सब्सक्राइब करें

New Year 2026 Party Makeup: नए साल की पार्टी में दिखेंगी सबसे प्यारी, अगर ऐसे किया मेकअप

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 27 Dec 2025 01:16 PM IST
सार

New Year Party Makeup Tips: नए साल की पार्टी में शामिल हो रही हैं और आप चाहती है कि हर कोई बस आपको ही देखता रहे जाए, खूबसूरत लुक के लिए मेकअप करते समय कुछ आसान से टिप्स को अपनाना होगा और आप दिखेंगी सबसे अलग।

विज्ञापन
New Year Party Makeup Tips and ideas to Look Cute and Stunning Step by step process explained in Hindi
New Year Party Makeup - फोटो : Adobe stock

New Year Party Makeup Tips: नए साल की पीर्टी में सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां पहले से कपडों से लेकर फुटवियर औऱ ज्वेलरी तक की खरीदारी कर लेती हैं। लेकिन नए साल पर सिर्फ कपड़ों से इम्प्रेशन नहीं बनता, इसके लिए चेहरे  का नूर भी तो जरूरी है। मेकअप आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है, खूबसूरती में चार चांद लगाता है और पार्टी में आपको अलग व खास बना सकता है। 2026 की न्यू ईयर पार्टी के लिए जाना है तो तैयार होने के लिए कुछ मेकअप टिप्स को अपना लें। जरूरी है ऐसा मेकअप, जो आपकी असली खूबसूरती को उभार दे। 



हालांकि ओवर-मेकअप चेहरे को ढक देता है, जबकि सही मेकअप चेहरे के एक्सप्रेशन को और खूबसूरत बना देते हैं। अगर आप चाहती हैं कि लोग आपके लुक की तारीफ करें तो नए साल की पार्टी के लिए इस तरह के मेकअप गाइड को अपनाएं।

Trending Videos
New Year Party Makeup Tips and ideas to Look Cute and Stunning Step by step process explained in Hindi
makeup - फोटो : Adobe stock

नया साल 2026 पार्टी मेकअप गाइड स्टेप्स

स्टेप 1- मेकअप के लिए स्किन को तैयार करें

पार्टी मेकअप से पहले चेहरा अच्छी तरह क्लीन करें। स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं। हल्का प्राइमर लगाकर बेस को स्मूद बनाएं। ध्यान रखें, मेकअप तभी अच्छा दिखता है, जब स्किन हेल्दी हो। 

स्टेप 2- बेस मेकअप 

बेस मेकअप कम लगाएं पर सही लगाएं। फाउंडेशन की जगह बीबी या सीसी क्रीम बेहतर विकल्प है। कंसीलर सिर्फ डार्क सर्कल और दाग पर लगाएं। ज़्यादा पाउडर लगाने से बचें, वरना चेहरा फ्लैट दिखेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
New Year Party Makeup Tips and ideas to Look Cute and Stunning Step by step process explained in Hindi
blush makeup - फोटो : Adobe stock

स्टेप 3- आई मेक

ये पार्टी लुक को इन्हेंस करता है। साॅफ्ट शिमर आई मेकअप अपना सकते हैं। पार्टी के लिए ब्रॉन्ज, गोल्ड या पीच आईशैडो को अप्लाई करें। पतली विंग्ड आईलाइनर और मस्कारा आपकी आंखों को सुंदर बना सकता है। भारी नकली लैश से बचें, नेचुरल ही प्यारा लगता है।

स्टेप 4- ब्लश और हाईलाइट 

ये चेहरे में जान डाल देते हैं। इसके लिए पीच या रोज ब्लश लगाएं। गालों की ऊपरी हड्डी पर हल्का सा हाईलाइटर लगाएं। ज़्यादा चमक से बचें, नहीं तो फोटो खराब आएंगी।

New Year Party Makeup Tips and ideas to Look Cute and Stunning Step by step process explained in Hindi
Lipstick Wearing Tips - फोटो : iStock

स्टेप 5- लिपस्टिक

ऐसी लिपस्टिक लगाएं जो आपकी पर्सनैलिटी को जाहिर करें। पार्टी में न्यूड पिंक, बेरी या सॉफ्ट रेड शेड लिपस्टिक लगाएं। बहुत डार्क लिपस्टिक तभी अप्लाई करें, जब आई मेकअप हल्का हो। ग्लॉस सिर्फ़ सेंटर में लगाएं। 

हेयर स्टाइल

मेकअप और पूरे लुक को पूरा करने के लिए हेयर स्टाइल पर भी फोकस करना जरूरी है। ओपन वेव्स और सॉफ्ट मेकअप सबसे सेफ विकल्प है। हाई बन बना रही हैं तो बोल्ड लिप एलिगेंट लुक देगा। 

विज्ञापन
New Year Party Makeup Tips and ideas to Look Cute and Stunning Step by step process explained in Hindi
skin care - फोटो : Adobe stock

पार्टी मेकअप में न करें ये गलतियां

  • पार्टी से ठीक पहले कोई नया प्रोडक्ट ट्राय न करें। 
  • मेकअप करते समय बहुत मोटा फाउंडेशन न लगाएं।
  • आंख और होंठ दोनों को मेकअप से बहुत बोल्ड न करें। अगर हैवी हाई मेकअप है तो लिप्स शेड हल्का होना चाहिए।
  • अक्सर लोग चेहरे पर फाउंडेशन या मेकअप अप्लाई करते हैं लेकिन गर्दन पर नहीं। जिससे गर्दन और चेहरे का शेड मैच नहीं होता है।
  • मेकअप के पहले या बाद में स्किन केयर को भूले नहीं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed