फिल्म प्रमोशन में व्यस्त काजोल का साड़ी लुक एक से बढ़कर एक नजर आ रहा है। हांलाकि इससे पहले बहुत ही कम मौकों पर उनके फैशन सेंस की तारीफ हुई है लेकिन इस बार साड़ी में उनका लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा है। इंडियन आइडल के सेट पर पहुंची काजोल की काली और लाल साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी। चलिए देखें काजोल की साड़ी में पांच अवतार जो बिल्कुल परफेक्ट हैं।
45 की उम्र में नई हीरोइनों को टक्कर देती हैं काजोल, इन तस्वीरों को देख नजरें नहीं हटा पाएंगे आप
इंडियन आइडल के सेट पर दिखीं काजोल ने काली और बर्गंडी रंग की साड़ी पहन रखी थी। जिसमें कॉपर रंग के बॉर्डर के साथ बूटियां बनी हुई थीं। काजोल ने इस खूबसूरत साड़ी के साथ मैचिंग का नेकपीस और ब्रेसलेट पहन रखा था। बालों में बन ने काजोल के लुक को पूरा किया था।
काजोल ने इस लुक को अपनी फिल्म कभी खुशी कभी गम के 18 साल पूरे होने के मौके पर रीक्रिएट किया था। काली और बर्गंडी रंग की इस साड़ी को रितु कुमार ने डिजाइन किया है। इस साड़ी कीमत जरूर आपको हैरान कर देगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक इस साड़ी की कीमत करीब 1,20,900 है।
काजोल इसके पहले भी फिल्म के प्रमोशन के लिए बेहतरीन साड़ी लुक में नजर आईं थी। कोको रंग की साड़ी पहने उनका लुक खूबसूरत नजर आ रहा था। डिजाइनर शिवान एंड नरेश की डिजाइन की हुई कोको टसल साड़ी के साथ हूतूती का कोरियन डिजाइन का ब्लाउज काजोल ने टीमअप किया था। इटैलियन कपड़े और सिकुइन वर्क वाली इस साड़ी की कीमत है करीब 70 हजार रुपये है।
काजोल का स्टाइलिश लुक इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दिल्ली में फिल्म की प्रमोशन के लिए तैयार काजोल ने नीले रंगी की चकोरी चिड़िया साड़ी पहनी हुई थी। डिजाइनर तोरानी की डिजाइन की हुई इस साड़ी में छोटे-छोटे प्रिंट और घुंघरू लगे हुए थे। इस साड़ी का फैब्रिक चंदेरी सिल्क का है। नीले रंग के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया था। इस नीली साड़ी के साथ काजोल ने गोल्ड रंग का चोकर पहन रखा था जो कि बेहद खूबसूरत लग रहा था।