सब्सक्राइब करें

Hair Care Tips: सर्दियों में बाल झड़ने और रूखेपन से परेशान हैं? ये टिप्स आएंगे आपके काम

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Thu, 08 Jan 2026 10:26 AM IST
सार

Hair Care Tips in Winter Season: अगर सर्दी के मौसम में आपके बाल भी काफी रूखे हो रहे हैं तो ये लेख आपके काम का होने वाला है। हम यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने बालों को रेशम सा सॉफ्ट बना सकते हैं। 

विज्ञापन
Hair Care Tips in Winter Season Remedies For Dry Hair
सर्दियों में बाल झड़ने और रूखेपन से परेशान हैं? - फोटो : Adobe stock
Hair Care Tips in Winter Season: सर्दियों का मौसम जहां एक ओर राहत और ठंडक लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर ये त्वचा और बालों की कई समस्याएं भी पैदा करता है। ठंडी हवा, कम नमी और गर्म पानी से नहाने की आदत के कारण बाल रूखे, बेजान और उलझे हुए नजर आने लगते हैं। कई लोगों को डैंड्रफ, हेयर फॉल और दोमुंहे बालों की समस्या भी सर्दियों में ज्यादा परेशान करती है।


ऐसे में कई बार महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बावजूद भी बालों में वो नमी और चमक नहीं आ पाती, जिसकी उम्मीद की जाती है। अगर आपके बाल भी सर्दियों में रूखे और कमजोर हो गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सही हेयर केयर रूटीन और कुछ आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपने बालों को फिर से रेशम जैसा मुलायम, मजबूत और चमकदार बना सकते हैं।

इस लेख में हम आपको सर्दियों में बालों की देखभाल के असरदार तरीके बताएंगे, जो आपके बेहद काम आने वाले हैं। खास बात ये है कि इन नुस्खों को ट्राई करने के लिए आपको किसी तरह की ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Trending Videos
Hair Care Tips in Winter Season Remedies For Dry Hair
दो बार मसाज करें - फोटो : Adobe stock
दो बार मसाज करें 

सर्दियों के मौसम में बालों की सही देखभाल इसलिए भी जरूरी हो जाती है, क्योंकि ठंडी और शुष्क हवा के साथ-साथ हीटर, गुनगुने से ज्यादा गर्म पानी और नमी की कमी बालों को बेजान बना देती है। इस मौसम में बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार तेल से मसाज जरूर करनी चाहिए। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Hair Care Tips in Winter Season Remedies For Dry Hair
दो बार मसाज करें - फोटो : Adobe stock
नारियल तेल, बादाम तेल, जैतून का तेल या आर्गन ऑयल बालों की जड़ों तक गहराई से पोषण पहुंचाते हैं, जिससे बाल मजबूत होते हैं और टूटने की समस्या कम होती है। तेल लगाने के बाद हल्की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है।
 
Hair Care Tips in Winter Season Remedies For Dry Hair
कैसा होना चाहिए शैंपू ? - फोटो : Adobe stock

कैसा होना चाहिए शैंपू ?

बाल धोते समय हमेशा माइल्ड और सल्फेट-फ्री शैंपू का चुनाव करें, क्योंकि हार्श केमिकल्स बालों की प्राकृतिक नमी को खत्म कर देते हैं। सर्दियों में रोजाना बाल धोने से बचें और बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे बाल रूखे और कमजोर हो जाते हैं। शैंपू के बाद कंडीशनर लगाना बेहद जरूरी है, इससे बालों में नमी लॉक होती है, फ्रिज़ कम होता है और बाल आसानी से सुलझ जाते हैं।

 
विज्ञापन
Hair Care Tips in Winter Season Remedies For Dry Hair
कौन से हेयर पैक आएंगे काम - फोटो : Adobe stock
कौन से हेयर पैक आएंगे काम

इसके अलावा हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क या घरेलू पैक जैसे दही, एलोवेरा, शहद या केले का इस्तेमाल करें। ये प्राकृतिक चीजें बालों को अंदर से पोषण देती हैं और उन्हें सॉफ्ट बनाती हैं। साथ ही दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और अपनी डाइट में प्रोटीन, आयरन, विटामिन ए, सी, ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड को शामिल करें। सही देखभाल और संतुलित आहार से सर्दियों में भी बाल हेल्दी, मजबूत और रेशमी बने रह सकते हैं।

डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed