Home Remedy For Dry Lips: सर्दी के मौसम में शरीर में पानी की कमी, ज्यादा धूप, ठंडी हवा की वजह से होंठ सबसे पहले ड्राई हो जाते हैं। इस दिक्कत से निजात पाने के लिए कई बार लोग दिन में बार-बार लिप बाम लगाते हैं, लेकिन कुछ लिप बाम होंठों को ठीक करने के बजाय और ज्यादा ड्राई बना देते हैं।
{"_id":"69577f60af03cad04306f4f5","slug":"home-remedy-for-dry-lips-at-home-hotho-ka-sukhapan-kaise-dur-kare-2026-01-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Remedy For Dry Lips: होंठों के रूखेपन को दूर करने के लिए लिप बाम जरूरी नहीं, आजमाकर देख लें ये नुस्खे","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Remedy For Dry Lips: होंठों के रूखेपन को दूर करने के लिए लिप बाम जरूरी नहीं, आजमाकर देख लें ये नुस्खे
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 02 Jan 2026 03:35 PM IST
सार
Home Remedy For Dry Lips: अगर आपके होंठ भी काफी ज्यादा रूखे रहते हैं तो लिप बाम छोड़िए, बल्कि ट्राई कीजिए हमारे बताए कुछ नुस्खे.... जो हैं कमाल के।
विज्ञापन
होंठों के रूखेपन के दूर करने के लिए लिप बाम जरूरी नहीं
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
शहद
- फोटो : इंस्टाग्राम
शहद
हर घर में शहद काफी आसानी से मिल जाता है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शहद में नेचुरल मॉइस्चर होता है। इस्तेमाल के लिए इसे रात में सोने से पहले होंठों पर शहद लगाएं और सुबह गुनगुने पानी से धो लें। अगर रातभर लगाकर नहींं रखना चाहते तो फिर दो से तीन घंटे के बाद होंठों को धो लें।
हर घर में शहद काफी आसानी से मिल जाता है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शहद में नेचुरल मॉइस्चर होता है। इस्तेमाल के लिए इसे रात में सोने से पहले होंठों पर शहद लगाएं और सुबह गुनगुने पानी से धो लें। अगर रातभर लगाकर नहींं रखना चाहते तो फिर दो से तीन घंटे के बाद होंठों को धो लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
नारियल तेल
- फोटो : freepik
नारियल तेल
नारियल तेल होंठों की ड्राईनेस को दूर कर उन्हें सॉफ्ट बनाता है। इसलिए लिप बाम की जगह हर दिन में 2–3 बार इसे अपने होंठों पर हल्का सा लगाएं। इसमें पाए जाने वाले तत्व होंठों को काफी फायदा पहुंचाते हैं।
नारियल तेल होंठों की ड्राईनेस को दूर कर उन्हें सॉफ्ट बनाता है। इसलिए लिप बाम की जगह हर दिन में 2–3 बार इसे अपने होंठों पर हल्का सा लगाएं। इसमें पाए जाने वाले तत्व होंठों को काफी फायदा पहुंचाते हैं।
चीनी और घी का स्क्रब
- फोटो : Freepik.com
चीनी और घी का स्क्रब
अगर आपके होंठों पर काफी ज्यादा पपड़ी जम रही है तो ये स्क्रब आपके काम का है। इसके इस्तेमाल के लिए 1 चम्मच चीनी में कुछ बूंदें घी मिलाकर हल्के हाथ से होंठों पर स्क्रब करें। इससे डेड स्किन हटती है। बस ध्यान रखें कि इसकी चीनी एकदम से महीन होनी चाहिए, वरना ये आपके होंठों को डैमेज कर देगी।
अगर आपके होंठों पर काफी ज्यादा पपड़ी जम रही है तो ये स्क्रब आपके काम का है। इसके इस्तेमाल के लिए 1 चम्मच चीनी में कुछ बूंदें घी मिलाकर हल्के हाथ से होंठों पर स्क्रब करें। इससे डेड स्किन हटती है। बस ध्यान रखें कि इसकी चीनी एकदम से महीन होनी चाहिए, वरना ये आपके होंठों को डैमेज कर देगी।
विज्ञापन
एलोवेरा जेल
- फोटो : Adobe stock
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल हर भारतीय घर में बेहद ही आसानी से मिल जाएगा। ये त्वचा और बालों के साथ-साथ होंठों के लिए भी काफी लाभदायक माना जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए एलोवेरा जेल को हर रोज होंठों पर लगाकर सोने जाएं। ये आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा।
एलोवेरा जेल हर भारतीय घर में बेहद ही आसानी से मिल जाएगा। ये त्वचा और बालों के साथ-साथ होंठों के लिए भी काफी लाभदायक माना जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए एलोवेरा जेल को हर रोज होंठों पर लगाकर सोने जाएं। ये आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा।