Five Essential Makeup Items Should Carry in Bag: नए साल की पार्टी हर किसी के लिए खास होती है। खासतौर पर लड़कियां तो इसके लिए खूब तैयारी भी करती हैं। पार्टी में परफेक्ट लुुक के लिए वो खूब तैयार होती है लेकिन पार्टी के दौरान डांस, खाना, लंबे समय तक मेकअप रहने या मौसम के कारण लुक थोड़ा बिगड़ना आम बात है। ऐसे में अगर आपके पास कुछ ज़रूरी मेकअप की चीजें मौजूद हों, तो आप तुरंत अपने लुक को ठीक कर सकती हैं और बिना किसी झिझक के पार्टी को एन्जॉय कर सकती हैं।
{"_id":"6951fedd67d63eccb105bf72","slug":"party-makeup-beauty-tips-five-essential-makeup-items-should-carry-in-bag-for-parties-2025-12-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Five Essential Makeup Items: पार्टी में जाने वाली हर लड़की को अपने बैग में रखनी चाहिए मेकअप की ये 5 चीजें","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Five Essential Makeup Items: पार्टी में जाने वाली हर लड़की को अपने बैग में रखनी चाहिए मेकअप की ये 5 चीजें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:47 AM IST
सार
Five Essential Makeup Items Should Carry in Bag: अगर आप नए साल की पार्टी में जा रही हैं तो कुछ मेकअप की चीजें अपने साथ अवश्य रखें, ताकि आपका लुक अगर थोड़ा सा बिगड़े तो उसे तत्काल ठीक किया जा सके।
विज्ञापन
पार्टी में जाने वाली हर लड़की को अपने बैग में रखनी चाहिए मेकअप की ये 5 चीजें
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
कॉम्पैक्ट पाउडर
1. कॉम्पैक्ट पाउडर
पार्टी में डांस और भागदौड़ के कारण चेहरे पर पसीना और ऑयल आना आम बात है, जिससे मेकअप पैची दिखने लगता है। ऐसे में कॉम्पैक्ट पाउडर आपके चेहरे को तुरंत मैट और फ्रेश लुक देता है। ये स्किन टोन को इवन करता है और बिना ज्यादा मेकअप लगाए चेहरे को साफ-सुथरा दिखाता है। खासतौर पर टी-ज़ोन एरिया के लिए यह बहुत काम आता है।
पार्टी में डांस और भागदौड़ के कारण चेहरे पर पसीना और ऑयल आना आम बात है, जिससे मेकअप पैची दिखने लगता है। ऐसे में कॉम्पैक्ट पाउडर आपके चेहरे को तुरंत मैट और फ्रेश लुक देता है। ये स्किन टोन को इवन करता है और बिना ज्यादा मेकअप लगाए चेहरे को साफ-सुथरा दिखाता है। खासतौर पर टी-ज़ोन एरिया के लिए यह बहुत काम आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लिपस्टिक या लिप टिंट
- फोटो : Adobe stock
2. लिपस्टिक या लिप टिंट
खाने-पीने के दौरान सबसे पहले लिपस्टिक ही फीकी पड़ती है। इसलिए अपनी पसंदीदा लिपस्टिक या लॉन्ग-लास्टिंग लिप टिंट जरूर रखें। ये आपके पूरे लुक को तुरंत फ्रेश बना देता है। न्यूड या रेड शेड हर पार्टी लुक के साथ परफेक्ट रहता है।
खाने-पीने के दौरान सबसे पहले लिपस्टिक ही फीकी पड़ती है। इसलिए अपनी पसंदीदा लिपस्टिक या लॉन्ग-लास्टिंग लिप टिंट जरूर रखें। ये आपके पूरे लुक को तुरंत फ्रेश बना देता है। न्यूड या रेड शेड हर पार्टी लुक के साथ परफेक्ट रहता है।
काजल या आईलाइनर
- फोटो : Adobe stock
3. काजल या आईलाइनर
आंखें आपके मेकअप का सबसे अहम हिस्सा होती हैं। अगर काजल फैल जाए या आईलाइनर हल्का हो जाए, तो पूरा लुक बिगड़ सकता है। ऐसे में एक छोटा काजल या आईलाइनर आपके लुक को दोबारा शार्प और अट्रैक्टिव बना देता है।
आंखें आपके मेकअप का सबसे अहम हिस्सा होती हैं। अगर काजल फैल जाए या आईलाइनर हल्का हो जाए, तो पूरा लुक बिगड़ सकता है। ऐसे में एक छोटा काजल या आईलाइनर आपके लुक को दोबारा शार्प और अट्रैक्टिव बना देता है।
विज्ञापन
ब्लॉटिंग पेपर
- फोटो : Adobe stock
4. ब्लॉटिंग पेपर
अगर आप ज्यादा मेकअप नहीं करना चाहतीं, तो ब्लॉटिंग पेपर सबसे अच्छा ऑप्शन है। ये चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है, बिना मेकअप खराब किए। खासतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए यह बेहद फायदेमंद है।
अगर आप ज्यादा मेकअप नहीं करना चाहतीं, तो ब्लॉटिंग पेपर सबसे अच्छा ऑप्शन है। ये चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है, बिना मेकअप खराब किए। खासतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए यह बेहद फायदेमंद है।