How to Style Yourself Under Budget: नया साल अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आता है। यही वजह है कि ये मौका होता है जब लोग अपनी पुरानी यादों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं। इसी के चलते नए साल पर जगह-जगह पार्टी का आयोजन होता है, जिसमें शामिल होने के लिए लोग बेहद सजते और संवरते हैं।
{"_id":"69535222ed6b07f4ed0cf2d9","slug":"new-year-2026-styling-tips-how-to-style-yourself-under-budget-tips-in-hindi-2025-12-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: कम बजट में कैसे करें खुद को स्टाइल, ताकि नए साल पर दिखें सबसे अलग और खास","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
New Year 2026: कम बजट में कैसे करें खुद को स्टाइल, ताकि नए साल पर दिखें सबसे अलग और खास
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 31 Dec 2025 04:55 PM IST
सार
How to Style Yourself Under Budget: अगर आप नए साल की पार्टी के लिए कम बजट मे तैयार होना चाहती हैं तो यहां उसके लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं।
विज्ञापन
कम बजट में कैसे करें खुद को स्टाइल, ताकि नए साल पर दिखें सबसे अलग और खास
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
सिंपल और स्टाइलिश कपड़े चुनें
- फोटो : instagram
सिंपल और स्टाइलिश कपड़े चुनें
सिंपल आउटफिट्स भी आपको पार्टी में स्टाइलिश बना सकते हैं, और ये आपके बजट में भी फिट हो सकते हैं। इसके लिए किसी आकर्षक रंग का टॉप या ड्रेस चुनें, जैसे ब्लैक, रेड, या गोल्डन जो पार्टी के माहौल को बढ़ा दें। आप फिटेड पैंट्स या स्कर्ट के साथ भी अच्छी तरह से मैच कर सकती हैं।
सिंपल आउटफिट्स भी आपको पार्टी में स्टाइलिश बना सकते हैं, और ये आपके बजट में भी फिट हो सकते हैं। इसके लिए किसी आकर्षक रंग का टॉप या ड्रेस चुनें, जैसे ब्लैक, रेड, या गोल्डन जो पार्टी के माहौल को बढ़ा दें। आप फिटेड पैंट्स या स्कर्ट के साथ भी अच्छी तरह से मैच कर सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें
- फोटो : instagram
एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें
एक्सेसरीज हर किसी के लुक को खास बना सकती हैं, और ये महंगी नहीं होतीं। बाजार में कम बजट में बहुत सारी खूबसूरत और सस्ती चूड़ियां, नेकलेस और इयररिंग्स मिल जाती हैं। आप इनसे अपनी ड्रेस को एक नया ट्विस्ट दे सकती हैं। अगर आप वेस्टर्न कपड़े पहन रही हैं तो स्टाइलिश चेन या स्टड्स पहन सकती हैं, और अगर ट्रेडिशनल आउटफिट्स हैं तो कुछ हैवी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। एक अच्छा ब्रेसलेट या रिंग भी आपके लुक को और ग्लैमरस बना सकता है।
एक्सेसरीज हर किसी के लुक को खास बना सकती हैं, और ये महंगी नहीं होतीं। बाजार में कम बजट में बहुत सारी खूबसूरत और सस्ती चूड़ियां, नेकलेस और इयररिंग्स मिल जाती हैं। आप इनसे अपनी ड्रेस को एक नया ट्विस्ट दे सकती हैं। अगर आप वेस्टर्न कपड़े पहन रही हैं तो स्टाइलिश चेन या स्टड्स पहन सकती हैं, और अगर ट्रेडिशनल आउटफिट्स हैं तो कुछ हैवी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। एक अच्छा ब्रेसलेट या रिंग भी आपके लुक को और ग्लैमरस बना सकता है।
एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें
- फोटो : Adobe stock
DIY मेकअप और हेयरस्टाइल
आप महंगे सैलून पर जाने के बजाय घर पर ही अपना मेकअप और हेयरस्टाइल कर सकती हैं। यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल्स हैं जहां पर बेसिक मेकअप और हेयरस्टाइल के टिप्स मिल जाते हैं। एक हल्का सा ग्लोइंग मेकअप और नॉर्मल हेयरस्टाइल जैसे सॉफ्ट कर्ल्स या एक स्मार्ट बन, आपको पार्टी में आकर्षक बना सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप कुछ ज्यादा ट्रेंडिंग लुक चाहती हैं तो लाइट स्मोकी आई मेकअप या मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
आप महंगे सैलून पर जाने के बजाय घर पर ही अपना मेकअप और हेयरस्टाइल कर सकती हैं। यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल्स हैं जहां पर बेसिक मेकअप और हेयरस्टाइल के टिप्स मिल जाते हैं। एक हल्का सा ग्लोइंग मेकअप और नॉर्मल हेयरस्टाइल जैसे सॉफ्ट कर्ल्स या एक स्मार्ट बन, आपको पार्टी में आकर्षक बना सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप कुछ ज्यादा ट्रेंडिंग लुक चाहती हैं तो लाइट स्मोकी आई मेकअप या मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
विज्ञापन
स्मार्ट शॉपिंग करें
- फोटो : instagram
स्मार्ट शॉपिंग करें
शॉपिंग करते समय डिस्काउंट्स का पूरा फायदा उठाना बहुत जरूरी है। आज-कल कई जगहों पर सेल चल रही है, जो अगले ही दिन सामान डिलीवर कराते हैं। आपके लिए ये एक बेहतरीन मौका है कम बजट में खूबसूरत कपड़े खरीदने का। कई बार एक ही कपड़े का डिजाइन अलग-अलग ब्रांड्स में होता है, लेकिन कीमतें अलग होती हैं। इसीलिए, अपने बजट के हिसाब से सही ब्रांड का चयन करें। साथ ही, ऐसे कपड़े खरीदें जिन्हें आप पार्टी के अलावा भी अलग-अलग मौके पर पहन सकें, ताकि उनका इस्तेमाल ज्यादा हो सके।
शॉपिंग करते समय डिस्काउंट्स का पूरा फायदा उठाना बहुत जरूरी है। आज-कल कई जगहों पर सेल चल रही है, जो अगले ही दिन सामान डिलीवर कराते हैं। आपके लिए ये एक बेहतरीन मौका है कम बजट में खूबसूरत कपड़े खरीदने का। कई बार एक ही कपड़े का डिजाइन अलग-अलग ब्रांड्स में होता है, लेकिन कीमतें अलग होती हैं। इसीलिए, अपने बजट के हिसाब से सही ब्रांड का चयन करें। साथ ही, ऐसे कपड़े खरीदें जिन्हें आप पार्टी के अलावा भी अलग-अलग मौके पर पहन सकें, ताकि उनका इस्तेमाल ज्यादा हो सके।