Lohri 2026 Special Outfit Ideas: लोहड़ी का पर्व पंजाबी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसका इंतजार लोग सालभर करते हैं। इस दिन लोग अपने पारंपरिक पहनावे और खास लुक से इस त्योहार को और भी खास बना लेते हैं। खासतौर पर महिलाएं इस मौके पर खूब अच्छे से तैयार होती हैं।
{"_id":"69647a235b799a54f10f2376","slug":"lohri-2026-special-outfit-ideas-follow-key-fashion-tips-to-look-best-this-festival-2026-01-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lohri Special Outfit Idea: लोहड़ी के मौके पर दिखना है सबसे खूबसूरत तो ऐसे हों तैयार...ताकि हर कोई करे तारीफ","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Lohri Special Outfit Idea: लोहड़ी के मौके पर दिखना है सबसे खूबसूरत तो ऐसे हों तैयार...ताकि हर कोई करे तारीफ
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:54 AM IST
सार
Lohri 2026 Special Outfit Ideas: अगर लोहड़ी के मौके पर आप सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ये लेख आपके काम का है। यहां हम आपको बताएंगे पंजाबी लुक कैरी करने के सबसे आसान टिप्स।
विज्ञापन
लोहड़ी के मौके पर दिखना है सबसे खूबसूरत तो ऐसे हों तैयार
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
पारंपरिक सूट
- फोटो : instagram
पारंपरिक सूट
- लोहड़ी के मौके के लिए आप चाहें तो इस तरह का पारंपरिक पटियाला सूट पहन सकती हैं।
- पीले रंग का कुर्ता और गुलाबी रंग की सलवार आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।
- इसके साथ बालों में चोटी बनाकर परांदा अवश्य लगाएं।
- परांदा लुक को एकदम पंजाबी टच देता है।
- इसके साथ कानों में झुमके जरूर पहनें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनारकली गाउन
- फोटो : instagram
अनारकली गाउन
- इस तरह का फ्लोरल लेंथ अनारकली गाउन आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगा।
- इसके साथ दोनों हाथों में इस तरह का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
- इसके सााथ बालों को एक साइड में करके कर्ल करें।
- खुले कर्ली बाल देखने में बेहद कमाल के लगते हैं।
- इसके साथ गले में हैवी ज्वेलरी पहनें, खासतौर पर अगर अनारकली गाउन हल्का है तो.....वरना हल्की ज्वेलरी भी चलेगी।
सीक्विन साड़ी
- फोटो : instagram
सीक्विन साड़ी
- अगर आप लोहड़ी के मौके पर ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो इस तरह की सीक्विन साड़ी कैरी करें।
- इसके साथ अगर आपका ब्लाउज अलग स्टाइल का होगा, तो आपका लुक और कमाल का लगेगा।
- इस तरह की साड़ी के साथ मेकअप भी थोड़ा क्लासी और हटके होना चाहिए, तभी आपका लुक प्यारा लगेगा।
विज्ञापन
सिल्क साड़ी
- फोटो : instagram
सिल्क साड़ी
- बहुत सी महिलाओं को सिल्क साड़ी काफी पसंद होती है।
- महिलाओं के पास सिल्क की साड़ी का कलेक्शन भी बेहद कमाल का होता है।
- ऐसे में अगर आप चाहें तो लोहड़ी के मौके पर सिल्क की खूबसूरत सी साड़ी कैरी करें।
- इसके साथ पारंपरिक ब्लाउज पहनें।
- स्लिक बन बनाएं और गले में चोकर पहनें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।