Hair Style For New Year Party: न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल, मिनटों में मिलेगा ग्लैमरस लुक
Hair Style For New Year Party: अगर आप नए साल की पार्टी में शामिल होने जा रही है तो अपने हेयर स्टाइल को खास रखें। यहां हम आपको उसके किछ विकल्प देने जा रहे हैं।
बालों को करें कर्ल
चाहे आपके बाल लंबे हों या फिर छोटे, हर लंबाई के बालों के साथ आप बालों को कर्ल कर सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो कर्लर का इस्तेमाल करें। अगर हीटिंग टूल का इस्तेमाल नहीं करना तो आपबिना किसी हीटिंग टूल के भी बालों को कर्ल कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपने बालों को बस पहले गीला करना होगा।
अगर आपके बाल ज्यादा लंबे नहीं हैं तो ये हेयर स्टाइल आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए आगे की साइड से अपने बालों में ब्रेड बनाएं। इससे पहले बीच की मांग अवश्य निकाल लें। अब दोनों साइड की ब्रेड को पीछे की साइड में अटैच कर लें। चाहें तो बालों में पीछे की साइड बो क्लिप का इस्तेमाल करें ताकि आपका लुक क्यूट दिखे।
अगर आपको खुले बाल पसंद नहीं हैं तो आप ऐसी पोनीटेल बना सकती हैं। पोनीटेल से पहले अगर अपने बालों को कर्ल कर लेंगी तो आपका लुक और भी खूबसूरत दिखेगा। इसके लिए आगे की साइड से बालों को ज्यादा टाइट न करें, अगर ऐसा करेंगी तो लुक बिगड़ जाएगा। इसलिए पोनीटेल को थोड़ा ढीला छोड़कर ही बनाएं।
अगर आपको बॉस लेडी अवतार पसंद है तो ऐसा हाई बन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। कैसा भी वेस्टर्न आउटफिट कैरी करें, बस आपको उसके साथ ऐसा मेसी सा हाई बन बनाना है। मेसी हाई बन से आपका लुक दिखेगा सबसे अलग और प्यारा।