सब्सक्राइब करें

Remove Facial Wrinkles: सिर्फ 10 रुपये में दूर करें चेहरे की झुर्रियां!

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 21 Jan 2026 10:19 AM IST
सार

Remove Facial Wrinkles at Home: अगर आप घर बैठे चेहरे की झुर्रियों को कम करना चाहती हैं तो यहां उसके लिए एक नुस्खा बताया जा रहा है।

विज्ञापन
Remove Facial Wrinkles at Home  Just ₹10 Follow easy skincare routine at home
सिर्फ 10 रुपये में दूर करें चेहरे की झुर्रियां! - फोटो : Adobe stock
Remove Facial Wrinkles at Home:  आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी, तनाव, प्रदूषण और गलत खानपान का असर सबसे पहले चेहरे पर दिखाई देता है। कम उम्र में झुर्रियां, फाइन लाइन्स और ढीली त्वचा लोगों की आम समस्या बन चुकी है। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट हर किसी के लिए संभव नहीं होते। ऐसे में लोग सस्ते, आसान और घरेलू उपायों की तलाश करते हैं।


खास बात यह है कि आपके घर में मौजूद सिर्फ 10 रुपये की एक चीज चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकती है। ये उपाय पूरी तरह प्राकृतिक है और लंबे समय से घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जा रहा है। 

सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह त्वचा को पोषण देता है, नमी बनाए रखता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में सहायक होता है। आइए जानते हैं इसका सही तरीका और इस्तेमाल का पूरा प्रोसेस।
 
Trending Videos
Remove Facial Wrinkles at Home  Just ₹10 Follow easy skincare routine at home
नुस्खे को आजमाने के लिए चाहिए ये सस्ती चीज - फोटो : Adobe stock
नुस्खे को आजमाने के लिए चाहिए ये सस्ती चीज

इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको सिर्फ नारियल तेल की जरूरत पड़ेगी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Remove Facial Wrinkles at Home  Just ₹10 Follow easy skincare routine at home
कैसे इस्तेमाल करें ? - फोटो : Adobe stock
कैसे इस्तेमाल करें ?
 
  • सबसे पहले रात को सोने से पहले चेहरे को हल्के फेसवॉश या सादे पानी से अच्छी तरह साफ करें। 
  • अब 3–4 बूंद नारियल तेल हथेली पर लें और उंगलियों की मदद से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। 
  • मसाज हमेशा नीचे से ऊपर की दिशा में करें, खासकर आंखों के आसपास बहुत हल्का दबाव रखें।
  •  5 से 7 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे रातभर चेहरे पर लगा रहने दें।  
  • सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। 

 
Remove Facial Wrinkles at Home  Just ₹10 Follow easy skincare routine at home
मिलेंगे ये फायदे - फोटो : Adobe stock
मिलेंगे ये फायदे 
 
  • नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। 
  • इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और ड्राईनेस कम होती है, जो झुर्रियों की मुख्य वजह होती है।
  •  नियमित इस्तेमाल से फाइन लाइन्स हल्की होने लगती हैं और त्वचा सॉफ्ट व स्मूद दिखने लगती है। 
  • ये स्किन की इलास्टिसिटी बनाए रखने में भी मदद करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है।
विज्ञापन
Remove Facial Wrinkles at Home  Just ₹10 Follow easy skincare routine at home
नुकसान भी जान लें - फोटो : Adobe stock
नुकसान भी जान लें
 
  • ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन वालों को नारियल तेल से मुंहासे बढ़ने की समस्या हो सकती है। 
  • अधिक मात्रा में तेल लगाने से पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे पिंपल्स या ब्लैकहेड्स की दिक्कत हो सकती है। 
  • संवेदनशील त्वचा वालों को कभी-कभी खुजली या जलन भी महसूस हो सकती है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed