सब्सक्राइब करें

जब दीपिका पादुकोण को भी पड़ गई करीना कपूर को कॉपी करने की जरूरत, तस्वीरों ने खोली थी सच्चाई

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Wed, 25 Nov 2020 02:31 PM IST
विज्ञापन
deepika padukone kareena kapoor wears same saree in different event
fashion - फोटो : insatgram

दीपिका पादुकोण और करीना कपूर दोनों ही बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन है। इसके साथ ही दोनों के फैशन सेंस में भी काफी अंतर है। लेकिन बात जब बॉलीवुड के चहेते डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के क्रिएशन की आती है। तो हर एक्ट्रेस उन्हें पहनना चाहती है। ऐसा ही हुआ जब मनीष मल्होत्रा ने बीज शेड की सितारों वाली साड़ी का कलेक्शन लाया। वहीं मनीष मल्होत्रा के न्यू कलेक्शन को अक्सर बेबो पहनती हैं। ऐसा ही हुआ जब बेबो मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी में नजर आईं और फिर दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस ने भी इस लुक को कॉपी करने से परहेज नही किया।

Trending Videos
deepika padukone kareena kapoor wears same saree in different event
kareena kapoor in saree - फोटो : instagram

करीना कपूर ने एक अवॉर्ड शो के लिए इस खास साड़ी को चुना था। बीज एंड ब्राउन कलर की साड़ी पर सिल्वर सितारों का वर्क किया गया था। वहीं सिल्वर सितारों से बना इसका बॉर्डर इसे खास बना रहा था। जिसे करीना ने मैचिंग बीज हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ मैच किया था। वहीं इस लुक को करीना ने न्यूड शेड लिप कलर के साथ ओपन हेयर डू एंड ग्लॉसी बेस मेकअप के साथ पूरा किया था। जिसमें वो हमेशा की तरह ही गॉर्जियस नजर आ रही थीं। वैसे भी करीना ने इस साड़ी के साथ मिनिमम ज्वैलरी और मेकअप कैरी किया था। जिससे पूरी लाइमलाइट इस साड़ी पर ही थी। वहीं करीना का ये लुक फैंस के साथ ही बीटाउन गर्ल्स को भी काफी पसंद आया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
deepika padukone kareena kapoor wears same saree in different event
deepika padukone in saree - फोटो : instagram

करीना के गॉर्जियस अपीयरेंस के बाद इस न्यूड टोन की बीड्स वाली साड़ी जिस पर सिल्वर सितारों का वर्क किया गया था, में दीपिका पादुकोण नजर आईं। दीपिका ने इस साड़ी को पहन आईपीएल के कार्यक्रम में शिरकत की थी। जिसके साथ वो अपने स्टेटमेंट हेयर स्टाइल में नजर आईं थीं। दीपिका ने मेसी बन, लंबे डैंगलर्स और मैट बेस मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक के साथ इसे मैच किया था। हालांकि दीपिका का इस साड़ी में लुक ज्यादा जबरदस्त था। 

deepika padukone kareena kapoor wears same saree in different event
sonakshi sinha in saree - फोटो : instagram

हालांकि मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई इस साड़ी में एक के बाद दूसरी बीटाउन गर्ल्स भी नजर आईं। अंबानी परिवार की शादी में सोनाक्षी सिन्हा पहने नजर आ चुकी हैं। सोनाक्षी ने इस साड़ी को राउंड नेक बीड्स वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ चुना था। वहीं अपने स्लीक पोकर स्ट्रेट हेयर डू एंड नेचुरल मेकअप के साथ सोनाक्षी का लुक भी इंप्रेसिव था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed