{"_id":"6955f1a9cb02e67664079fee","slug":"new-year-2026-eve-party-look-easy-step-to-get-ready-for-party-2026-01-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: शाम को पार्टी में जाना है तो ऐसे हों तैयार, ताकि दिखें सबसे खूबसूरत","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
New Year 2026: शाम को पार्टी में जाना है तो ऐसे हों तैयार, ताकि दिखें सबसे खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 01 Jan 2026 09:42 AM IST
सार
Easy Step To Get Ready For Party: अगर आज नए साल के पहले दिन आपका भी पार्टी में जाने का प्लान है तो यहां तैयार होने के लिए आपको खास टिप्स दी जा रही हैं।
विज्ञापन
शाम को पार्टी में जाना है तो ऐसे हों तैयार, ताकि दिखें सबसे खूबसूरत
- फोटो : Adobe stock
Easy Step To Get Ready For Party: नए साल का पहला दिन हर किसी के लिए खास होता है। ऐसे में लोग आज के दिन अपने दोस्तों, घरवालों और करीबियों के साथ पार्टी करने जाते हैं। नए साल की पार्टी में हर कोई चाहता है कि वो भीड़ में अलग नजर आए और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करें। ऐसे समय में सबसे बड़ा सवाल होता है कि पार्टी के लिए कैसे तैयार हों ताकि लुक स्टाइलिश भी लगे और कंफर्टेबल भी रहे।
Trending Videos
पार्टी की थीम के हिसाब से आउटफिट चुनें
- फोटो : Adobe stock
पार्टी की थीम के हिसाब से आउटफिट चुनें
नए साल की पार्टी में जाने से पहले सबसे जरूरी है पार्टी की थीम को समझना। अगर पार्टी कैजुअल है तो जींस-टॉप, कुर्ती या स्मार्ट कैजुअल ड्रेस बेहतर ऑप्शन हो सकती है। वहीं अगर पार्टी क्लब या होटल में है तो शिमरी ड्रेस, ब्लेजर, गाउन या स्टाइलिश जैकेट वाला लुक अपनाया जा सकता है। थीम के हिसाब से आउटफिट चुनने से आपका लुक ज्यादा परफेक्ट और क्लासी लगता है।
नए साल की पार्टी में जाने से पहले सबसे जरूरी है पार्टी की थीम को समझना। अगर पार्टी कैजुअल है तो जींस-टॉप, कुर्ती या स्मार्ट कैजुअल ड्रेस बेहतर ऑप्शन हो सकती है। वहीं अगर पार्टी क्लब या होटल में है तो शिमरी ड्रेस, ब्लेजर, गाउन या स्टाइलिश जैकेट वाला लुक अपनाया जा सकता है। थीम के हिसाब से आउटफिट चुनने से आपका लुक ज्यादा परफेक्ट और क्लासी लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्यादा चमक-धमक से बचें
- फोटो : instagram
ज्यादा चमक-धमक से बचें
नए साल की पार्टी में स्टाइलिश दिखना जरूरी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा ग्लिटर और हैवी कपड़े आपके लुक को ओवर कर सकते हैं। बेहतर होगा कि सॉफ्ट कलर्स, सटल शाइन और एलिगेंट फैब्रिक चुनें। एलिगेंट लुक न सिर्फ आपको कॉन्फिडेंट बनाता है, बल्कि तस्वीरों में भी ज्यादा अच्छा दिखता है।
नए साल की पार्टी में स्टाइलिश दिखना जरूरी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा ग्लिटर और हैवी कपड़े आपके लुक को ओवर कर सकते हैं। बेहतर होगा कि सॉफ्ट कलर्स, सटल शाइन और एलिगेंट फैब्रिक चुनें। एलिगेंट लुक न सिर्फ आपको कॉन्फिडेंट बनाता है, बल्कि तस्वीरों में भी ज्यादा अच्छा दिखता है।
कंफर्टेबल फुटवियर पहनें
- फोटो : Adobe stock
कंफर्टेबल फुटवियर पहनें
पार्टी में लंबे समय तक खड़ा रहना, डांस करना या घूमना पड़ सकता है। ऐसे में बहुत हाई हील्स या टाइट जूते पहनने से बचें। ब्लॉक हील्स, स्टाइलिश स्नीकर्स या कम्फर्टेबल फॉर्मल शूज बेहतर विकल्प होते हैं। आरामदायक फुटवियर आपकी पार्टी को और मजेदार बना देता है।
पार्टी में लंबे समय तक खड़ा रहना, डांस करना या घूमना पड़ सकता है। ऐसे में बहुत हाई हील्स या टाइट जूते पहनने से बचें। ब्लॉक हील्स, स्टाइलिश स्नीकर्स या कम्फर्टेबल फॉर्मल शूज बेहतर विकल्प होते हैं। आरामदायक फुटवियर आपकी पार्टी को और मजेदार बना देता है।
विज्ञापन
हल्का लेकिन ग्लोइंग मेकअप करें
- फोटो : Adobe stock
हल्का लेकिन ग्लोइंग मेकअप करें
नए साल के पहले दिन मेकअप ऐसा होना चाहिए जो नेचुरल भी लगे और चेहरे पर ग्लो भी दे। बेस को लाइट रखें, हाईलाइटर का हल्का इस्तेमाल करें और आंखों या लिप्स में से किसी एक को फोकस करें। ज्यादा हैवी मेकअप की जगह फ्रेश और सॉफ्ट लुक अपनाएं।
नए साल के पहले दिन मेकअप ऐसा होना चाहिए जो नेचुरल भी लगे और चेहरे पर ग्लो भी दे। बेस को लाइट रखें, हाईलाइटर का हल्का इस्तेमाल करें और आंखों या लिप्स में से किसी एक को फोकस करें। ज्यादा हैवी मेकअप की जगह फ्रेश और सॉफ्ट लुक अपनाएं।