{"_id":"695b87de75ad51aa3206b3e0","slug":"lohri-2026-latest-patiyala-suit-collection-for-upcoming-festival-2026-01-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lohri 2026: लोहड़ी पर पहनना है पटियाला सूट तो डालें लेटेस्ट कलेक्शन पर एक नजर","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Lohri 2026: लोहड़ी पर पहनना है पटियाला सूट तो डालें लेटेस्ट कलेक्शन पर एक नजर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 05 Jan 2026 04:48 PM IST
सार
Lohri 2026: अगर आप लोहड़ी के त्योहार में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो यहां हम पटियाला सूट का लेटेस्ट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।
विज्ञापन
patiyala suit
- फोटो : instagram
Lohri 2026: लोहड़ी का त्योहार पंजाब की संस्कृति, रंगों और खुशियों का प्रतीक माना जाता है। इस खास मौके पर हर महिला चाहती है कि वो सबसे अलग और खूबसूरत नजर आए। लोहड़ी के जश्न में पारंपरिक पहनावे का अपना ही महत्व होता है और ऐसे में पटियाला सूट महिलाओं की पहली पसंद बनकर उभरता है। इसकी घेरदार सलवार, खूबसूरत कढ़ाई और रंग-बिरंगे दुपट्टे लोहड़ी के मौके पर महिलाओं के लुक को और भी खास बना देते हैं।
Trending Videos
जान्हवी कपूर
- फोटो : instagram
जान्हवी कपूर
सबसे पहले नजर डालते हैं जान्हवी कपूर के इस खूबसूरत सूट पर... तो इसके लिए आप चाहें तो गुलाबी सलवार के साथ पीले रंग का कुर्ता तैयार कर सकती हैं। इसके साथ लंबे बालों या फिर छोटे बालों में परांदा जरूर अटैच कराएं। परांदे के साथ ही आपका पटियाला लुक कंप्लीट होगा।
सबसे पहले नजर डालते हैं जान्हवी कपूर के इस खूबसूरत सूट पर... तो इसके लिए आप चाहें तो गुलाबी सलवार के साथ पीले रंग का कुर्ता तैयार कर सकती हैं। इसके साथ लंबे बालों या फिर छोटे बालों में परांदा जरूर अटैच कराएं। परांदे के साथ ही आपका पटियाला लुक कंप्लीट होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रद्धा आर्या
- फोटो : instagram
श्रद्धा आर्या
टीवी की मशहूर बहू श्रद्धा आर्या को अक्सर खूबसरत एथनिक आउटफिट कैरी किए देखा जाता है। ऐसे में आप उनके इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। इसके लिए सिल्क फैब्रिक से ऐसा पटियाला सूट बनाकर तैयार करें। इसके साथ बालों को हल्का कर्ल करके बालों में चोटी बनाएं। कानों में झुमके आपकी खूबसूरती को बढ़ा देंगे।
टीवी की मशहूर बहू श्रद्धा आर्या को अक्सर खूबसरत एथनिक आउटफिट कैरी किए देखा जाता है। ऐसे में आप उनके इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। इसके लिए सिल्क फैब्रिक से ऐसा पटियाला सूट बनाकर तैयार करें। इसके साथ बालों को हल्का कर्ल करके बालों में चोटी बनाएं। कानों में झुमके आपकी खूबसूरती को बढ़ा देंगे।
नेहा मलिक
- फोटो : instagram
नेहा मलिक
एक्ट्रेस नेहा मलिक का सलवार सूट लुक भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको गुलाबी रंग का फैब्रिक चाहिए होगा, जिसपर गोल्डन रंग का काम हो। इसके दुपट्टे को प्लेन रखकर उसमें गोटा-पट्टी एड कराएं। इसके साथ बालों को खुला रखें और पैरों में मोजरी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
एक्ट्रेस नेहा मलिक का सलवार सूट लुक भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको गुलाबी रंग का फैब्रिक चाहिए होगा, जिसपर गोल्डन रंग का काम हो। इसके दुपट्टे को प्लेन रखकर उसमें गोटा-पट्टी एड कराएं। इसके साथ बालों को खुला रखें और पैरों में मोजरी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
विज्ञापन
शहनाज गिल
- फोटो : instagram
शहनाज गिल
कुछ हल्के रंग का पहनना है तो शहनाज गिल के इस लुक से टिप्स लें। इसके लिए आपको सफेद रंग का पटियाला सूट तैयार कराना है। इस पर अगर आप गोल्डन रंग की गोटा-पट्टी लगवाएंगी तो आपका लुक और भी कमाल का लगेगा। ऐसे सलवार सूट के साथ बालों को कर्ल करके खुला छोड़ दें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।
कुछ हल्के रंग का पहनना है तो शहनाज गिल के इस लुक से टिप्स लें। इसके लिए आपको सफेद रंग का पटियाला सूट तैयार कराना है। इस पर अगर आप गोल्डन रंग की गोटा-पट्टी लगवाएंगी तो आपका लुक और भी कमाल का लगेगा। ऐसे सलवार सूट के साथ बालों को कर्ल करके खुला छोड़ दें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।