Winter Style Guide: अगर आप भी नए साल की पार्टी में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, लेकिन आपको सर्दी बहुत लगती है तो ये लेख आपके काम का होने वाला है। दरअसल, आज-कल ठंड इतनी ज्यादा है कि आपको सर्दियों में पार्टी आउटफिट की नहीं, बल्कि ऐसे कपड़ों की जरूरत है जिससे शरीर को सर्दी से बचाया जा सके। पर, दिक्कत ये है कि सर्दी के कपड़ों को सही से स्टाइल करना हर किसी को नहीं आता।
{"_id":"6954d20328534e600f0bafc3","slug":"winter-style-guide-how-to-style-clothes-in-winter-season-for-new-year-party-2025-12-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Winter Style Guide: पार्टी के लिए ऐसे हों तैयार कि सर्दी भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाए","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Winter Style Guide: पार्टी के लिए ऐसे हों तैयार कि सर्दी भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाए
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 31 Dec 2025 03:31 PM IST
सार
Winter Style Guide: अगर आप नए साल की पार्टी में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो सर्दी के कपड़ों को खास अंदाज में स्टाइल करें।
विज्ञापन
पार्टी के लिए ऐसे हों तैयार कि सर्दी भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाए
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
स्मार्ट कोट्स और जैकेट्स
- फोटो : Adobe stock
स्मार्ट कोट्स और जैकेट्स
सर्दियों में सबसे जरूरी और स्टाइलिश आउटफिट होता है कोट। आप एक क्लासिक ट्रेंच कोट, डबल-ब्रेस्टेड कोट या फिर एक लंबा कोट किसी ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। इसे एक बेल्ट के साथ या बिना बेल्ट के पहन कर आप और भी आकर्षक दिख सकती हैं। चाहें तो इसे जींस और फिटिड टॉप के साथ कैरी करें।
सर्दियों में सबसे जरूरी और स्टाइलिश आउटफिट होता है कोट। आप एक क्लासिक ट्रेंच कोट, डबल-ब्रेस्टेड कोट या फिर एक लंबा कोट किसी ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। इसे एक बेल्ट के साथ या बिना बेल्ट के पहन कर आप और भी आकर्षक दिख सकती हैं। चाहें तो इसे जींस और फिटिड टॉप के साथ कैरी करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वेटर और टर्टल नेक
- फोटो : instagram
स्वेटर और टर्टल नेक
आज के समय में एक बार फिर से पुराना फैशन वापस आ रहा है। ऐसे में आप चाहें तो प्यारे से स्वेटर या टर्टल नेक स्वेटर को जीन्स, स्कर्ट या ट्राउजर के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ एक अच्छा पर्स और जूते पहनकर आप पार्टी में चार चांद लगा सकती हैं।
आज के समय में एक बार फिर से पुराना फैशन वापस आ रहा है। ऐसे में आप चाहें तो प्यारे से स्वेटर या टर्टल नेक स्वेटर को जीन्स, स्कर्ट या ट्राउजर के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ एक अच्छा पर्स और जूते पहनकर आप पार्टी में चार चांद लगा सकती हैं।
लेदर जैकेट
- फोटो : Adobe stock
लेदर जैकेट
अगर आप पार्टी में कुछ अलग और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो एक काले रंग की लेदर जैकेट को अपनी लुक में शामिल करें। लेदर जैकेट्स को आप ड्रेस या जींस के साथ पहनकर एक कूल लुक पा सकती हैं।
विज्ञापन
स्कार्फ और शॉल
- फोटो : instagram
स्कार्फ और शॉल
सर्दी में गर्मी के साथ-साथ आपको स्टाइलिश लुक भी चाहिए होता है, तो स्कार्फ और शॉल को अपने आउटफिट का हिस्सा बनाएं। आप इसे ओवरकोट या स्वेटर के ऊपर पहन सकती हैं, जिससे आपकी लुक और भी परफेक्ट लगेगी। इसे साधारण तरीके से डालने की बजाय गले में अलग स्टाइल से डालें।
सर्दी में गर्मी के साथ-साथ आपको स्टाइलिश लुक भी चाहिए होता है, तो स्कार्फ और शॉल को अपने आउटफिट का हिस्सा बनाएं। आप इसे ओवरकोट या स्वेटर के ऊपर पहन सकती हैं, जिससे आपकी लुक और भी परफेक्ट लगेगी। इसे साधारण तरीके से डालने की बजाय गले में अलग स्टाइल से डालें।