सब्सक्राइब करें

Makar Sankranti Fashion Tips: मकर संक्रांति की पूजा में दिखाएं अपना सादगीभरा अंदाज, ये टिप्स हैं काम की

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 12 Jan 2026 02:55 PM IST
सार

Makar Sankranti Fashion Tips: अगर आप मकर संक्रांति के मौके पर सादगीभरा अंदाज दिखाना चाहते हैं तो ये लेख आपके काम का है। हम आपको यहां पुरुषों और महिलाओं सभी के लिए आउटफिट आइडिया देंगे। 

विज्ञापन
Fashion Tips Which Color Should Wear On Makar Sankranti Puja Check  Outfit Ideas
मकर संक्रांति की पूजा में दिखाएं अपना सादगीभरा अंदाज, ये टिप्स हैं काम की - फोटो : instagram
Makar Sankranti Fashion Tips: मकर संक्रांति भारतीय त्योहारों में से एक है, जिसे पूरे देश में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। ये त्योहार खासतौर पर फसल कटाई, सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक है। इस दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं, और खूब सारा दान करते हैं। इस मौके पर नये कपड़े पहनने का भी रिवाज है।


तो अगर आप इस मकर संक्रांति पर सादगीभरा और स्टाइलिश अंदाज दिखाना चाहते हैं, तो सही आउटफिट चुनना बहुत जरूरी है। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ऐसे कई आउटफिट विकल्प हैं, जो पारंपरिक होने के साथ-साथ आरामदायक और फैशनेबल भी हैं। इस लेख में हम आपको मकर संक्रांति के लिए आसान और आकर्षक आउटफिट आइडियाज देंगे, जिनसे आप त्योहार के दिन स्टाइल और सादगी दोनों का सही मिश्रण दिखा सकें।
Trending Videos
Fashion Tips Which Color Should Wear On Makar Sankranti Puja Check  Outfit Ideas
महिलाओं के लिए पहला विकल्प - फोटो : instagram
महिलाओं के लिए पहला विकल्प
  • मकर संक्रांति के मौके पर अगर आप चाहें तो पीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं
  • पीला रंग इस पूजा के लिए काफी शुभ माना जाता है। 
  • इसके साथ बालों में भी अलग स्टाइल बनाएं। 
  • इस तरह की साड़ी के साथ मेकअप और ज्वेलरी को हल्का ही रखें, वरना आपका लुक अजीब दिखेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Fashion Tips Which Color Should Wear On Makar Sankranti Puja Check  Outfit Ideas
दूसरा विकल्प - फोटो : instagram
दूसरा विकल्प
  • कुछ सिंपल पहनने का मन है तो इस तरह के फ्लोरल सूट से बेहतर विकल्प माना जाएगा।
  • ऐसा सूट हर महिला के पास बेहद आसानी से मिल जाएगा।
  • अगर पीले रंग का सूट नहीं है तो आप लाल या हरे रंग का सूट भी कैरी कर सकती हैं।
  • इसके साथ अपने बालों को खुला रखें, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे।
Fashion Tips Which Color Should Wear On Makar Sankranti Puja Check  Outfit Ideas
इन बातों का ध्यान रखें - फोटो : instagram
इन बातों का ध्यान रखें
  • मकर संक्रांति की पूजा के दौरान ज्यादा मेकअप करने से बचें।
  • ज्यादा हैवी ज्वेलरी आपके लुक को बिगाड़ने का काम करेगी।
  • हील्स पहनने की बजाय मोजरी या फिर फ्लैट चप्पलों को जगह दें। 
विज्ञापन
Fashion Tips Which Color Should Wear On Makar Sankranti Puja Check  Outfit Ideas
पुरुषों के लिए पहला विकल्प - फोटो : instagram
पुरुषों के लिए पहला विकल्प
  • बात जब मकर संक्रांति के मौके की है तो पीले रंग का कुर्ता ही पहनें।
  • कुर्ते के साथ अगर आप धोती पहनेंगे तो आपका लुक ज्यादा अच्छा लगेगा।
  • धोती की वजह से आपको पूजा में बैठने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed