{"_id":"696daff2dcf9172bed0f6cdf","slug":"side-effect-of-using-hair-dye-in-hindi-hair-dye-lagane-ke-nuksan-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Dye Side Effect: हेयर डाई बालों में लगाते हैं तो ये खबर पढ़ लें.....","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Dye Side Effect: हेयर डाई बालों में लगाते हैं तो ये खबर पढ़ लें.....
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:24 AM IST
सार
Side Effect Of Using Hair Dye: अगर आप भी बालों को काला करने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं तो ये लेख आपके काम का है। इसे पढ़ने के बाद आप आज ही डाई निकालकर फेंक देंगे।
विज्ञापन
हेयर डाई बालों में लगाते हैं तो ये खबर पढ़ लें
- फोटो : Adobe stock
Side Effect Of Using Hair Dye: आज के समय में कम उम्र में सफेद होते बालों की समस्या आम हो गई है। ऐसे में लोग बिना ज्यादा सोचे-समझे हेयर डाई का इस्तेमाल करने लगते हैं, ताकि बाल काले और चमकदार दिखें। बाजार में मिलने वाली ज्यादातर हेयर डाई केमिकल युक्त होती हैं, जो तुरंत असर तो दिखाती हैं, लेकिन लंबे समय में बालों और स्कैल्प को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं।
Trending Videos
बालों का ज्यादा झड़ना
- फोटो : freepik
बालों का ज्यादा झड़ना
- हेयर डाई में मौजूद केमिकल्स बालों की जड़ों को कमजोर कर देते हैं।
- बार-बार डाई लगाने से हेयर फॉलिकल्स डैमेज होते हैं।
- इसी कारण बाल पतले होने लगते हैं और झड़ने की समस्या तेजी से बढ़ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कैल्प में जलन और खुजली
- फोटो : Adobe stock
स्कैल्प में जलन और खुजली
- कई लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है।
- ऐसे में हेयर डाई लगाने से स्कैल्प में जलन, खुजली, लालपन और सूजन की समस्या हो सकती है।
- कुछ मामलों में छाले भी पड़ जाते हैं, जो काफी दर्दनाक होते हैं।
एलर्जी का खतरा
- फोटो : Adobe stock
एलर्जी का खतरा
- हेयर डाई में मौजूद पीपीडी जैसे केमिकल्स एलर्जिक रिएक्शन पैदा कर सकते हैं।
- इससे चेहरे, आंखों, कानों या गर्दन पर सूजन आ सकती है।
- गंभीर मामलों में सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है।
विज्ञापन
बालों का रूखा और बेजान होना
- फोटो : Adobe stock
बालों का रूखा और बेजान होना
- केमिकल हेयर डाई बालों की प्राकृतिक नमी को खत्म कर देती है।
- इससे बाल ड्राई, फ्रिज़ी और बेजान हो जाते हैं।
- बालों की चमक खत्म होने लगती है और वे आसानी से टूटने लगते हैं।