सब्सक्राइब करें

डेनिम ड्रेस और लाल पर्स में टोंड लेग्स फ्लॉन्ट करते दिखीं मलाइका अरोड़ा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Wed, 25 Nov 2020 05:56 PM IST
विज्ञापन
malaika arora flaunts her super toned legs in short denim one shoulder dress
malaika arora - फोटो : instagram

मलाइका अरोड़ा का स्टाइलिश अंदाज फैंस को कभी निराश नहीं करता। फिर वो चाहे उनका एथिनिक लुक हो या फिर वेस्टर्न। गाउन से लेकर साड़ी और कैजुअल वियर में भी वो ग्लैमर का तड़का लगाना नहीं भूलतीं। इसके साथ ही उनकी तस्वीरें भी तेजी से वायरल होती हैं। पिछले दिनों डांस इडिया डांस के मंच पर अपनी परफार्मेंस से आग लगाने वाली मलाइका अब अपने स्टाइलिश लुक्स से सबका दिल चुरा रही हैं। डेनिम ड्रेस तो लगभग सभी एक्ट्रेस पहनती हैं। लेकिन इतने फैशनेबल अंदाज में पहने आपने शायद ही किसी को देखा हो। मलाइका अरोड़ा हाल ही में डेनिम ड्रेस में स्पॉट हुईं। जिसमें उनका लुक सबको फैन बना रहा है। 

Trending Videos
malaika arora flaunts her super toned legs in short denim one shoulder dress
malaika arora - फोटो : instagram

दरअसल, कैजुअल आउटिंग के लिए निकली मलाइका ने फेडेड ब्लू कलर की डेनिम ड्रेस पहन रखी थी। जिसमें वन शोल्डर लुक बना था। वहीं लेफ्ट शोल्डर पर बना फ्लॉवर इसे अलग लुक दे रहा था। वहीं इस लुक को क्लॉसी बनाने के लिए पॉकेट दी गई थी। जबकि डेनिम ड्रेस की शॉर्ट लेंथ मलाइका की परफेक्ट फिगर के साथ ही टोंड लेग्स भी फ्लॉन्ट करते दिख रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
malaika arora flaunts her super toned legs in short denim one shoulder dress
malaika arora - फोटो : instagram

वहीं मलाइका ने इस हॉट ड्रेस के साथ फैंस का दिल लूट लिया लाल रंग की दिल वाली पर्स के साथ। जिसे वो हाथों में लिए नजर आईं। वहीं मलाइका इस बोल्ड लुक में बिना मेकअप चेहरे पर ब्लैक मास्क लगाए नजर आईं। हालांकि मिस अरोड़ा ने ब्लैक एंकल लेंथ बूट्स भी पहन रखे थे। जो कि इस लुक के साथ मैच करने के लिए काफी थे। वहीं मलाइका ने मेसी बन के साथ इसे कंप्लीट लुक दिया था।

malaika arora flaunts her super toned legs in short denim one shoulder dress
malaika arora - फोटो : instagram

बता दें कि पिछले दिनों डांस इंडिया डांस के मंच पर मलाइका परफार्मेंस से लेकर अपने लुक्स की वजह से सुर्खियों में हैं। डांस परफार्मेंस के लिए जहां वो सिल्वर कलर की शाइनी ड्रेस में दिखीं। तो वहीं फिनाले के लिए उन्होंने लाल रंग का बॉडीकॉन गाउन पहन रखा था। 

विज्ञापन
malaika arora flaunts her super toned legs in short denim one shoulder dress
malaika arora - फोटो : instagram

मलाइका अपनी सुपर फिट फिगर और ग्लैमर को फ्लॉन्ट करते कभी नहीं भूलती। फिर वो चाहे उनका देसी लुक हो या फिर वेस्टर्न। दिवाली के मौके पर उनका फोटोशूट करीना कपूर के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें वो गोल्ड एंड आईवरी शेड की साड़ी संग जैकेट पहने दिख रही हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed