Turmeric For Hair: क्या आप जानते हैं कि हल्दी, जो भारतीय रसोई का एक अहम हिस्सा है, आपके बालों को जड़ से काला करने में मदद कर सकती है? जी हां, हल्दी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स न केवल शरीर के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि ये बालों के लिए भी वरदान साबित हो सकते हैं।
{"_id":"696a0e891545e785820741e8","slug":"how-to-make-hair-black-with-turmeric-full-guide-in-hindi-balon-ko-bina-dye-ke-kala-kaise-karein-2026-01-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Color Without Dye: बालों को जड़ से काला कर सकती है सिर्फ एक चुटकी हल्दी! ऐसे करें प्रयोग","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Color Without Dye: बालों को जड़ से काला कर सकती है सिर्फ एक चुटकी हल्दी! ऐसे करें प्रयोग
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 16 Jan 2026 05:08 PM IST
सार
Turmeric For Hair: अगर आप अपने बालों को बिना डाई के काला करना चाहते हैं तो यहां एक आसान तरीका आपको बताया जा रहा है।
विज्ञापन
बालों को जड़ से काला कर सकती है सिर्फ एक चुटकी हल्दी!
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
आपके बालों को जड़ से काला कर सकती है सिर्फ एक चुटकी हल्दी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हल्दी के साथ चाहिए होंगी ये सामग्री
- 2 चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच चाय पत्तियां
- 1 चम्मच मेहंदी
- 1 विटामिन E कैप्सूल
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
- पानी
विज्ञापन
विज्ञापन
आपके बालों को जड़ से काला कर सकती है सिर्फ एक चुटकी हल्दी
- फोटो : इंस्टाग्राम
इस्तेमाल का तरीका है काफी आसान
- सबसे पहले 2 चम्मच हल्दी को एक तवे या कढ़ाही में डालकर धीमी आंच पर अच्छे से भूनें।
- ध्यान रखें कि हल्दी जलने ना पाए, इसे हल्का सा काला होने तक भूनें।
आपके बालों को जड़ से काला कर सकती है सिर्फ एक चुटकी हल्दी
- फोटो : Adobe stock
- अब एक पैन में 1 चम्मच चाय पत्तियां डालकर 1 कप पानी में उबालें।
- इसके बाद अब इस चाय के पानी में भुनी हुई हल्दी डालें और उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें।
- अब एक विटामिन E कैप्सूल का तेल निकालकर इस मिश्रण में डालें।
विज्ञापन
आपके बालों को जड़ से काला कर सकती है सिर्फ एक चुटकी हल्दी
- फोटो : Adobe stock
- अब इसमें 2 चम्मच हरी मेहंदी डालें। ध्यान रखें कि मेहंदी फ्रेश और हरी हो, ताकि रंग अच्छे से चढ़े।
- अब इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छे से लगाएं।
- बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें ताकि मिश्रण बालों में अच्छी तरह से समा जाए।
- एक से दो घंटे के बाद बालों को सामान्य पानी से धो लें।