{"_id":"6950aadf9def2183510be8c9","slug":"skin-care-tips-no-makeup-glow-for-new-year-party-follow-this-pre-party-skincare-routine-2025-12-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skin Care Tips: नए साल की पार्टी में बिना मेकअप आएगा ग्लो, बस कुछ घंटों पहले अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Skin Care Tips: नए साल की पार्टी में बिना मेकअप आएगा ग्लो, बस कुछ घंटों पहले अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 28 Dec 2025 09:40 AM IST
सार
No-Makeup Glow for New Year Party: अगर आप भी नए साल की पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो हमारा बताया तरीका अपनाकर चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो लाएं।
विज्ञापन
नए साल की पार्टी में बिना मेकअप आएगा ग्लो, बस कुछ घंटों पहले अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन
- फोटो : Adobe stock
No-Makeup Glow for New Year Party: नए साल की पार्टी हर किसी के लिए खास होती है और इस मौके पर हर लड़की चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दिखे। चमकदार कपड़े, परफेक्ट मेकअप और स्टाइलिश लुक के साथ अगर चेहरे पर नेचुरल ग्लो हो तो खूबसूरती और भी निखर जाती है। लेकिन महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या पार्लर ट्रीटमेंट हर किसी के लिए संभव नहीं होते।
Trending Videos
पहला नुस्खा
- फोटो : Adobe stock
पहला नुस्खा
कच्चा दूध और गुलाब जल चेहरे पर इंस्टेंट निखार लाने का एक आसान और असरदार तरीका है। कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की गहराई से सफाई करता है, जिससे डेड स्किन हटती है और चेहरा साफ दिखने लगता है। गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और उसे टोन करता है। इसके लिए दो चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15–20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। कुछ ही समय में त्वचा मुलायम और चमकदार नजर आने लगती है।
कच्चा दूध और गुलाब जल चेहरे पर इंस्टेंट निखार लाने का एक आसान और असरदार तरीका है। कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की गहराई से सफाई करता है, जिससे डेड स्किन हटती है और चेहरा साफ दिखने लगता है। गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और उसे टोन करता है। इसके लिए दो चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15–20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। कुछ ही समय में त्वचा मुलायम और चमकदार नजर आने लगती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा नुस्खा
- फोटो : इंस्टाग्राम
दूसरा नुस्खा
शहद और नींबू का मिश्रण डल और थकी हुई त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। शहद त्वचा को नमी देता है, जबकि नींबू प्राकृतिक रूप से स्किन को ब्राइट बनाता है। एक चम्मच शुद्ध शहद में तीन से चार बूंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर पतली परत लगाएं। करीब 10–12 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इस नुस्खे से चेहरे की डार्कनेस कम होती है और तुरंत ग्लो दिखाई देता है। संवेदनशील त्वचा वाले लोग नींबू की मात्रा कम रखें।
शहद और नींबू का मिश्रण डल और थकी हुई त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। शहद त्वचा को नमी देता है, जबकि नींबू प्राकृतिक रूप से स्किन को ब्राइट बनाता है। एक चम्मच शुद्ध शहद में तीन से चार बूंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर पतली परत लगाएं। करीब 10–12 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इस नुस्खे से चेहरे की डार्कनेस कम होती है और तुरंत ग्लो दिखाई देता है। संवेदनशील त्वचा वाले लोग नींबू की मात्रा कम रखें।
तीसरा नुस्खा
- फोटो : Freepik
तीसरा नुस्खा
खीरे का रस चेहरे को तुरंत फ्रेश और ठंडक देने में मदद करता है। खीरे में मौजूद पानी और विटामिन्स त्वचा की थकान दूर करते हैं और सूजन कम करते हैं। ताजे खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। यह नुस्खा खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा है, जिनकी त्वचा डल और थकी हुई दिखती है।
खीरे का रस चेहरे को तुरंत फ्रेश और ठंडक देने में मदद करता है। खीरे में मौजूद पानी और विटामिन्स त्वचा की थकान दूर करते हैं और सूजन कम करते हैं। ताजे खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। यह नुस्खा खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा है, जिनकी त्वचा डल और थकी हुई दिखती है।
विज्ञापन
चौथा नुस्खा
- फोटो : Adobe stock
चौथा नुस्खा
एलोवेरा जेल प्राकृतिक रूप से त्वचा को रिपेयर करने और चमक बढ़ाने का काम करता है। शुद्ध एलोवेरा जेल चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और 20 मिनट तक लगा रहने दें। चाहें तो इसे बिना धोए भी छोड़ सकते हैं। एलोवेरा त्वचा को अंदर से पोषण देता है, जिससे चेहरा सॉफ्ट, स्मूद और नेचुरली ग्लोइंग दिखने लगता है।
एलोवेरा जेल प्राकृतिक रूप से त्वचा को रिपेयर करने और चमक बढ़ाने का काम करता है। शुद्ध एलोवेरा जेल चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और 20 मिनट तक लगा रहने दें। चाहें तो इसे बिना धोए भी छोड़ सकते हैं। एलोवेरा त्वचा को अंदर से पोषण देता है, जिससे चेहरा सॉफ्ट, स्मूद और नेचुरली ग्लोइंग दिखने लगता है।