{"_id":"696c880e49a01b3851008c88","slug":"how-to-remove-split-ends-without-cutting-bina-cutting-ke-do-muhe-baal-kaise-hataye-2026-01-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Care Tips: बिना काटे दो मुंहे बालों को कैसे हटाएं ? एक बार अवश्य आजमाएं ये नुस्खे","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Care Tips: बिना काटे दो मुंहे बालों को कैसे हटाएं ? एक बार अवश्य आजमाएं ये नुस्खे
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 18 Jan 2026 02:00 PM IST
सार
How To Fix Split Ends Without Cutting: अगर आपके बाल भी दोमुंहे हो रहे हैं, लेकिन आपको बाल कटवाने का मन नहीं है तो ये लेख आपके काम का है। यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिनको ट्राई करके आप बिना बाल काटे दोमुंहे बाल हटवा सकती हैं।
विज्ञापन
बिना काटे दो मुंहे बालों को कैसे हटाएं
- फोटो : अमर उजाला
How To Fix Split Ends Without Cutting: दो मुंहे बालों की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है। बालों में डैमेज, प्रदूषण, गलत हेयरकेयर रूटीन और अधिक गर्मी या केमिकल ट्रीटमेंट्स के कारण ये समस्या और बढ़ जाती है। जहां एक ओर कुछ लोग दो मुंहे बालों को ट्रिम करने का विकल्प चुनते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग बिना बाल काटे ही उन्हें ठीक करने के तरीके तलाशते हैं।
Trending Videos
हेयर ऑयलिंग करें
- फोटो : Adobe stock
हेयर ऑयलिंग करें
- दो मुंहे बालों को कम करने के लिए जैतून, नारियल या अरंडी तेल का इस्तेमाल करें।
- बालों की जड़ों में तेल की मालिश करें।
- मालिश से पहले अपने बालों को गुनगुना अवश्य करें।
- इससे बालों को गहरी नमी मिलती है और डैमेज कम होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालों की कंडीशनिंग करें
- फोटो : Adobe stock
बालों की कंडीशनिंग करें
- नियमित रूप से बालों को अच्छे शैम्पू और कंडीशनर से धोएं, जो बालों की नमी को बनाए रखें।
- बालों में कंडीशनर लगाने से भी दो मुंहे बालों की समस्या को कम किया जा सकता है।
- बस ध्यान रखें कि इस कंडीशनर में किसी तरह का केमिकल न हो।
बालों को सुरक्षित रखें
- फोटो : Adobe stock
बालों को सुरक्षित रखें
- बालों को धूप, प्रदूषण और अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिए ढक कर रखें।
- ऐसा न करने पर बाल काफी दोमुंहे होने लगते हैं।
- बालों को तंग रबर बैंड से बांधने से बचें, क्योंकि इससे बाल अधिक टूट सकते हैं।
विज्ञापन
एंटी-फ्रिज शैंपू का उपयोग
- फोटो : Adobe stock
एंटी-फ्रिज शैंपू का उपयोग
- ऐसे शैंपू का उपयोग करें जो बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाए रखे।
- इनमें मॉइस्चराइजिंग एजेंट्स होते हैं, जो बालों को टूटने और दोमुंहे होने से बचाते हैं।