{"_id":"6954a31e8dde4f456f01d176","slug":"easy-skin-care-routine-to-follow-for-bright-glowing-skin-for-new-year-celebration-2025-12-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skin Care Routine: रातभर में चांद जैसा खिलेगा चेहरा, अगर आज इस्तेमाल कर लिया ये एक नुस्खा","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Skin Care Routine: रातभर में चांद जैसा खिलेगा चेहरा, अगर आज इस्तेमाल कर लिया ये एक नुस्खा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 31 Dec 2025 09:55 AM IST
सार
Easy Skin Care Routine For New Year: अगर आप 1 जनवरी को दमकती त्वचा पाना चाहती है तो आज एक खास नुस्खे का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा कल खिल उठेगी।
विज्ञापन
आज कर लें ऐसे स्किन केयर, जिससे 1 जनवरी को चमक जाए आपकी स्किन
- फोटो : Adobe stock
Easy Skin Care Routine For New Year: नया साल बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है। ऐसे में अब हर कोई चाहता है कि 1 जनवरी की सुबह उसकी त्वचा दमकती, ताज़ी और ग्लोइंग नजर आए। खासकर महिलाएं न्यू ईयर सेलिब्रेशन में बिना मेकअप के भी नेचुरल खूबसूरती दिखाना चाहती हैं। लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, स्ट्रेस और प्रदूषण के कारण त्वचा की चमक धीरे-धीरे कम हो जाती है, लेकिन कुछ आसान घरेलू नुस्खे इस समस्या को तुरंत दूर कर सकते हैं।
Trending Videos
आज कर लें ऐसे स्किन केयर, जिससे 1 जनवरी को चमक जाए आपकी स्किन
- फोटो : Adobe stock
नुस्खे के लिए चाहिए होगा ये सामान
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- ½ चम्मच शहद
- 2-3 बूंद गुलाब जल
- 1 कैप्सूल विटामिन-E (वैकल्पिक)
विज्ञापन
विज्ञापन
आज कर लें ऐसे स्किन केयर, जिससे 1 जनवरी को चमक जाए आपकी स्किन
- फोटो : इंस्टाग्राम
इस्तेमाल का तरीका
इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को किसी माइल्ड फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें ताकि धूल-मिट्टी और मेकअप के अवशेष हट जाएं। इसके बाद एलोवेरा जेल, शहद, गुलाब जल और विटामिन-E को एक साफ कटोरी में अच्छी तरह मिला लें। तैयार मिश्रण को उंगलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। लगभग 2 से 3 मिनट तक हल्की मसाज करें ताकि ये त्वचा में अच्छी तरह से सेट हो जाए। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह उठकर सादे पानी से चेहरा धो लें।
इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को किसी माइल्ड फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें ताकि धूल-मिट्टी और मेकअप के अवशेष हट जाएं। इसके बाद एलोवेरा जेल, शहद, गुलाब जल और विटामिन-E को एक साफ कटोरी में अच्छी तरह मिला लें। तैयार मिश्रण को उंगलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। लगभग 2 से 3 मिनट तक हल्की मसाज करें ताकि ये त्वचा में अच्छी तरह से सेट हो जाए। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह उठकर सादे पानी से चेहरा धो लें।
आज कर लें ऐसे स्किन केयर, जिससे 1 जनवरी को चमक जाए आपकी स्किन
- फोटो : Adobe stock
फायदे
इस नुस्खे का नियमित इस्तेमाल त्वचा को गहराई से नमी देता है और ड्राइनेस की समस्या को दूर करता है। एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाकर रिपेयर करता है, वहीं शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। गुलाब जल त्वचा को फ्रेश और टोन करता है, जिससे चेहरे पर नेचुरल चमक आती है। विटामिन-E त्वचा की कोशिकाओं को पोषण देकर फाइन लाइंस और डलनेस को कम करने में मदद करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखती है।
इस नुस्खे का नियमित इस्तेमाल त्वचा को गहराई से नमी देता है और ड्राइनेस की समस्या को दूर करता है। एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाकर रिपेयर करता है, वहीं शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। गुलाब जल त्वचा को फ्रेश और टोन करता है, जिससे चेहरे पर नेचुरल चमक आती है। विटामिन-E त्वचा की कोशिकाओं को पोषण देकर फाइन लाइंस और डलनेस को कम करने में मदद करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखती है।
विज्ञापन
आज कर लें ऐसे स्किन केयर, जिससे 1 जनवरी को चमक जाए आपकी स्किन
- फोटो : Adobe stock
सावधानियां
इस नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, खासकर अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है। किसी भी सामग्री से एलर्जी होने पर इसका इस्तेमाल न करें। बहुत ज्यादा मात्रा में फेस पैक न लगाएं और आंखों के आसपास लगाने से बचें। अगर चेहरे पर ज्यादा पिंपल्स, जलन या किसी तरह का स्किन इंफेक्शन है, तो इस नुस्खे को अपनाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहतर होगा।
इस नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, खासकर अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है। किसी भी सामग्री से एलर्जी होने पर इसका इस्तेमाल न करें। बहुत ज्यादा मात्रा में फेस पैक न लगाएं और आंखों के आसपास लगाने से बचें। अगर चेहरे पर ज्यादा पिंपल्स, जलन या किसी तरह का स्किन इंफेक्शन है, तो इस नुस्खे को अपनाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहतर होगा।