{"_id":"695e000f726f11d8540eae9f","slug":"sara-tendulkar-latest-formal-look-viral-on-social-media-disprj-2026-01-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sara Tendulkar Latest Look: सारा तेंदुलकर का ये लुक दफ्तर जाने वाली लड़कियों के लिए है सबसे बेस्ट","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Sara Tendulkar Latest Look: सारा तेंदुलकर का ये लुक दफ्तर जाने वाली लड़कियों के लिए है सबसे बेस्ट
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 07 Jan 2026 02:19 PM IST
सार
Sara Tendulkar Latest Look: हाल ही में सारा तेंदुलकर ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो वर्किंग महिलाओं के लिए सबसे परफेक्ट है। ऐसे में हम आपको उनके लुक की हर डिटेल के बारे में बताएंगे।
विज्ञापन
Sara Tendulkar
- फोटो : instagram
Sara Tendulkar Latest Look: कुछ दिन पहले सारा तेंदुलकर ने अपनी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो वर्किंग महिलाओं के लिए परफेक्ट स्टाइल आइडिया साबित हो सकती हैं। सारा का ये लुक बेहद फॉर्मल और स्मार्ट है, जिसे ऑफिस में आसानी से कैरी किया जा सकता है। उनके आउटफिट, एक्सेसरीज और मेकअप का सही कॉम्बिनेशन किसी भी वर्किंग महिला के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन बन सकता है।
Trending Videos
परफेक्ट लुक के लिए चाहिए होंगे ये कपड़े
- फोटो : instagram
परफेक्ट लुक के लिए चाहिए होंगे ये कपड़े
सारा ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए डेनिम जींस को काफी अलग अंदाज में स्टाइल किया है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट रंग की टीशर्ट पहनी है और उसके साथ एक बेज रंग का ब्लेजर कैरी किया है। ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट टीशर्ट और ब्लेजर का लुक देखने में कमाल का लग रहा है। अगर आपको ऐसा लुक कैरी करना है तो अपनी जींस को थोड़ा लूज फिटेड ही रखें, क्योंकि ब्लेजर एकदम सही फिटिंग का है।
सारा ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए डेनिम जींस को काफी अलग अंदाज में स्टाइल किया है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट रंग की टीशर्ट पहनी है और उसके साथ एक बेज रंग का ब्लेजर कैरी किया है। ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट टीशर्ट और ब्लेजर का लुक देखने में कमाल का लग रहा है। अगर आपको ऐसा लुक कैरी करना है तो अपनी जींस को थोड़ा लूज फिटेड ही रखें, क्योंकि ब्लेजर एकदम सही फिटिंग का है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जूते रखें खास
- फोटो : instagram
जूते रखें खास
अपने इस लुक के साथ कभी भी हील्स नहीं पहनें। इसके साथ अगर आप स्नीकर्स पहनेंगी तो ही आपका लुक अच्छा दिखेगा। कूल दिखने के लिए इस तरह का स्नीकर्स अगर आप कैरी करेंगी तो आपका लुक और भी ज्यादा कमाल का लगेगा।
अपने इस लुक के साथ कभी भी हील्स नहीं पहनें। इसके साथ अगर आप स्नीकर्स पहनेंगी तो ही आपका लुक अच्छा दिखेगा। कूल दिखने के लिए इस तरह का स्नीकर्स अगर आप कैरी करेंगी तो आपका लुक और भी ज्यादा कमाल का लगेगा।
ज्वेलरी को रखें मिनिमल
- फोटो : instagram
ज्वेलरी को रखें मिनिमल
ये बात आपको समझने की जरूरत है कि आज के समय में अब हैवी ज्वेलरी का ट्रेंड नहीं है। अब लड़कियां और महिलाएं मिनिमल ज्वेलरी कैरी करना पसंद करती हैं। इसी के चलते सारा ने भी अपने इस लुक के साथ बेहद ही मिनिमल ज्वेलरी कैरी की है। इसके अंतर्गत आपको भी एक हाथ में घड़ी और एक हाथ में ब्रेसलेट या कड़ा पहनना चाहिए।
ये बात आपको समझने की जरूरत है कि आज के समय में अब हैवी ज्वेलरी का ट्रेंड नहीं है। अब लड़कियां और महिलाएं मिनिमल ज्वेलरी कैरी करना पसंद करती हैं। इसी के चलते सारा ने भी अपने इस लुक के साथ बेहद ही मिनिमल ज्वेलरी कैरी की है। इसके अंतर्गत आपको भी एक हाथ में घड़ी और एक हाथ में ब्रेसलेट या कड़ा पहनना चाहिए।
विज्ञापन
बालों को रखें खुला
- फोटो : instagram
बालों को रखें खुला
अगर आप अपने बालों को इस तरह से स्ट्रेट करके खुला रखेंगी तो ये देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेंगे। आज कल तो लड़कियां बालों में स्मूदनिंग और स्ट्रेटनिंग करा के रखती हैं, जिस वजह से उनका लुक और भी ज्यादा प्यारा दिखता है। तो अगर आपके बाल भी ऐसे ही हैं तो उन्हें खुला ही रखें।
अगर आप अपने बालों को इस तरह से स्ट्रेट करके खुला रखेंगी तो ये देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेंगे। आज कल तो लड़कियां बालों में स्मूदनिंग और स्ट्रेटनिंग करा के रखती हैं, जिस वजह से उनका लुक और भी ज्यादा प्यारा दिखता है। तो अगर आपके बाल भी ऐसे ही हैं तो उन्हें खुला ही रखें।