का मेकअप पसंद करने वाली लड़कियों के लिए ये काफी बेहतरीन विकल्प है। इसके साथ हाथ में आलिया की तरह ही एक क्लच पकड़ें और पैरों में हील्स पहनें।
ब्लैक आउटफिट किसी भी पार्टी के लिए सबसे सही विकल्प माना जाता है। इसके साथ पूरे मेकअप को लाइट रखकर आप लिप्स को हाइलाइट कर सकती हैं। हल्का मेकअप पसंद करने वाली लड़कियों के लिए ये काफी बेहतरीन विकल्प है। इसके साथ हाथ में आलिया की तरह ही एक क्लच पकड़ें और पैरों में हील्स पहनें।
विज्ञापन
करीना कपूर का रॉयल अंदाज
- फोटो : इंस्टाग्राम@kareenakapoorkhan
करीना कपूर का रॉयल अंदाज
ब्लैक या पर्पल आउटफिट पहनकर आप अपने लुक को रॉल बना सकती हैं। ऐसी ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ आपका मेकअप भी ड्रामाटिक होना चाहिए। ये देखने में कमाल का लगेगा। ऐसी ड्रेस अगर पहन रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसकी फिटिंग अच्छी हो, वरना ये आपका लुक बिगाड़ देगी।
ब्लैक या पर्पल आउटफिट पहनकर आप अपने लुक को रॉल बना सकती हैं। ऐसी ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ आपका मेकअप भी ड्रामाटिक होना चाहिए। ये देखने में कमाल का लगेगा। ऐसी ड्रेस अगर पहन रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसकी फिटिंग अच्छी हो, वरना ये आपका लुक बिगाड़ देगी।