{"_id":"695747540e6783efb30d534f","slug":"winter-travel-fashion-tips-how-to-look-glamorous-in-winter-styling-tips-in-hindi-2026-01-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Winter Travel Fashion Tips: सर्दी में कहीं जाना है तो ऐसे हों तैयार, ग्लैमरस दिखें और सर्दी से भी रहें बचके","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Winter Travel Fashion Tips: सर्दी में कहीं जाना है तो ऐसे हों तैयार, ग्लैमरस दिखें और सर्दी से भी रहें बचके
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 02 Jan 2026 10:06 AM IST
सार
Winter Travel Fashion Tips: सर्दी के मौसम अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रही हैंं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर तैयार हों, ताकि आपको ठंडी भी न लगे और आपका लुक भी सबसे अलग दिखे।
विज्ञापन
सर्दी में कहीं जाना है तो ऐसे हों तैयार, ग्लैमरस दिखें और सर्दी से भी रहें बचके
- फोटो : instagram
Winter Travel Fashion Tips: सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने और स्टाइल दिखाने का सबसे बेहतरीन समय माना जाता है। ठंडी हवाओं, हल्की धूप और खूबसूरत नजारों के बीच ट्रैवल का मजा तब दोगुना हो जाता है, जब आपका आउटफिट आरामदायक होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी हो। लेकिन अक्सर लोग ठंड से बचने के चक्कर में अपने लुक से समझौता कर लेते हैं या फिर स्टाइल के चक्कर में ठंड लगने लगती है।
Trending Videos
लेयरिंग पर दें खास ध्यान
- फोटो : instagram
लेयरिंग पर दें खास ध्यान
सर्दियों में सही लेयरिंग आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश भी बनाती है। सबसे पहले हल्का और फिट थर्मल पहनें, उसके ऊपर स्वेटर या फुल-स्लीव टॉप और अंत में जैकेट या कोट कैरी करें। लेयरिंग से आप तापमान के अनुसार कपड़े एडजस्ट भी कर सकती हैं।
सर्दियों में सही लेयरिंग आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश भी बनाती है। सबसे पहले हल्का और फिट थर्मल पहनें, उसके ऊपर स्वेटर या फुल-स्लीव टॉप और अंत में जैकेट या कोट कैरी करें। लेयरिंग से आप तापमान के अनुसार कपड़े एडजस्ट भी कर सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वूलन और निट फैब्रिक चुनें
- फोटो : instagram
वूलन और निट फैब्रिक चुनें
ऊन, फ्लीस और निट फैब्रिक सर्दियों के लिए सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं। ये न केवल शरीर को गर्म रखते हैं बल्कि लंबे समय तक आरामदायक भी रहते हैं। कैजुअल से लेकर फॉर्मल लुक तक निटवेयर आसानी से कैरी किया जा सकता है।
ऊन, फ्लीस और निट फैब्रिक सर्दियों के लिए सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं। ये न केवल शरीर को गर्म रखते हैं बल्कि लंबे समय तक आरामदायक भी रहते हैं। कैजुअल से लेकर फॉर्मल लुक तक निटवेयर आसानी से कैरी किया जा सकता है।
लॉन्ग कोट और ट्रेंच कोट अपनाएं
- फोटो : instagram
लॉन्ग कोट और ट्रेंच कोट अपनाएं
लॉन्ग कोट और ट्रेंच कोट विंटर फैशन का अहम हिस्सा हैं। ये आउटफिट को क्लासी टच देते हैं और ठंडी हवाओं से भी बचाते हैं। जींस, ड्रेस या ट्राउज़र हर लुक के साथ ये परफेक्ट लगते हैं।
लॉन्ग कोट और ट्रेंच कोट विंटर फैशन का अहम हिस्सा हैं। ये आउटफिट को क्लासी टच देते हैं और ठंडी हवाओं से भी बचाते हैं। जींस, ड्रेस या ट्राउज़र हर लुक के साथ ये परफेक्ट लगते हैं।
विज्ञापन
बूट्स पहनना न भूलें
- फोटो : instagram
बूट्स पहनना न भूलें
सर्दियों में सही फुटवियर बेहद जरूरी होता है। एंकल बूट्स, नी-लेंथ बूट्स या फ्लैट बूट्स न सिर्फ पैरों को गर्म रखते हैं बल्कि आपके पूरे लुक को भी स्टाइलिश बनाते हैं।
सर्दियों में सही फुटवियर बेहद जरूरी होता है। एंकल बूट्स, नी-लेंथ बूट्स या फ्लैट बूट्स न सिर्फ पैरों को गर्म रखते हैं बल्कि आपके पूरे लुक को भी स्टाइलिश बनाते हैं।