{"_id":"6970574da6ffc92fef0ac749","slug":"remove-facial-wrinkles-at-home-just-10-follow-easy-skincare-routine-at-home-2026-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Remove Facial Wrinkles: सिर्फ 10 रुपये में दूर करें चेहरे की झुर्रियां!","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Remove Facial Wrinkles: सिर्फ 10 रुपये में दूर करें चेहरे की झुर्रियां!
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 21 Jan 2026 10:19 AM IST
सार
Remove Facial Wrinkles at Home: अगर आप घर बैठे चेहरे की झुर्रियों को कम करना चाहती हैं तो यहां उसके लिए एक नुस्खा बताया जा रहा है।
विज्ञापन
सिर्फ 10 रुपये में दूर करें चेहरे की झुर्रियां!
- फोटो : Adobe stock
Remove Facial Wrinkles at Home: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी, तनाव, प्रदूषण और गलत खानपान का असर सबसे पहले चेहरे पर दिखाई देता है। कम उम्र में झुर्रियां, फाइन लाइन्स और ढीली त्वचा लोगों की आम समस्या बन चुकी है। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट हर किसी के लिए संभव नहीं होते। ऐसे में लोग सस्ते, आसान और घरेलू उपायों की तलाश करते हैं।
Trending Videos
नुस्खे को आजमाने के लिए चाहिए ये सस्ती चीज
- फोटो : Adobe stock
नुस्खे को आजमाने के लिए चाहिए ये सस्ती चीज
इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको सिर्फ नारियल तेल की जरूरत पड़ेगी।
इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको सिर्फ नारियल तेल की जरूरत पड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे इस्तेमाल करें ?
- फोटो : Adobe stock
कैसे इस्तेमाल करें ?
- सबसे पहले रात को सोने से पहले चेहरे को हल्के फेसवॉश या सादे पानी से अच्छी तरह साफ करें।
- अब 3–4 बूंद नारियल तेल हथेली पर लें और उंगलियों की मदद से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।
- मसाज हमेशा नीचे से ऊपर की दिशा में करें, खासकर आंखों के आसपास बहुत हल्का दबाव रखें।
- 5 से 7 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे रातभर चेहरे पर लगा रहने दें।
- सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
मिलेंगे ये फायदे
- फोटो : Adobe stock
मिलेंगे ये फायदे
- नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं।
- इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और ड्राईनेस कम होती है, जो झुर्रियों की मुख्य वजह होती है।
- नियमित इस्तेमाल से फाइन लाइन्स हल्की होने लगती हैं और त्वचा सॉफ्ट व स्मूद दिखने लगती है।
- ये स्किन की इलास्टिसिटी बनाए रखने में भी मदद करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है।
विज्ञापन
नुकसान भी जान लें
- फोटो : Adobe stock
नुकसान भी जान लें
- ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन वालों को नारियल तेल से मुंहासे बढ़ने की समस्या हो सकती है।
- अधिक मात्रा में तेल लगाने से पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे पिंपल्स या ब्लैकहेड्स की दिक्कत हो सकती है।
- संवेदनशील त्वचा वालों को कभी-कभी खुजली या जलन भी महसूस हो सकती है।